Shiv Nadar Biography in Hindi | कौन है, HCL कंपनी के मालिक

You are currently viewing Shiv Nadar Biography in Hindi | कौन है, HCL कंपनी के मालिक
HCL founder
  • Post category:Businessman

Shiv Nadar Biography in Hindi – दोस्तों आज हम बात करने जा रहे हैं, भारत के टॉप अमीर व्यक्तियों में शामिल शिव नादर के बारे में. भारतीय प्रसिद्ध और परोपकारी इंसान माने जाने वाले शिव नादर उन चुनिंदा व्यक्तियों में शामिल है, जिन्होंने भारत में सबसे पहले टेक्नोलॉजी कंपनी की शुरुआत की. आज उनका बिजनेस कई अरबों का है जिसके चलते करोड़ों लोगों के लिए एक प्रेरणा बनकर सामने आए हैं. आज हम शिव नादर के व्यक्तित्व और सफर के बारे में जानेंगे कि कैसे उन्होंने भारत में एक नई क्रांति की शुरुआत की। तो आइए जानते हैं।

who is Shiv Nadar? | कौन हैं शिव नादर?

शिव नादर एक भारतीय उद्योगपति है, जो HCL ( हिंदुस्तान कंप्यूटर्स लिमिटेड ) के संस्थापक हैं, जिनका जन्म 14 जुलाई 1945 को तमिलनाडु में हुआ था। शिव नादर भारत के सर्वश्रेष्ठ 10 अमीर व्यक्तियों में शामिल है, जो दिसंबर 2022 के अनुसार 23 बिलियन डॉलर के साथ भारत के तीसरे और दुनिया के 58 में सबसे अमीर व्यक्तियों में शामिल है। इसके साथ ही नाडर, शिव नाडर फाउंडेशन के संस्थापक और मानद अध्यक्ष भी हैं। वर्तमान में शिव नादर की उम्र 2022 के अनुसार 77 वर्ष है।

Shiv Nadar Biography in Hindi | शिव नादर के बारे में जानकारी

name/नामशिव नादर
DOB/जन्म तिथि14 जुलाई 1945
birthplace/जन्म स्थानतमिलनाडु
age/आयु77 वर्ष
profession/पेशाभारतीय उद्योगपति
family/परिवारपिता – शिवसुब्रमण्यम नादर
माता – वमसुन्दरी देवी
wife/पत्नीकिरण नादर
net-worth/नेट-वर्थ2,450 करोड़ अमरीकी डालर (2023)
famous for/प्रसिद्धHCL कंपनी के मालिक के रूप में
religion /धर्महिन्दू
nationality/राष्ट्रीयताभारतीय
Shiv Nadar Biography in Hindi

Shiv Nadar in Hindi | शिव नादर का जीवन परिचय

भारत के प्रसिद्ध उद्योगपति और समाजसेवी शिव नादर की कहानी की शुरुआत साल 1947 से शुरू हुई जहां उनका जन्म तमिलनाडु के एक छोटे से गांव में हुआ था। परिवार में शिव नादर के पिता का नाम शिवसुब्रमण्यम नादर और मां का नाम वाम सुंदरी देवी है। शिव नाडर ने अमेरिकन कॉलेज मदुरै से फ्री यूनिवर्सिटी की डिग्री हासिल की और बाद में पीएसजी कॉलेज ऑफ़ टेक्नोलॉजी से इंजीनियरिंग इन इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स में डिग्री प्राप्त की।

rakesh jhunjhunwala biography in hindi

Shiv Nadar story in Hindi | शिव नादर की कहानी

पढ़ाई पूरी करने के बाद शिव नाडर ने पुणे जाने का फैसला किया और पुणे जाने के बाद उन्होंने साल 1967 में कूपर इंजीनियरिंग कंपनी में अपने करियर की शुरुआत की। लेकिन शिव नादर शुरू से ही अपना खुद का कारोबार शुरू करना चाहते थे जहां उन्हें टेक्नोलॉजी में काफी दिलचस्पी थी, लेकिन खुद का कारोबार शुरू करने से पहले शिव नाडर ने कई कंपनियों में काम किया और बाद में दिल्ली आ पहुंचे।

दिल्ली में आने के बाद उन्होंने दिल्ली क्लॉथ मिल्स में नौकरी की, जो उस समय भारत की तीसरी सबसे बड़ी कंपनी थी। लेकिन यहां पर शिव नादर 10 से 12 घंटे काम करते थे लेकिन उनको एहसास होता था कि क्यों ना अपना खुद का काम किया जाए, जिसके बाद दिल्ली में ही उनके तरह कुछ सहयोगी मिले जो शिव नादर की तरह अपना बिजनेस शुरू करने की सोच रहे थे।

उनके कुछ सहयोगी उस समय डीसीएम के केलकुलेटर डिवीजन में काम करते थे, तभी शिव नाडर भी उनके साथ जुड़ गए और बाद में सभी ने अपनी खुद की कंपनी शुरू करने का फैसला किया। साल 1975 में शिव नाडर और उनके दोस्तों ने अपने सहयोगियों के साथ केलकुलेटर बनाने वाली कंपनी माइक्रोकॉम्प लिमिटेड की शुरुआत की।

HCL Biography In hindi | HCL कंपनी की शुरुआत –

लेकिन भविष्य में टेक्नोलॉजी को देखते हुए शिव नाडर ने महसूस किया कि भारत में कंप्यूटर निर्माण में बड़ा स्कोप है जिसके चलते उन्होंने अपनी नई कंपनी शुरू करने का फैसला किया। कंपनी शुरू करने में उनके सहयोगी और दोस्त भी उनका साथ देने लगे लेकिन कंपनी के लिए कोई इन्वेस्टर नहीं था, लेकिन कहते हैं ना इरादे पक्के हो तो हर मंजिल को पाने से कोई नहीं रोक सकता कुछ ऐसा ही हुआ शिव नादर के साथ। जब सौभाग्य से यूपी गवर्नमेंट ने आईटी सेक्टर स्टार्टअप प्रोत्साहन बढ़ाने के लिए मौका दे रही थी, तभी शिव नाडर को अपने कंपनी शुरुआत करने का मौका मिला।

अपने इसी जज्बे को आगे ले जाते हुए शिव नाडर ने अपनी पहली कंपनी माइक्रोकोंप को बेच दिया और जो भी पैसा आया उन्होंने अपनी नई कंपनी HCL यानी हिंदुस्तान कंप्यूटर्स लिमिटेड की शुरुआत में लगा दिया। जानकारी के लिए बता दें कि शिव नाडर ने ₹18700 के शुरुआती निवेश के साथ हिंदुस्तान कंप्यूटर लिमिटेड (HCL) की स्थापना की। एचसीएल ने साल 1978 में आईबीएम और एप्पल कंपनी से भी पहले भारत में पहला पीसी कंप्यूटर प्रस्तुत किया जिसे एचसीएल 8c कहा जाता है।

पुरस्कार

  • साल 2008 में भारत सरकार द्वारा उन्हें आईटी उद्योग में योगदान देने के लिए भारत के तीसरे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पद्म भूषण से सम्मानित किया।

FAQ | अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

शिव नादर कौन है?

यह भारत के पांचवें सबसे अमीर उद्योगपति हैं जो एचसीएल के संस्थापक हैं।

शिव नादर की उम्र क्या है,?

साल 2022 के अनुसार शिव नादर की उम्र 77 वर्ष है।

शिव नादर का जन्म कब हुआ?

इनका जन्म 14 जुलाई 1945 को तमिलनाडु में हुआ।

शिव नादर की पत्नी का नाम क्या है?

किरण नादर।

see also – इन्हे भी पढ़े

bill gates biography in hindi

नोट– यह संपूर्ण बायोग्राफी का क्रेडिट हम शिव नादर को देते हैं, क्योंकि ये पूरी जीवनी उन्हीं के जीवन पर आधारित है और उन्हीं के जीवन से ली गई है। उम्मीद करते हैं यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा। हमें कमेंट करके बताइयेगा कि आपको यह आर्टिकल कैसा लगा?