Mohit Malik Biography in Hindi | मोहित मलिक का जीवन परिचय

You are currently viewing Mohit Malik Biography in Hindi | मोहित मलिक का जीवन परिचय
Mohit Malik

Mohit malik Biography in Hindi – DOB, age, net worth, parents, wife, siblings, career, TV serial name, achievement, and more ( मोहित मलिक की जीवनी हिंदी में – जन्म तिथि, आयु, कुल संपत्ति, माता-पिता, पत्नी, भाई-बहन, करियर, टीवी सीरियल का नाम, उपलब्धि, और बहुत कुछ )

आज हम बात करने वाले हैं, भारतीय टेलीविजन इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता मोहित मलिक के बारे में। इस लेख में आपको मोहित मलिक की उम्र, जीवनी, करियर तथा उनके जीवन से जुड़ी सभी जानकारी आपको मिलेगी। तो चलिए जानते हैं, भारतीय टेलीविजन अभिनेता मोहित मलिक के जीवन के बारे में।

मोहित मलिक कौन है? (Who is Mohit Malik)

मोहित मलिक एक भारतीय टेलीविजन अभिनेता है, जो हिंदी टेलीविजन में अपने कार्य के लिए जाने जाते हैं। उनका जन्म 11 जनवरी 1984 को भारत की राजधानी दिल्ली में हुआ था। उन्होंने साल 2005 में टेलीविजन शो miilee से अपने करियर की शुरुआत की। तथा आज अपने लोकप्रिय टेलीविजन शो बनू मैं तेरी दुल्हन तथा कुल्फी कुमार बाजेवाला की भूमिका के रूप में जाने जाते हैं। हाल ही में मोहित मलिक फीयर फैक्टर खतरों के खिलाड़ी का हिस्सा है।

Mohit Malik Biography in Hindi – age, bio, and more…

name/नाममोहित मलिक
date of birth/जन्म तिथि11 जनवरी 1984 (दिल्ली )
age/उम्र38 साल
profession/पेशा एक भारतीय अभिनेता
parents/माता-पिताहरीश मलिक – माता ज्ञात नहीं
wife/पत्नीअदिति शिरवाइकर मलिक
Childs/बच्चेबेटा – एकबीर
net-worth/कुल संपत्ति$20 मिलियन (2022)
career started/करियर की शुरुआत2005–वर्तमान
first TV show/पहला टीवी शोmiilee (2005)
religion /धर्महिन्दू धर्म
nationality/राष्ट्रीयताभारतीय
Mohit Malik Biography in Hindi

मोहित मलिक – टेलीविजन करियर

टेलीविजन इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता मोहित मलिक ने अपने टीवी सीरियल की शुरुआत साल 2005 में miilee से की। और बाद में अपने अभिनय के चलते कई टेलीविजन शो में काम करने का मौका मिला। मोहित मलिक को बनू मैं तेरी दुल्हन तथा साल 2013 में शुरू हुआ टेलीविजन शो डोली अरमानों की में सम्राट सिंह राठौर की भूमिका के लिए काफी लोकप्रियता मिली। इसके बाद उन्होंने साल 2018 में कुल्फी कुमार बाजे वाला तथा साल 2020 में लॉकडाउन की लव स्टोरी में ध्रुव जायसवाल की भूमिका निभाई।

सीरियल

  • 2005-06 – मिली
  • 2006 – जब लव हुआ
  • 2008 – परी हूँ मैं
  • 2008 – नच बलिए 4
  • 2008-09 – बनूँ मैं तेरी दुल्हन
  • 2010 – गोद भराई
  • 2011 – सूर्या द सुपर कोप
  • 2011-12 – मन की आवाज़ प्रतिज्ञा
  • 2011-12 – फुलवा
  • 2013 – सुवरीन गुग्गल
  • 2013–2017 – डोली अरमानों की
  • 2017 – कुल्फी कुमार बाजेवाला
  • 2020 – “लॉकडाउन की लव स्टोरी

पुरस्कार

YearAwardCategoryShow
2014गोल्ड अवार्ड्सएक नकारात्मक भूमिका में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (पुरुष)डोली अरमानों कि
2015भारतीय टेलीविजन अकादमी पुरस्कारएक नकारात्मक भूमिका में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (पुरुष)डोली अरमानों कि
2018गोल्ड अवार्ड्ससाल का शानदार प्रदर्शनकुल्फी कुमार बाजेवाला

FAQ

मोहित मलिक कौन है?

यह एक भारतीय अभिनेता है।

मोहित मलिक किस किरदार से ज्यादा फेमस हुए?

सीरियल “डोली अरमानों की” में सम्राट सिंह राठौर से।

मोहित मलिक का जन्म कहा हुआ?

राजधानी दिल्ली में।

see also – इन्हें भी पढ़ें

television actor mohit raina biography in hindi

नोट– यह संपूर्ण बायोग्राफी का क्रेडिट हम मोहित मलिक को देते हैं, क्योंकि ये पूरी जीवनी उन्हीं के जीवन पर आधारित है और उन्हीं के जीवन से ली गई है। उम्मीद करते हैं यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा। हमें कमेंट करके बताइयेगा कि आपको यह आर्टिकल कैसा लगा?