Shahid Khan Biography In Hindi – Age, DOB, Family, And More.

You are currently viewing Shahid Khan Biography In Hindi – Age, DOB, Family, And More.

आज आप जानने वाले है, एक ऐसे youtber के बारे में, जिसने अपना करियर यूट्यूब से शुरू कर आज यमुनानगर शहर का पहचान बन चूका है। जी हां हम बात कर है, यूट्यूब पर अपनी व्लॉगिंग की वीडियो बनाने के लिए जाने जाते शाहिद खान के बारे में।

शाहिद खान (youtuber) कौन है?

शाहिद खान एक भारतीय youtuber है, जो यूट्यूब पर व्लॉगिंग की वीडियो बनाने के लिए जाने जाते है। इनका जन्म 9 जून 2001 को हरियाणा के यमुनानगर शहर में हुआ था। इन्होने अपनी शिक्षा श्री शंकर शिव देवी हाई स्कूल और स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल से ग्रहण की है। वर्त्तमान में इनके यूट्यूब चैनल का नाम
JustVlogx है, जिनके यूट्यूब चैनल पर 60k के ज्यादा सब्सक्राइब के साथ सिल्वर प्लेबटन मिल चूका है।

Shahid Khan Information In Hindi – age, DOB , and more ..

name/नामशाहिद खान
father/पिताशाकिर अली अंसारी
mother/माँनसीबा खातून
brother/भाईफिरोज खान
sister/बहन2
education /शिक्षा10वीं – 60% श्री शंकर शिव देवी हाई स्कूल
12वीं – 60% स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल
Graduation/स्नातकबीसीए (कंप्यूटर इंजीनियरिंग के स्नातक) 60% जेएमआईटी कॉलेज कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय
YouTube channal/यूट्यूब चैनलJustVlogx
DOB/जन्म तिथि9 जून 2001
age/आयु21 वर्ष
Height/ऊँचाई 5;5 F
Eye colourकाला
Hair colourकाला
hobby/शौकशहर – यमुनानगर
राज्य – हरियाणा
religion/धर्ममुस्लिम
nationality/राष्ट्रीयताभारतीय
Shahid Khan Biography In Hindi

Shahid Khan youtube career | शाहिद खान का यूट्यूब करियर

शाहिद खान जो कि हरियाणा के यमुनानगर शहर से ताल्लुक रखते है, उनके youtube चैनल पर 60.7k सब्सक्राइबर है। उन्होंने अपना करियर, स्टार्टिंग कोलाज के पहले साल से स्टार्ट किया था, उनका एक यूट्यूब चैनल था, जिस पर 1 लाख सब्सक्राइबर मौजूद थे, लेकिन कुछ दिन पहले ही टेक्निकल इश्यू के कारण उनको अपना यूट्यूब चैनल खोना पड़ा। लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी, अपने यूट्यूब के पैशन को आगे ले जाते हुए उन्होंने एक चैनल क्रिएट किया, जिनका नाम JustVlogx है, इस चैनल पर वह व्लॉगिंग की वीडियो अपलोड करते है, जिस पर अब 60.7k सब्सक्राइबर्स है।

यमुनानगर के रहने वाले शाहिद खान बहुत से शॉर्ट्स फिल्म में भी कम कर चुके है, 2022 में उनका यूट्यूब की तरफ से सिल्वर अवार्ड भी आया उन्होंने स्टार्टिंग से ही कुछ नया करने का शोक था, इसलिए कॉलेज के पहले साल से ही उनको अपना करियर एक्टिंग में शुरू किया, कॉलेज के टाइम भी वो अपना यूट्यूब का काम को साथ में लेकर चले, और आज उन्हें यमुनानगर में सब कोई एक यूट्यूबर के रूप में जानते है।

शाहिद खान को व्लॉगिंग का बहुत शौक है, वो हमेशा नई जगह को एक्सप्लोर करते हैं, न्यू ऑडियंस से भी बहुत प्यार मिलता है। आज शाहिद खान महीना का 30k के आस पास यूट्यूब से कामते है।

see also – इन्हें भी पढ़ें

harsh beniwal biography in hindi

नोट– यह संपूर्ण बायोग्राफी का क्रेडिट हम शाहिद खान को देते हैं, क्योंकि ये पूरी जीवनी उन्हीं के जीवन पर आधारित है और उन्हीं के जीवन से ली गई है। उम्मीद करते हैं यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा। हमें कमेंट करके बताइयेगा कि आपको यह आर्टिकल कैसा लगा?