Shweta Tiwari Biography Hindi | श्वेता तिवारी का जीवन परिचय

You are currently viewing Shweta Tiwari Biography Hindi | श्वेता तिवारी का जीवन परिचय

श्वेता तिवारी की जीवनी हिंदी में – विकी, उम्र, जन्मतिथि, माता-पिता, करियर, फिल्म करियर, शिक्षा, फिल्मों के नाम, नेट-वर्थ, और पुरस्कार और कुछ अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न ( Shweta Tiwari Biography in Hindi – wiki, age, DOB, parents, career, television career, education, movies names, net-worth, and awards and some FAQ )

श्वेता तिवारी कौन है? ( Who is Shweta Tiwari )

तो दोस्तों आज हम बात करेंगे टीवी सीरियल की बेहतरीन अभिनेत्री श्वेता तिवारी के बारे में, जिन्होंने ना कि टीवी इंडस्ट्री में अपना नाम बनाया है, बल्कि इन्होंने कलर्स चेनल पर आने वाला रियलिटी शो bigg boss और खतरो खिलाडी में भी न नज़र आई। यह एक भारतीय अभिनेत्री के रूप में टीवी सीरियल में सर्वश्रेष्ठ किरदार निभाने वाली अभिनेत्रियों में से एक हैं। टेलीविजन कैरियर से लेकर श्वेता तिवारी ने कई फिल्मों में भी काम किया है, जिनकी चर्चा हम आगे करेंगे। तो चलिए जानते हैं, टीवी सीरियल के सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री श्वेता तिवारी के बारे में।

श्वेता तिवारी एक भारतीय टेलीविजन और फिल्म अभिनेत्री हैं, जिनका जन्म 4 अक्टूबर 1980 को उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में हुआ था। यह अपने टेलीविजन सीरियल में काम करने के लिए जानी जाती हैं, जिन्होंने अपने अभिनय की शुरुआत वर्ष 2001 में शुरू हुआ टीवी सीरियल कसौटी जिंदगी की में शुरू किया। श्वेता तिवारी अपने टेलीविजन कैरियर के अलावा खतरों खिलाड़ी में एक प्रतियोगी और बिग बॉस सीजन 4 की विजेता रह चुकी हैं। इसके साथ साथ वह नच बलिए सीजन 2 की प्रतियोगी के रूप में तथा 2009 में झलक दिखला जा सीजन 3 में एक होस्ट के रूप में काम किया।

Shweta Tiwari Biography Hindi – age, DOB, and more…

question (प्रश्न)answer (उत्तर)
name/नामश्वेता तिवारी
DOB/जन्म तिथि4 अक्टूबर 1980 (यूपी, प्रतापगढ़)
profession/पेशाअभिनेत्री
parents/माता-पिताअशोक तिवारी/ निर्मला तिवारी
famous for/प्रसिद्धt.V अभिनेत्री
child/बच्चे2
Net-Worth/कुल मूल्य$11 मिलियन (2022)
Debutकसौटी जिंदगी की (TV serial)
age/उम्र41 साल (2021)
nationality/राष्ट्रीयताभारतीय 
Shweta Tiwari Biography Hindi

Shweta Tiwari Biography in Hindi ( श्वेता तिवारी का जीवन परिचय )

टेलीविजन की मशहूर अभिनेत्री श्वेता तिवारी का जन्म 8 अक्टूबर 1980 को उत्तर प्रदेश में स्थित प्रतापगढ़ में हुआ था। उनके पिता का नाम अशोक तिवारी तथा मां का नाम निर्मला तिवारी है। इसके अलावा श्वेता तिवारी के परिवार में उनका एक भाई भी है, जिनका नाम निधान तिवारी है। अगर बात करें श्वेता तिवारी के शुरुआती पढ़ाई की तो श्वेता तिवारी ने अपनी शुरुआती पढ़ाई मुंबई के st isabels high school से की। और बाद में मुंबई के ही burhanis collage से अपनी पढ़ाई पूरी की।

personal life ( shweta tiwari husband )

अगर बात करें श्वेता तिवारी की शादी की, तो श्वेता तिवारी ने अभिनेता राजा चौधरी से साल 1998 में शादी की, जिनकी एक बेटी हुई जिसका नाम उन्होंने पलक तिवारी रखा। श्वेता तिवारी बताया करती थी, कि एक समय ऐसा भी था कि जब उनके पति राजा चौधरी शराब और घरेलू हिंसा के कारण कई परेशानियों का सामना किया, जिसके चलते श्वेता तिवारी ने अपने पति राजा चौधरी से वर्ष 2007 में तलाक ले लिया और दोनों हमेशा के लिए अलग हो गए।

इसके बाद श्वेता तिवारी ने 2013 में अभिनेता अभिनव कोहली से शादी की और 27 नवंबर 2016 को श्वेता तिवारी ने एक बच्चे को जन्म दिया। लेकिन किसी कारण वश श्वेता तिवारी ने घरेलु हिंसा की शिकायत दर्ज कराते हुए अभिनव कोहली को पुलिस के हवाले किया, जिसके बाद श्वेता तिवारी और अभिनव कोहली साल 2019 में अलग हो गए।

जानिए मनमोहन तिवारी के नाम से मशहूर रोहिताश गौड़ का जीवन परिचय

shweta tiwari career

टेलीविजन इंडस्ट्री में बेहतरीन रोल निभाने वाली श्वेता तिवारी ने अपने अभिनय की शुरुआत 2001 में कसौटी जिंदगी की टीवी सीरियल से शुरू की। यह टीवी सीरियल लोगों के बीच काफी पॉपुलर हुआ, जिसके बाद श्वेता तिवारी को टेलीविजन सीरियल के लिए कई ऑफर आने लगे। इसके बाद श्वेता तिवारी ने 2002 में क्या हादसा क्या हकीकत में काम किया और उनके काम को देखते हुए श्वेता तिवारी को टेलीविजन इंडस्ट्री में पहचानने लगी थी।

श्वेता तिवारी बहुत ही जल्द टेलीविजन इंडस्ट्री में अपना नाम बना रही थी, जिसके उन्होंने 2003 में शुरू हुआ टीवी सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी में गजब का किरदार निभाया और अपनी काबिलियत का परिचय देते हुए टेलीविजन इंडस्ट्री में अपना नाम बनाया।

इसके बाद श्वेता तिवारी ने 2004 में शुरू हुआ कहानी घर घर की और 2005 में केसर टीवी सीरियल में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत से लेकर टेलीविजन सीरियल की अहम अभिनेत्री बन गई।

टेलीविजन इंडस्ट्री में अपना नाम बनाने के बाद श्वेता तिवारी ने 2008 में शुरू हुआ टीवी सीरियल किस देश में है मेरी लाडो में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। यह टीवी सीरियल काफी पॉपुलर हुआ जिसके चलते श्वेता तिवारी और यह नाटक काफी ज्यादा टीआरपी हासिल करने में कामयाब हुआ।

डांस शो में एक प्रतियोगी के रूप में –

अपने टेलीविजन सीरियल के अलावा श्वेता तिवारी कई डांस शो में भी नजर आ चुकी है। उन्होंने 2006 में शुरू हुआ नच बलिए सीजन 2 में नजर आई, जहां उन्होंने एक प्रतियोगी के रूप में भाग लिया था। हालांकि श्वेता तिवारी वह सीजन जीत तो नहीं पाई, लेकिन 2009 में उन्होंने झलक दिखला जा सीजन 3 में एक होस्ट के रूप में काम किया। इसके बाद श्वेता तिवार 2020 में इंडिया का बेस्ट डांस प्लेटफॉर्म इंडिया बेस्ट डांसर में एक गेस्ट के रूप में नजर। साथ ही श्वेता तिवारी 2021 के डांस दीवाने सीजन 3 में भी मेहमान के रूप में नजर आई थी।

श्वेता तिवारी और रियलिटी शो

यह तो सब पता है, कि श्वेता तिवारी को टीवी सीरियल और डांस के अलावा कई रियलिटी शो में भी देखा जा चुका है क्योंकि श्वेता तिवारी 2010 में शुरू हुआ बिग बॉस सीजन 4 में एक प्रतियोगी के रूप में बिग बॉस का हिस्सा बनी थी। और सभी को पीछे छोड़ बिग बॉस सीजन 4 की विनर घोषित हुई. जहां उनके साथ बिग बॉस फिनाले में डब्ल्यूडब्ल्यूई में भारत का परचम लहराने वाले द ग्रेट खली भी मौजूद थे।

इसके बाद श्वेता तिवारी को 2012 में बिग बॉस सीजन 6 में एक गेस्ट के रूप में देखा गया था। इसके बाद टेलीविजन अभिनेत्री श्वेता तिवारी को 2021 में शुरू हुआ फियर फैक्टर खतरों खिलाड़ी में भी नजर आई। जहा वह एक प्रतियोगी के रूप में खतरों के खिलाड़ी का हिस्सा बनी हालांकि वह खतरों खिलाड़ी सीजन 11 को जीत तो नहीं पाई लेकिन श्वेता तिवारी के अभिनय को भारतीय लोगों ने काफी पसंद किया।

shweta tiwari tv-shows career

  • 2001 – कसौटी जिंदगी की
  • 2002- क्या हदसा क्या हकीकत
  • 2002- कुमकुम – एक प्यारा सा बंधन
  • 2003- क्यूंकी सास भी कभी बहू थी
  • 2003- खिचड़ी
  • 2004- कहानी घर घर की
  • 2005- केसर
  • 2006- नच बलिए 2
  • 2008- किस देश में है मेरा दिल
  • 2008- सपना बाबुल का… बिदाई
  • 2009- यह रिश्ता क्या कहलाता है
  • 2009- झलक दिखला जा 3
  • 2010- बिग बॉस 4
  • 2011- सजन रे झूठ मत बोलो
  • 2011- कॉमेडी सर्कस का नया दौर
  • 2012- बिग बॉस 6
  • 2013- झलक दिखला जा 6
  • 2013 – कॉमेडी नाइट्स विद कपिल
  • 2015 – बेगूसराय
  • 2019 – मेरे डैड की दुल्हन
  • 2020- इंडियाज बेस्ट डांसर
  • 2021- फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 11

shweta tiwari film career (movie name )

  1. 2004 – मदहोशी
  2. 2004 – आबरा का डाबरा
  3. 2009 – अपनी बोली अपना देश
  4. 2009 – देवरु
  5. 2011 – बिन बुलाये बाराती
  6. 2012 – मैरिड 2 अमेरिका

awards

  • ITA Awards – सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री – ड्रामा (जूरी) (2003)
  • Indian Telly – मुख्य भूमिका में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री (आलोचक) (2003)
  • Star Awards – पसंदीदा अभिनेत्री (2003)
  • Star Awards – पसंदीदा बहू (2007)
  • Gold Awards – सबसे फिट अभिनेता (2010)
  • Apsara Film and Television Producers Guild Awards – सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री (टेलीविजन) – (2012)
  • Sansui Television Awards – सबसे लोकप्रिय अभिनेत्री (दशक) – (2015)

some FAQ (कुछ अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न)

श्वेता तिवारी कौन है ?

यह एक भारतीय टेलीविजन अभिनेत्री है।

अभिनेत्री श्वेता तिवारी ने कौन सा रियलिटी शो जीता है ?

bigg boss season 4

टेलीविजन अभिनेत्री श्वेता तिवारी का पहला टीवी सीरियल कौन सा था ?

“कसौटी जिंदगी की”

श्वेता तिवारी की बेटी का नाम क्या है ?

पलक तिवारी

see also – इन्हे भी पढ़े

नोट– यह संपूर्ण बायोग्राफी का क्रेडिट हम श्वेता तिवारी को देते हैं क्योंकि ये पूरी जीवनी उन्हीं के जीवन पर आधारित है और उन्हीं के जीवन से ली गई है। उम्मीद करते हैं यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा। हमें कमेंट करके बताइयेगा कि आपको यह आर्टिकल कैसा लगा?