Manisha Rani Biography in Hindi – कौन है मनीषा रानी?

You are currently viewing Manisha Rani Biography in Hindi – कौन है मनीषा रानी?
  • Post category:Celebrities

Manisha Rani Biography in Hindi – age, parents, career, DOB, birthplace, religion, big boss, YouTube, popularity, and some info

who is Manisha Rani? | कौन हैं मनीषा रानी?

बिहार के मुंगेर में जन्मी मनीषा रानी एक डांसर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर है. वह डांस इंडिया डांस और द कपिल शर्मा शो में नज़र आ चुकी है. मनीषा को पहचान टिक-टॉक वीडियोज बनाकर मिली. टिक-टॉक बैन होने के बाद उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भोजपुरी भाषा में फनी वीडियो बनाकर खूब सुर्खियां बटोरी थीं. इंस्टाग्राम पर इनके 48 लाख लोग फॉलो करते है. मनीषा रानी बिग बॉस ओटीटी 2 की 2nd रनरअप भी रही थीl आईए और विस्तार से जानते हैं मनीषा रानी के जीवन के बारे में।

Manisha Rani Biography in Hindi

name/नाम मनीषा रानी
nickname/उपनाममनीषा
DOB/जन्मतिथि25 मार्च 1995
birthplace/जन्मस्थानबिहार राज्य के मुंगेर जिले
age/उम्र29 साल (2023)
profession/पेशा इंफ्लुंसर, डांसर
father/पिताप्रमोद कुमार
mother/माँसुनीता कुमारी
siblings/भाई बहनबहन शरिका रानी और भाई 2 (रोहित राज )
net-worth/नेट-वर्थ 100 से 500k (appx)
religion/धर्महिन्दू
nationality/राष्ट्रीयताभारतीय
manisha rani Biography in Hindi

मनीषा रानी का परिवार | Family of Manisha Rani

मनीषा रानी का जन्म 25 मार्च 1995 को बिहार राज्य के मुंगेर जिले के एक छोटे से गांव के एक मध्यमवर्गीय हिंदू परिवार में हुआ था। और उनके पिता का नाम प्रमोद कुमार है, और माता का नाम सुनीता कुमारी है।

उनके परिवार में उनके माता-पिता के अलावा उनकी तीन बहने हैं और उनके पिता का स्काई के नाम से एक कुरियर ऑफिसर है और उनका परिवार उन्हें प्यार से लवली कहता है।मनीषा बचपन से ही बड़ी होकर एक अभिनेत्री बनना चाहती थी जिसके लिए उन्होंने कोरियोग्राफर के रूप में शुरुआत की और मॉडलिंग एवं लिप्सिंग में भी हाथ आजमाया परंतु उन्हें टिक टॉक के जरिए प्रसिद्धि मिली और वह यूट्यूबर बनी।

education

मनीषा रानी ने अपनी स्कूली शिक्षा को अपने गृह नगर के स्थानीय स्कूलों से प्राप्त किया है, और अपनी स्कूली शिक्षा को पूरा करने के पश्चात उन्होंने वाणिज्य में स्नातक की डिग्री हासिल की है।

मनीषा रानी का करियर | Career of Manisha Rani

रानी ने अपना करियर एक कोरियोग्राफर के रूप में शुरू किया और अपना खुद का यूट्यूब चैनल “मनीषा रानी” चलाया, जहां उन्होंने नृत्य वीडियो और कॉमेडी स्केच अपलोड किए। वह 2018 में टिकटॉक में शामिल हुईं और बिहारी भाषा में अपने मजेदार और मनोरंजक वीडियो के लिए लोकप्रियता हासिल की।

मनीषा एक मॉडल भी हैं और उन्होंने कई फोटोशूट और ब्रांड प्रचार भी किए हैं। मनीषा रानी ने कॉमेडी-ड्रामा धारावाहिक ‘गुड़िया हमारी सभी पे भारी’ में एक एपिसोडिक भूमिका निभाकर टेलीविजन उद्योग में अपनी शुरुआत की, जो चैनल एंड टीवी (&tv के रूप में शैलीबद्ध) पर प्रसारित हुआ।

रिएलिटी शो ‘बिग बॉस ओटीटी सीजन 2’ में मनीषा रानी ने खूब लाइमलाइट बटोरी। पहले वीक में उन्होंने दर्शकों को खूब एंटरटेन किया, खैर हम आपको ये बताने जा रहे हैं कि उन्होंने बीते एपिसोड में अपनी ‘दुश्मन’ बेबिका धुर्वे संग बैठकर पहले रिलेशनशिप के बारे में बात की। ये भी खुलासा किया कि उनका एक्स-बॉयफ्रेंड उनसे शादी करना चाहता था, लेकिन उन्होंने रिश्ता तोड़ना पड़ा।

Manisha Rani ने बताया कि उस समय वो कोलकाता में थीं। अपने सात अन्य भाई-बहनों में सबसे छोटी थीं, उनका एक्स बॉयफ्रेंड सबसे बड़ा था। मनीषा ने ये भी बताया कि उनका पहला बॉयफ्रेंड उनसे शादी करना चाहता था, लेकिन उनका फोकस करियर पर था। मनीषा ने कहा कि उनके एक्स-बॉयफ्रेंड ने समझा होगा, लेकिन वह जानती थीं कि परिवारों को एक बहू से कुछ उम्मीदें होती हैं और शायद वह सबसे अच्छी बहू बन जाती, लेकिन उनका एकमात्र ध्यान अपने करियर पर था।

एक सोशल मीडिया स्टार बनने की कहानी

खुद को सहारा देने के लिए वेट्रेस के रूप में लंबे समय तक काम करने के बावजूद, मनीषा ने एक लोकप्रिय सोशल मीडिया स्टार और अभिनेत्री बनने के अपने लक्ष्य को कभी नहीं छोड़ा। उनके अटूट संकल्प ने उन्हें आगे बढ़ाया।

मनीषा की यात्रा उनके स्वतंत्र स्वभाव से परिभाषित होती है। उन्होंने लगन से काम किया है, सीमाओं का विस्तार किया है और अपनी दृढ़ता और दृढ़ संकल्प का प्रदर्शन करते हुए कभी भी चुनौती से पीछे नहीं हटी है।

बिग बॉस ओटीटी का दूसरा सीजन आगे बढ़ने के साथ-साथ मनीषा रानी की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है। उनकी कड़ी मेहनत, सफलता और निर्विवाद प्रतिभा ने उन्हें चैंपियन के खिताब का प्रबल दावेदार बना दिया था।

बिहार की रहने वाली मनीषा आज एक पॉपुलर सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर बन चुकी हैं. वो इंडिया की एक फेमस यूट्यूबर भी हैं. यूट्यूब पर मनीषा रानी के 4 मलियन से ज्यादा फैन हैं. इंस्टाग्राम पर भी उनके 4.5 मिलियन फॉलोवर्स हैं.

बिग बॉस में मनीषा रानी | Manisha Rani in Bigg Boss in hindi

मनीषा रानी बिग बॉस ओटीटी 2 में काफी सुर्खियां बटोरी थीं और वे इस शो की सेकंड रनर अप रही थीं. वह शो की सबसे एंटरटेनिंग कंटेस्टेंट थीं. उन्होंने बिग बॉस OTT 2 में प्रवेश किया और अपनी बोली के कारण एक विजेता के रूप में दिखने लगी। उन्हें कई लोग पसंद करने लगे तथा मनीषा, एलवीश यादव और फुकरा इंसान की जोड़ी को लोगों के खूब पसंद किया।

See Also – इन्हें भी पढ़ें

Rani Lakshmi bai story in Hindi
Rahul gandhi (congress leader) biography in hindi

नोट– यह संपूर्ण बायोग्राफी का क्रेडिट हम मनीषा रानी को देते हैं, क्योंकि ये पूरी जीवनी उन्हीं के जीवन पर आधारित है और उन्हीं के जीवन से ली गई है। उम्मीद करते हैं यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा। हमें कमेंट करके बताइयेगा कि आपको यह आर्टिकल कैसा लगा?