Umran Malik Biography in Hindi | The Story of India’s Fastest Bowler

You are currently viewing Umran Malik Biography in Hindi | The Story of India’s Fastest Bowler

उमरान मलिक की जीवनी हिंदी में – आयु, कुल संपत्ति, माता-पिता, जीवनी , क्रिकेट करियर, सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन, आईपीएल टीम, जर्सी नंबर, उपलब्धि, और बहुत कुछ (Umran Malik Biography in Hindi – Age, Net worth, Parents, Bio, Cricket Career, Best Performance, IPL Team, Jersey Number, Achievement, and more )

उमरान मलिक कौन है ?

दोस्तों आज हम जिस खिलाडी की बात करने जा रहे हैं, उसने भारत में बहुत कम समय में इतने लोकप्रिय हो चुके हैं, कि न उन्हें उभरते हुए क्रिकेट खिलाड़ी के रूप में देखा जा रहा है बल्कि भविष्य में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज के रूप में भी देखा जा रहा है। जी हां हम बात कर रहे है, भारतीय के तेज गेंदबाज उमरान मलिक के बारे में, जिन्होंने अपनी सफलता बड़े ही कम समय में हासिल की। लेकिन क्रिकेट के सफ़र से लेकर गेंदबाज बनाना इनके लिए इतना आसान नहीं था, इसके लिए इन्होंने अपने क्रिकेट के प्रति खूब मेहनत की, जिसकी वजह से आज यह खिलाड़ी इतने सफल हुए है। तो चलिए जानते हैं, उमरान मलिक के तेज गेंदबाज बनने का सफर।

उमरान मलिक पेशे से एक भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी हैं, जो मुख्य रूप से दाएं हाथ के तेज गेंदबाज के रूप में भूमिका निभाते हैं। इनका जन्म 22 नवंबर 1999 को श्रीनगर में हुआ था। वर्तमान में यह अपनी घरेलू टीम जम्मू और कश्मीर तथा आईपीएल टीम सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हैं। उमरान मलिक आईपीएल में 157kmph स्पीड की गेंदबाजी करने वाले आईपीएल के दूसरे सबसे तेज गेंदबाज हैं, इसके साथ साथ वर्तमान में उमरान मलिक भारत के सबसे तेज गेंदबाज की उपलब्धि हासिल की है।

umran malik Biography in hindi

नामउमरान मलिक
उम्र22 साल (2021)
जन्म तिथि22 नवंबर 1999
पेशाभारतीय क्रिकेट खिलाड़ी
जन्म स्थानजम्मू कश्मीर (श्रीनगर)
माता-पिताअब्दुल मलिक – माँ ज्ञात नहीं
भाई बहनएक बड़ी बहन और एक छोटा भाई
शिक्षादसवीं कक्षा ड्रॉप-आउट
कुल मूल्यINR 2.5 करोड़ ($330,000) (लगभग)
पत्नी और प्रेमिकाअविवाहित
राशिधनुराशि
ऊँचाई180 सेमी
बालों का रंगकाला
नेत्र रंगकाला
वजन74 किग्रा
राष्ट्रीयताभारतीय
umran malik Biography in Hindi

umran malik information in hindi

आईपीएल में सुर्खियों में आने वाले हैं, उमरान मलिक का जन्म 22 नवंबर 1999 को जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में एक साधारण परिवार में हुआ। इनकी पिता जी का नाम अब्दुल मलिक है, जो स्थानीय स्तर पर फल और सब्जी का काम करते हैं। उमरान मलिक ने अपना करियर तब शुरू किया जब वह कभी कभी रात को टेनिस बॉल से क्रिकेट खेलते थे। 22 साल के उमरान मलिक के लिए आईपीएल तक का सफर इतना आसान नहीं था, शुरू से ही उमरान मलिक को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ा।

उनके पिता बताते हैं कि जब उमरान मलिक रात में टेनिस बॉल से क्रिकेट क्रिकेट खेलने जाते थे, तब उनके पिता अब्दुल मलिक अपने बेटे का पीछा करते थे, क्योंकि उनके पिता को यह डर था कि उनका बेटा कहीं गलत संगत में ना पड़ जाए लेकिन उमरान मलिक ने अपने पिता को गलत साबित कर और क्रिकेट के प्रति कड़ी परिश्रम करने के चलते उनकी मेहनत रंग लाई।

क्रिकेट का सफर 

उमरान मलिक की मेहनत तब रंग लाई जब उन्हें अंडर19 ट्रायल में सफल होने के बाद जम्मू कश्मीर टीम में चुना गया। उन्होंने 18 जनवरी 2021 को जम्मू और कश्मीर के लिए खेलते हुए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अपना t20 डेब्यू किया। हालांकि उनका क्रिकेट करियर इतना आसान नहीं रहा क्योंकि जहां क्रिकेट खिलाड़ी आमतौर पर अपना करियर लेदर की बॉल से शुरू करते हैं, वही उमरान मलिक ने अपना करियर टेनिस की बॉल से शुरू किया।

तथा 17 साल की उम्र में उन्होंने कोई कोचिंग प्राप्त नहीं की और ना ही लेदर की बॉल से क्रिकेट खेला, इसके बावजूद उमरान मलिक ने 17 फरवरी 2021 को जम्मू और कश्मीर की टीम के लिए विजय हजारे ट्रॉफी में अपनी लिस्ट ए की शुरुआत की। अपनी टीम के लिए शानदार प्रदर्शन करने के चलते उमरान मलिक ने चयनकर्ताओं का ध्यान आकर्षित किया और उन्हें आईपीएल में खेलने का मौका मिला।

IPL करियर की शुरुआत 

उमरान मलिक अपनी घरेलू टीम के लिए बेहतरीन परफॉर्मेंस दे रहे थे, इसी बीच उन्होंने लोगों के बीच अपनी जगह तब बनाई जब 2021 इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद द्वारा उमरान मालिक को टीम में शामिल किया गया। हालांकि उमरान मलिक को 2021 आईपीएल सीजन में ज्यादा मैच खेलने को तो नही मिले लेकिन उन्होंने जो भी मैच खेला उसमे उन्होंने लोगों के दिलों में अपनी छाप छोड़ी तथा दोबारा 2022 के आईपीएल सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद द्वारा रिटेन किए गए उमरान मलिक पर फिर से विश्वास जताया गया और अपनी टीम की नजर में खड़े उतरे।

लेकिन सही मायने में उमरान मलिक को सफलता तब मिली जब 2022 के इंडियन प्रीमियर लीग में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से गुजरात टाइटंस के खिलाफ आईपीएल t20 क्रिकेट में 5 विकेट झटके। इसके साथ-साथ उन्होंने आईपीएल 2022 में 157 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से गेंदबाजी कर आईपीएल इतिहास में दूसरे सबसे तेज गेंदबाज बनने की उपलब्धि हासिल की। यही नहीं उमरान मलिक उन चुनिंदा खिलाड़ियों में शामिल हो गए हैं, जो 150 से अधिक प्रति घंटा की स्पीड से गेंदबाजी करते हैं। आज उमरान मलिक भारत के उभरते हुए खिलाड़ी के रूप में नजर आ रहे हैं, तथा इन्हें भविष्य का सबसे खतरनाक गेंदबाज के रूप में देखा जाने लगा है। वर्तमान में इन्होंने अपनी लोकप्रियता भारत में ही नहीं बल्कि देश विदेश में भी पाई है।

उपलब्धियां

  • 157 किमी/घंटा की स्पीड की गेंदबाजी करने वाले आईपीएल के दूसरे सबसे तेज गेंदबाज।
  • भारत के सबसे तेज गेंदबाजी करने वाले भारतीय खिलाडी।
  • 2021 आईपीएल सीजन में सबसे तेज डिलीवरी (152.95 किमी प्रति घंटे)
  • एक आईपीएल मैच में दो बार से अधिक 151 किमी/घंटा की गति हासिल करने वाले एकमात्र भारतीय।
  • लॉकी फर्ग्यूसन और एनरिक नॉर्टजे के बाद तीसरा पेसमेकर आईपीएल 2021 में 151 किमी प्रति घंटे की गति तक पहुंचने के लिए।
  • परवेज रसूल, रसिख सलाम और अब्दुल समद के बाद आईपीएल में खेलने वाले जम्मू-कश्मीर के चौथे क्रिकेटर।

see also – इन्हे भी पढ़े

most famous comedian zakir khan biography in hindi

नोट– यह संपूर्ण बायोग्राफी का क्रेडिट हम उमरान मलिक को देते हैं, क्योंकि ये पूरी जीवनी उन्हीं के जीवन पर आधारित है और उन्हीं के जीवन से ली गई है। उम्मीद करते हैं यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा। हमें कमेंट करके बताइयेगा कि आपको यह आर्टिकल कैसा लगा?