Vinayak Mete Biography in Hindi | विनायक मेटे का जीवन परिचय

You are currently viewing Vinayak Mete Biography in Hindi | विनायक मेटे का जीवन परिचय

कौन है, विनायक मेटे? (Who is Vinayak Mete)

विनायक मेटे एक भारतीय राजनेता थे, जो महाराष्ट्र के एक प्रमुख मराठा नेता पांच बार विधान परिषद के सदस्य रहे और मुंबई में समुद्र के अंदर बनने वाले शिव स्मारक समिति (Shiv Smarak smiti) के भी अध्यक्ष थे। वह शिव संग्राम पार्टी के नेता थे, जिन्हे 3 जून 2016 को महाराष्ट्र विधान परिषद के लिए निर्विरोध चुना गया था। इनका जन्म 30 जून 1970 को हुआ था। 14 अगस्त 2022 को नेता विनायक मेटे का रविवार सुबह एक सड़क दुर्घटना में निधन हो गया।

Vinayak Mete Biography in Hindi (विनायक मेटे का जीवन परिचय)

name/नामविनायक मेटे
DOB/जन्म तिथि 30 जून 1970
birthplace/जन्मस्थानज्ञात नहीं
profession/पेशाराजनेता
political party/राजनीतिक दलशिव संग्राम पार्टी
famous for/प्रसिद्ध शिव संग्राम पार्टी के रूप में
death/मौत14 अगस्त 2022
death reason/मौत का कारण सड़क दुर्घटना
age (मृत्यु के समय)52 साल (2022)
religion/धर्महिन्दू
nationality/राष्ट्रीयताभारतीय
will keep updating

Vinayak Mete death ( विनायक मेटे की मृत्यु )

महाराष्ट्र के पूर्व विधायक विनायक मेटे का सड़क हादसे 14 अगस्त 2022 को निधन हो गया है. वो शिव संग्राम पार्टी के अध्यक्ष थे. कहा गया है कि पुणे एक्सप्रेसवे पर उनकी कार का एक्सीडेंट हुआ. जिसमें वो बुरी तरह घायल हो गए. और थोड़ी देर बाद उन्होंने अंतिम सांस ली। विनायक मेटे का गोपीनाथ मुंडे के साथ काफी करीबी रिश्ता था. उन्होंने 2014 विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी के साथ हाथ मिलाया, इससे पहले वो एनसीपी समर्थक रहे भी रहे।

see also – इन्हें भी पढ़ें

rakesh jhunjhunwala, bio, death, career, in hindi

नोट– यह संपूर्ण बायोग्राफी का क्रेडिट हम विनायक मेटे को देते हैं, क्योंकि ये पूरी जीवनी उन्हीं के जीवन पर आधारित है और उन्हीं के जीवन से ली गई है। उम्मीद करते हैं यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा। हमें कमेंट करके बताइयेगा कि आपको यह आर्टिकल कैसा लगा?