विद्या बालन का जीवन परिचय | Vidya Balan Biography in Hindi

You are currently viewing विद्या बालन का जीवन परिचय | Vidya Balan Biography in Hindi

विद्या बालन का जीवन परिचय – आयु, जन्म तिथि, कुल संपत्ति, परिवार, पति, फिल्म कैरियर, फिल्म सूची, पुरस्कार और उपलब्धियां ( Vidya Balan Biography in Hindi – age, DOB, net worth, family, husband, film career, film list, awards and achievements )

अभिनेत्री विद्या बालन कौन है? (Who is actress Vidya Balan)

विद्या बालन एक भारतीय फिल्म अभिनेत्री हैं, जो भारतीय फिल्म उद्योग में अपने अभिनय के लिए जानी जाती हैं। उनका जन्म 1 जनवरी 1979 को महाराष्ट्र में हुआ था। इन्होंने साल 2003 में भालो थेको बंगाली फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की और साल 2005 में हिंदी फिल्म परिणीता से अपने करियर की शुरुआत की। विद्या बालन भूल भुलैया हे, बेबी, ओम शांति ओम, मिशन मंगल जैसी फिल्मों के लिए जानी जाती हैं। विद्या बालन को परिणीता फिल्म में बेस्ट डेब्यु फीमेल के लिए फिल्म फेयर अवार्ड से सम्मानित किया गया था।

Vidya Balan Biography in Hindi ( विद्या बालन का जीवन परिचय )

name/नामविद्या बालन
nickname/उपनामविधि
DOB/जन्म तिथि1 जनवरी 1979
birthplace/जन्मस्थानमहाराष्ट्र, बॉम्बे (अब मुंबई)
Age/उम्र43 साल (2022)
Profession/पेशाअभिनेत्री
Father/पितापी आर बालन
Mother/माँसरस्वती 
Husband/पतिसिद्धार्थ रॉय कपूर
Net-Worth/कुल मूल्यलगभग 148 करोड़ (2022)
religion/धर्महिन्दू
nationality/राष्ट्रीयताभारतीय
Vidya Balan Biography in Hindi

विद्या बालन का जीवन परिचय

बॉलीवुड की सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्रियों में से एक विद्या बालन का जन्म 1 जनवरी 1979 को मुंबई में एक तमिल ब्राह्मण परिवार में हुआ। उनके पिता पी. आर बालन है, जो डीजीकेबल के कार्यकारी उपाध्याक्ष तथा उनकी माँ सरस्वती बालन एक ग्रहणी है। इसके अलावा विद्या बालन के परिवार में उनकी एक बड़ी बहन है, जिनका नाम प्रिया बालन है जो विज्ञापनो में काम करती हैं।

मुंबई में पली-बढ़ी विद्या बालन ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा सैंट एंथनी गर्ल्स हाई स्कूल से की। विद्या बालन को बचपन से ही एक्टिंग में काफी रूचि थी। वह शबाना आजमी और माधुरी दीक्षित से काफी प्रेरित हुई और अपने एक्टिंग के शौक को पूरा करते हुए बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपना नाम बनाने में कामयाब हुई। आज उनके प्रशंसक लाखों की तादाद में मौजूद हैं। आप उनकी पॉपुलैरिटी का अंदाजा उनकी बढ़ती हुई फैन फॉलोइंग से लगा सकते हैं, जो उनकी लोकप्रियता को दर्शाती है।

विद्या बालन का फिल्म करियर –

विद्या बालन ने अपने फिल्म करियर की शुरुआत साल 2003 में भालो थेको में बंगाली फिल्म से की, और उन्होंने अपनी हिंदी फिल्म की शुरुआत साल 2005 में परिणीता फिल्म से की जहां उन्होंने ललिता नाम की भूमिका निभाई । इसके बाद उन्होंने 2006 में आई फिल्म लगे रहो मुन्ना भाई में भी काम किया, और यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई क्योंकि इस में विद्या बालन के साथ-साथ भारतीय अभिनेता संजय दत्त और अरशद वारसी भी थे।

इनके बाद विद्या बालन ने सलाम ए इश्क और हे बेबी में भी शानदार अभिनय किया। लेकिन अगर बात करें विद्या बालन की सफलता की तो उन्हें साल 2007 में आई फिल्म भूल भुलैया से काफी लोकप्रियता हासिल हुई। उन्होंने इस फिल्म में अन्वी चतुर्वेदी और मंजूलिका की भूमिका निभाई।

2008 से लेकर 2018 तक विद्या बालन ने कई फिल्मों में काम किया और अपनी लोकप्रियता को कायम रखा। इस बीच उन्होंने कहानी, फरारी की सवारी, घनचक्कर, एक अलबेला तथा कई और फिल्मों में अभिनय कर बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के तौर पर नजर आने लगी। उन्होंने 2019 में आई फिल्म मिशन मंगल मे भी बखूबी किरदार किया जहां उन्होंने तारा शिंदे की भूमिका निभाई। आज विद्या बालन अपनी एक्टिंग के चलते हिंदी सिनेमा की बेहतरीन तथा भारतीय लोगों की पसंदीदा अभिनेत्रियों में से एक है।

Vidya Balan film list in Hindi

  • 2007 – परिणीता
  • 2006 – लगे रहो मुन्ना भाई
  • 2007 – सलाम-ए-इश्की
  • 2007 – हे बेबी
  • 2007 – भूल भुलैया
  • 2007 – ओम शांति ओम
  • 2008 – हल्ला बोल
  • 2009 – पा
  • 2011 – दम मारो डूम
  • 2012 – कहानी
  • 2012 – फेरारी की सवारी
  • 2013 – महाभारत
  • 2015 – हमारी अधूरी कहानी
  • 2016 – टी3एन
  • 2017 – बेगम जान
  • 2019 – मिशन मंगल
  • 2020 – नटखट
  • 2020 – शकुंतला देवी
  • 2021 – शेरनी

Vidya Balan Awards and Achievements (विद्या बालन पुरस्कार और उपलब्धियां)

  • 2014 में पद्मश्री पुरस्कार।
  • 2006 में बेस्ट फीमेल डेब्यू के लिए फिल्म फेयर अवार्ड।
  • 2008 में बेस्ट एक्ट्रेस के लिए फिल्म फेयर अवार्ड।
  • 2011 में मोस्ट एंटरटेनिंग फिल्म एक्ट्रेस के लिए बिग स्टार एंटरटेनमेंट अवॉर्ड।
  • 2010 में बेस्ट एक्ट्रेस इन लीडिंग रोल के लिए FICCI frames excellence honours
  • 2006 में star live यू ऑल द ईयर फीमेल के लिए इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकैडमी अवॉर्ड।
  • 2011 में बेस्ट एक्ट्रेस के लिए नेशनल फिल्म अवार्ड।
  • 2013 में बेस्ट एक्ट्रेस के लिए प्रोड्यूसर्स गिल्ड फिल्म अवार्ड।
  • 2017 में बेस्ट एक्ट्रेस के लिए स्क्रीन अवार्ड।
  • 2006 में बेस्ट फीमेल डेब्यू के लिए जी साइन अवार्ड।

FAQ (अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न)

विद्या बालन के पिता का नाम क्या है?

उनके पिता का नाम पी.आर बालन है।

विद्या बालन की शादी कब हुई?

14 दिसंबर 2012 को।

विद्या बालन की पहली फिल्म कौन सी थी?

उनकी पहली फिल्म परिणीता थी, हालांकि इससे पहले विद्या बालन टीवी और बंगाली फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।

विद्या बालन के पति का नाम क्या है?

सिद्धार्थ रॉय कपूर।

जानिए श्रद्धा कपूर के बारे में।

see also – इन्हें भी पढ़ें

south avtor ram charan teja biography in hindi

नोट– यह संपूर्ण बायोग्राफी का क्रेडिट हम विद्या बालन को देते हैं, क्योंकि ये पूरी जीवनी उन्हीं के जीवन पर आधारित है और उन्हीं के जीवन से ली गई है। उम्मीद करते हैं यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा। हमें कमेंट करके बताइयेगा कि आपको यह आर्टिकल कैसा लगा?