Prabhas Biography in Hindi | जानिए बाहुबली के हीरो की कहानी

You are currently viewing Prabhas Biography in Hindi | जानिए बाहुबली के हीरो की कहानी
  • Post category:Celebrities

Prabhas Biography in Hindi – age, wife, DOB, birth place, family, career, film career, net worth, award, and more (प्रभास की जीवनी हिंदी में – उम्र, पत्नी, जन्म स्थान, जन्म स्थान, परिवार, करियर, फिल्मी करियर, नेट-वर्थ, पुरस्कार, और बहुत कुछ)

bahubali actor biography in hindi

सूर्यनारायण वेंकट प्रभास राजू उप्पलपाटी जिन्हें फिल्मों में प्रभास के नाम से जाना जाता है, यह एक भारतीय फिल्म अभिनेता है, जो मुख्य रूप से तेलुगु सिनेमा में काम करते हैं। इनका जन्म 23 अक्टूबर 1989 को आंध्र प्रदेश में हुआ था। प्रभास वर्तमान में साउथ इंडस्ट्री और भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के एक जाने-माने अभिनेता में से एक है, जिन्होंने अपने फिल्म करियर की शुरुआत साल 2002 में तेलुगु फिल्म ईश्वर से की। प्रभास ने कई सुपरहिट फिल्में बाहुबली, बिल्ला और साहू जैसे कई फिल्मों में काम किया है। प्रभास को साल 2017 में बेस्ट एक्टर तेलुगु में बाहुबली फिल्म के लिए साउथ इंडियन इंटरनेशनल मूवी अवार्ड से सम्मानित किया गया था।

भारत में सुपरहिट फिल्म देने वाले प्रभास को आज कौन नहीं जानता, बाहुबली हो या साहू इन फिल्मों के मुख्य नायक रहे प्रभास भारतीय लोगों के दिलों में अपनी छाप छोड़ी है, उन्होंने अपने शानदार अभिनय के चलते कई दिग्गज बॉलीवुड और साउथ फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने फिल्म अभिनेताओं में अपनी जगह बनाई है। आज प्रभास अपनी फिल्मों के चलते भारत के टॉप हाईएस्ट पेड अभिनेताओं में से एक गिने जाते हैं, जिनकी लोकप्रियता दिन पर दिन बढ़ती जा रही है।

Prabhas (actor) Biography in Hindi | प्रभास की जीवनी

name/नामप्रभास
DOB/जन्म तिथि 23 अक्टूबर 1989
birthplace/जन्म स्थानआंध्र प्रदेश
age/आयु43 साल (2022)
profession/पेशा भारतीय फिल्म अभिनेता
family/परिवारसूर्यनारायण राजू उप्पलपाटी/ शिवकुमारी
net-worth/शुद्ध मूल्य$ 29 मिलियन (2022)
career start/करियर की शुरुआत2002
first movie/पहली फिल्मईश्वर
famous for /प्रसिद्धबाहुबली फिल्म के रूप में
nationality/राष्ट्रीयताभारतीय
Prabhas Biography in Hindi

Prabhas family & education | प्रभास परिवार और शिक्षा

मात्र एक फिल्म से ही भारत में अपनी लोकप्रियता बनाने वाले अभिनेता प्रभास का जन्म 23 अक्टूबर 1979 को आंध्र प्रदेश में हुआ था। परिवार में प्रभास के पिता का नाम सूर्यनारायण राजू उप्पलपाटी और मां का नाम शिवकुमारी है। प्रभास अपने परिवार में सबसे छोटे हैं, क्योंकि उनके बड़े भाई का नाम प्रमोद और बहन का नाम प्रगति है। अगर बात करें उनकी शिक्षा की तो उन्होंने अपनी पढ़ाई वहीं के एक स्कूल से पूरी ही और बाद में एंटर की शिक्षा नालंदा कॉलेज हैदराबाद से पूरी की। बाद में उन्होंने हैदराबाद से इंजीनियर की पढ़ाई श्री चैतन्य स्कूल से पूरी की।

ram charan biography in hindi

Prabhas film career | प्रभास का फिल्मी करियर

प्रभास को शुरू से ही एक बिजनेसमैन बनने का शौक था, वह अपने खानपान के शौकीन और जानकार होने के चलते उन्होंने रेस्टोरेंट और होटल का बिजनेस करना चाहा लेकिन बाद में उनकी दिलचस्पी फिल्मों में चली गई और उन्होंने एक एक्टर बनने का निर्णय लिया। एक अभिनेता के रूप में उन्होंने अभिनय करना शुरू किया जिसके चलते प्रभास को जल्द ही तेलुगु फिल्मों में काम मिल गया। उन्होंने साल 2002 में फिल्म ईश्वर से अपने फिल्म करियर की शुरुआत की, उन्होंने इस फिल्म में शानदार अभिनय किया जिसकी वजह से प्रभास को आगे चलकर और भी फिल्मों में काम मिला।

2003 से 2008 तक प्रभास ने कई फिल्मों में काम किया उन्होंने इन वर्षों के बीच छत्रपति,योगी, मुन्ना जैसी कई फिल्मों में काम किया। प्रभास ने साल 2009 में फिल्म बिल्ला में काम किया। उन्होंने इस फिल्म में बिल्ला और रंगा का किरदार निभाया। यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई और प्रभास को एक नई पहचान मिली।

बाद में प्रभास ने सुपरहिट फिल्म साबित हुई रिबेल में शानदार अभिनय प्रस्तुत कर साउथ इंडस्ट्री का सर्वश्रेष्ठ अभिनेता में से एक नाम अपना दर्ज कराया। इस फिल्म में प्रभास के साथ-साथ साउथ की लोकप्रिय फिल्म अभिनेत्री तमन्ना भाटिया ने भी बेहतरीन काम किया।

बाहुबली से एक बड़े एक्टर की ओर

लेकिन असल मायने में प्रभास को साउथ के साथ-साथ भारत में प्रसिद्धि तब मिली जब उन्होंने साल 2015 में बाहुबली द बिगिनिंग में बेहतरीन अभिनय किया। एक्शन से भरपूर रही फिल्म बाहुबली की प्रसिद्धि का श्रेय डायरेक्टर एसएस राजामौली को जाता है, जिन्होंने इस फिल्म में बाहुबली, भल्लालदेव, कटप्पा जैसे किरदार को शामिल किया। फिल्म में मुख्य नायक रहे प्रभास को लोगों ने इस फिल्म के चलते एक नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया था. जिसकी वजह से इस फिल्म के दूसरे पार्ट ने भारत में खलबली मचा दी। बाहुबली पार्ट 2 भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक बन गई, जिसने ढाई सौ करोड़ के बजट के साथ 1800 करोड़ से ज्यादा का व्यापार किया।

awards and achievements | पुरस्कार और उपलब्धियों

  • साल 2010 में क्रिटिक्स चॉइस एक्टर के लिए CineMAA अवार्ड।
  • 2019 में हाईएस्ट ग्रॉसिंग डेब्यू एक्टर के लिए ईटीसी बॉलीवुड बिजनेस अवार्ड।
  • साल 2013 में फिल्म मिर्ची में बेस्ट एक्टर के लिए नंदी अवार्ड।
  • 2015 में फिल्म बाहुबली द बिगिनिंग में बेस्ट एक्टर के लिए संतोषम फिल्म अवार्ड।
  • 2017 में बाहुबली 2 के लिए साउथ इंडियन इंटरनेशनल अवॉर्ड।

see also – इन्हे भी पढ़े

south hero allu arjun biography in hindi

नोट– यह संपूर्ण बायोग्राफी का क्रेडिट हम प्रभास को देते हैं, क्योंकि ये पूरी जीवनी उन्हीं के जीवन पर आधारित है और उन्हीं के जीवन से ली गई है। उम्मीद करते हैं यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा। हमें कमेंट करके बताइयेगा कि आपको यह आर्टिकल कैसा लगा?