Fukra Insaan Biography in Hindi – बिग बॉस OTT 2 का फाइनलिस्ट

You are currently viewing Fukra Insaan Biography in Hindi – बिग बॉस OTT 2 का फाइनलिस्ट
  • Post category:Youtuber

Fukra Insaan Biography in Hindi – age, bio, parents, brother, DOB, networth, youtuber career, big boss, and more | फुकरा इंसान की जीवनी हिंदी में – उम्र, जीवनी, माता-पिता, भाई, जन्मतिथि, नेटवर्थ, यूट्यूबर करियर, बिग बॉस, और बहुत कुछ

अभिषेक मल्हान एक प्रसिद्ध भारतीय यूट्यूब पर है जिन्होंने अपने यूट्यूब चैनल फुकरा इंसान पर वीडियो अपलोड करके प्रसिद्धि और पहचान हासिल की है।उन्होंने अपनी इच्छा को पूरा करने के बाद एक यूट्यूबर बनने का फैसला किया था और अपने यूट्यूब चैनल पर उपहार और मजेदार वीडियो अपलोड करते हैं।युवा पीढ़ी के बीच उनकी महत्वपूर्ण लोकप्रियता के कारण अभिषेक मल्हान ‘द मिस्टर बीस्ट ऑफ इंडिया’ का उपनाम प्राप्त हुआ है।

इसके साथ ही वर्तमान में अभिषेक बिग बॉस ओटीटी हाउस की सीजन 2 एक प्रतियोगी के रूप में नजर आये और इस शो में सबसे अधिक भुगतान पाने वाली हस्तियों में से एक हैं। तो चलिए जानते हैं अभिषेक मल्हान के बारे में।

who is Fukra Insaan? | फुकरा इंसान कौन है?

अभिषेक मल्हान एक भारतीय यूट्यूबर है, जिन्हे फुकरा इंसान के नाम से भी जाना जाता है। इनका जन्म 24 मई 1997 दिल्ली के पीतमपुरा में हुआ था। अभिषेक मल्हान उर्फ़ फुकरा इंसान ने 2019 में यूट्यूब चैनल की शुरुआत की, जिसके चलते उनकी वीडियो को पसंद किया गया, और एक लोकप्रिय यूट्यूबर बन गए। इसके आलावा उन्होंने 2023 में बिग बॉस OTT 2 के हाउस में प्रवेश किया और फाइनलिस्ट रहे।

Fukra Insaan Biography in Hindi – introduction

name/नाम अभिषेक मल्हान
nickname/उपनामफुकरा इंसान
DOB/जन्मतिथि 24 मई 1997
birthplace/जन्मस्थानदिल्ली के पीतमपुरा में
age/उम्र26 साल (2022)
profession/पेशा यूट्यूबर, गायक
father/पिताविनय मल्हान (व्यवसायी)
mother/माँडिंपल मल्हान
siblings/भाई बहननिश्चय मल्हान (ट्रिगर्ड इंसान), प्रेरणा मल्हान
net-worth/नेट-वर्थ $1.5 मिलियन (appx)
gF/प्रेमिकाnot know
religion/धर्महिन्दू
youtuber channelfukra Insaan
nationality/राष्ट्रीयताभारतीय
fukra Insaan Biography in Hindi

फुकरा इंसान का परिवार | Fukra Insan’s family

अभिषेक मल्हान 24 मई 1997 को दिल्ली के पीतमपुरा में एक समृद्ध हिंदू परिवार में पैदा हुए थे, और उनके पिता का नाम विनय मल्हान है जो व्यवसायी हैं|अभिषेक की माता जी का नाम डिंपल मल्हान है, जो एक भारतीय यूट्यूबर बनने की कल्पना करती हैं, और उनके परिवार में उनके माता-पिता के अलावा एक बड़े भाई भी है, जिनका नाम निश्चय मल्हान है और वे यूट्यूब पर “ट्रिगर्ड इंसान” के नाम से मशहूर हैं|

साथ ही, उनकी एक बड़ी बहन भी हैं, जिनका नाम प्रेरणा मल्हान है, और वह भी अपने भाइयों की तरह एक यूट्यूबर हैं|अभिषेक मल्हान अभी अविवाहित है, उन्होंने अभी शादी नहीं की है. अभिषेक मल्हान के गर्लफ्रेंड के बारे में भी कोई जानकारी नही है।

शिक्षा – education

अभिषेक मल्हान ने 12वीं तक की पढाई दिल्ली के लांसर्स कॉन्वेंट स्कूल से पूरी की. और इसके बाद आगे की पढाई के लिए दिल्ली कॉलेज ऑफ़ आर्ट्स एंड कॉमर्स जहाँ से इन्होने कॉमर्स में ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त की. इसके बाद इन्होने अपना करियर यूट्यूब पर बनाना शुरू कर दिया.

youtube career start

अभिषेक के बड़े भाई निश्चय ने जब अपना यूट्यूब करियर शुरू किया तब वह उसे पर रोस्ट वीडियो बनाया करते थे, अपने बड़े भाई को यूट्यूब पर आगे बढ़ता देख अभिषेक के मन में भी कुछ करने का जज्बा जाग और उन्होंने भी यूट्यूब पर अपना चैनल स्टार्ट किया वे शुरुआत में फुकरा इंसान चैनल पर कंपैरिजन वीडियो डालते थे, सबसे पहले वीडियो उन्होंने उसे चैनल पर पहला वीडियो डाला जिसमें वह ₹20 पानी की बोतल को ₹600 पानी की बोतल से कंपेयर करते नजर आए और यह वीडियो शुरुआत में ही उनका बहुत पसंद किया गया।

इतना ही नहीं उन्होंने और भी कंपैरिजन वीडियोस डाले जैसे ₹100 होटल रूम वर्सेस ₹1000000 होटल रूम इस तरह उन्होंने कई तरह के कंपैरिजन वीडियोस अपने चैनल पर डालें यह उनका पहला चैनल था, जो कि सक्सेस की राह पर बढ़ रहा था और आज भी बढ़ रहा है, कंपैरिजन वीडियोस के बाद उन्होंने कुछ चैलेंजिंग वीडियोस भी अपने चैनल पर अपलोड करना शुरू कर दिया, जिसमें वह अपने दर्शकों को कैश प्राइज भी देते हुए नजर आने लगे थे.

एक लोकप्रिय यूट्यूबर बनने की कहानी

साथ ही उन्होंने सरवाइव वीडियो फनी वीडियो अपने चैनल पर शुरू कर दिए थे, जो वीडियो काफी पसंद की जाने लगे और अभिषेक ऐसे ही वीडियो बनाकर यूट्यूब पर फेमस होने लगे, यही नहीं फुकरा इंसान जो कि उनका दूसरा यूट्यूब चैनल था जो इतना फेमस हुआ था उस पर उनके लगभग 6 मिलियन सब्सक्राइबर पुरे हो गए।

और उन्होंने 267 वीडियो इस चैनल पर डाली हुई है अब तक। यही नहीं इस चैनल के साथ-साथ उनके 3 चैनल और है जिन चैनल का नाम फुकरा इंसान लाइव जिसमें 1.96 मिलीयन सब्सक्राइबर्स और 290 वीडियोस हैं।

बिग बॉस के घर में फुकरा इंसान | Fukra Insaan in Bigg Boss house

इसी फैन फॉलोइंग के चलते अभिषेक को बिग बॉस OTT सीजन 2 में जाने का मौका भी मिला उन्हें यह मौका पहले भी मिला था लेकिन उन्होंने उसे मना कर दिया लेकिन इस बार उन्होंने OTT में जाने के लिए हां कर दिया, इतना ही नहीं बल्कि बिग बॉस के घर में जब अभिषेक की एंट्री हुई तब वह जनता के मुताबिक नंबर वन कंटेस्टेंट के रूप में आए थे।

लेकिन बिग बॉस ओट के ग्रैंड प्रीमियम में मौजूद कुछ लोग जिन्हें जनता की आवाज के नाम से बिताया हुआ था उन्होंने उसे पहले स्थान से नीचे स्थान पर गिरा दिया और उन्हें नीचा दिखाने की भी कोशिश की गई पर इंसान के फैंस जो कि उससे बहुत प्यार करते हैं उन्होंने उनका साथ देते हुए उनके लिए खड़े रहे और उनका स्तंभ बने रहे।

अभिषेक की वजह से ही बिग बॉस OTT सीजन 2 की टीआरपी बहुत हाई रही उन्हें उसे सीजन में गिरने की बहुत कोशिश की गई लेकिन वह अपने दृढ़ निश्चय के साथ आखिर तक लड़े और बिग बॉस के फाइनल तक आए और फर्स्ट रनर अप के रूप में नजर आये। जिस प्रकार सीजन 2 ओटीटी में उन्हें नीचा दिखाने की कोशिश की गई लेकिन जनता के प्यार को देखते हुए बिग बॉस वाले उन्हें नीचा नहीं गिरा पाए और वह पूरे सीजन में उभर कर हमें दिखाई दिए।

fukra insaan facts

  • फुकरा इंसान उर्फ अभिषेक मल्हान की कमाई के बारे में बात की जाए तो वे महीने में ₹300000 तक कमाते हैं और उनकी सालाना इनकम 10 से 12 करोड़ तक है उन पर जैगवार कार भी है इस कार की कीमत लगभग ₹9000000 है, इतना ही नहीं अभिषेक को यूट्यूब से सिल्वर प्ले बटन और गोल्डन प्ले बटन यह भी मिल चुके हैं।
  • अभिषेक इतना ही नहीं वह मशहूर यूट्यूब कैमरे मिनाती और आशीष चंचलानी के साथ भी कम कर चुके हैं, अभिषेक एक कंटेंट क्रिएटर होने के साथ-साथ एक म्यूजिशियन रैपर भी है, उन्होंने बिग लाइफ, फ्लाई हाई ,तुम मेरे और तुम मेरे तू जैसे कुछ गाने भी बनाए हैं इतना ही नहीं वे एक गेम भी है वह अपनी गेमिंग वीडियोस फुकरा इंसान लाइव चैनल पर डालते हैं।

See Also – इन्हें भी पढ़ें

carry minati biography in hindi

ashish chanchalani biography in hindi

Why does Mary Fowler wear gloves

नोट– यह संपूर्ण बायोग्राफी का क्रेडिट हम फुकरा इंसान को देते हैं, क्योंकि ये पूरी जीवनी उन्हीं के जीवन पर आधारित है और उन्हीं के जीवन से ली गई है। उम्मीद करते हैं यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा। हमें कमेंट करके बताइयेगा कि आपको यह आर्टिकल कैसा लगा?