Venkatesh Iyer Biography Hindi | वेंकटेश अय्यर का जीवन परिचय

You are currently viewing Venkatesh Iyer Biography Hindi | वेंकटेश अय्यर का जीवन परिचय

वेंकटेश अय्यर का जीवन परिचय – आयु, विकी, क्रिकेट, जन्म तिथि, आईपीएल टीम और कुल संम्पति ( Venkatesh Iyer Biography Hindi – age, wiki, cricket, DOB, IPL team and net-worth )

वेंकटेश अय्यर कौन है? ( Who is Venkatesh Iyer )

वेंकटेश राजशेखर अय्यर जिन्हें वेंकटेश अय्यर के नाम से भी जाना जाता है। यह एक भारतीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी हैं, जो अपनी घरेलू क्रिकेट टीम मध्यप्रदेश और आईपीएल क्रिकेट टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हैं। इनका जन्म 25 दिसंबर 1994 को मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में हुआ था। अय्यर ने नवंबर 2021 में इंडिया क्रिकेट टीम के लिए अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट शुरुआत की।

वेंकटेश अय्यर आज भारत के उभरते हुए क्रिकेट खिलाड़ी हैं, जिन्होंने कम समय में ही लोगों के दिलों में अपनी पहचान बनाने में कामयाब हुए हैं। अगर बात करें इनके उपलब्धियां की तो कई उपलब्धियां अय्यर के नाम हैं। वेंकटेश अय्यर को विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करने चलते आज यानी वर्तमान में भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल किया गया हैं। अय्यर उन चुनिंदा क्रिकेट खिलाड़ियों में से एक हैं, जिन्होंने क्रिकेट के शुरुआती मैचों में चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी और आकर्षित करने में कामियाब हुए है।

Venkatesh Iyer Biography Hindi – age, DOB and more..

question ( प्रश्न ) answer ( उत्तर )
name/नाम वेंकटेश राजशेखर अय्यर
nickname/उपनाम वेंकटेश अय्यर
DOB/जन्म तिथि25 दिसंबर 1994 (मध्यप्रदेश,इंदौर )
age/उम्र 27 वर्ष ( 2021 )
professtion/पेशा भारतीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी
parents/माता – पिताराजशेखर अय्यर/उषा अय्यर
role playing/भूमिकाऑलराउंडर
net-worth7.52 करोड़ रुपये (2021)
IPL team/आईपीएल टीमकोलकाता नाइट राइडर्स
bowling style/गेंदबाजी शैलीदाहिने हाथ (माध्यम)
batting style/बल्लेबाजी शैलीबाएं हाथ के बल्लेबाज
nationality/राष्ट्रीयता भारतीय
FAQ table

प्रारंभिक जीवन और शिक्षा (Early life and education)

भारत के उभरते हुए क्रिकेट खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के रहने वाले हैं। परिवार में उनके पिता का नाम राजशेखर अय्यर तथा मां का नाम उषा अय्यर है। अगर बात करें वेंकटेश अय्यर की शुरुआती पढ़ाई की, तो वेंकटेश अय्यर ने अपनी शुरुआती पढ़ाई इंदौर के एक स्कूल से की और बाद में इंदौर के DAVV University से अपनी ग्रेजुएशन पूरी।

वेंकटेश अय्यर क्रिकेट करियर ( Venkatesh Iyer Cricket Career )

वेंकटेश अय्यर ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर की शुरुआत 17 नवंबर 2021 को न्यूजीलैंड के खिलाफ सवाई मानसिंह स्टेडियम में की, जहां उन्होंने 8 बोलों में 5 रन बनाए। अगर बात करें वेंकटेश अय्यर के आईपीएल करियर की, तो वेंकटेश अय्यर ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत 20 सितंबर 2021 को कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ खेलते हुए आरसीबी यानी रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के खिलाफ शेख जायद स्टेडियम में की, जहा उन्होंने अपनी आईपीएल करियर की शुरुआत एक शानदार प्रदर्शन के साथ की। उन्होंने अपने पहले आईपीएल मैच में 27 बोलों में 41 रन बनाए जिसमें 1 छक्का और 7 चौके शामिल थे।

बल्लेबाजी करियर के आंकड़े ( Batting Career stats )

format matchInningrunshigh (s)ave1004s6s
T20I33362018.0041
IPL10103706741.1103714

गेंदबाजी करियर के आंकड़े ( bowling Career stats )

format match Inning runs wktsecon
T20I 311214.0
IPL 1046938.12

सामान्य प्रश्न (FAQ)

Q : वेंकटेश अय्यर कौन है ?
ans : एक भारतीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी हैं।

Q : वेंकटेश अय्यर जन्म कहा और कब हुआ था ?
ans : 25 दिसंबर 1994 को इंदौर में।

Q : वेंकटेश अय्यर की आईपीएल टीम कौन सी है ?
ans : कोलकाता नाइट राइडर्स।

Q : वेंकटेश अय्यर के माता पिता का क्या नाम है ?
ans : राजशेखर अय्यर और उषा अय्यर

Q : वेंकटेश अय्यर भारतीय टीम में कब शामिल हुए ?
ans : 17 नवंबर 2021 को

see also – इन्हे भी पढ़े

नोट – हम इस पूरी बायोग्राफी का श्रेय वेंकटेश अय्यर को देते हैं। क्योकि यह पूरी जीवनी वेंकटेश अय्यर के जीवन पर आधारित है, हमने बस उनके जीवन पर प्रकाश डालने का एक छोटा सा प्रयास किया है। आपको यह आर्टिकल कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताइयेगा और उम्मीद करते है आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करेंगे.