India’s top motivational speaker
Sandeep Maheshwari Biography In Hindi – दोस्तों किसी ने सच कहा है, कि मंजिल उन्हें नहीं मिलती जिनके ख्वाब बड़े होते हैं बल्कि मंजिल उन्हें मिलती है जो जिद पर अड़े होते हैं। भारत के मोटिवेशनल स्पीकर Sandeep Maheshwari जी के ऊपर यह कहावत बिल्कुल सत्य बैठती है, क्योंकि हमारे भारत के टॉप Enterpereneur और और motivational speaker संदीप माहेश्वरी ने अपनी सफलता बड़े ही कम समय में हासिल की है, और इनकी कहीं हुई बातें युवाओं को मोटिवेट करते हैं। इसलिए आज हम Sandeep Maheshwari तथा उनके जीवन के बारे में जानेंगे।
संदीप माहेश्वरी भारत के मशहूर मोटिवेशनल स्पीकर है जिनका जन्म 28 सितंबर 1980 को दिल्ली में हुआ था। आज यह मोटिवेशनल स्पीकर के साथ साथ भारत के टॉप Enterpereneur और imagebazar.com के फाउंडर है। Sandeep Maheshwari इंडिया के टॉप मोटिवेशनल स्पीकर में से एक हैं जिनकी बातें युवाओं को प्रेरणा देने वाली होती है।
name/नाम | संदीप माहेश्वरी |
DOB/जन्म तिथि | 28 सितंबर 1980 ( दिल्ली ) |
Profession/व्यवसाय | motivational speaker founder of imagebazar.com |
parents/माता-पिता | शकुंतला / रूप किशोर |
wife/पत्नी | ruchi maheshwari |
age/उम्र | 40 year ( 2020 ) |
net-worth/कुल मूल्य | $4 million |
website/वेबसाइट | imagebazar.com |
Sandeep Maheshwari Biography In Hindi –
भारत के पॉपुलर मोटीवेटर Sandeep Maheshwari का जन्म 18 सितंबर 1980 को नई दिल्ली में हुआ था। इनके पिता का नाम रूप किशोर है, वहीं दूसरी तरफ उनकी मां का नाम शकुंतला रानी है, और इसके अलावा संदीप माहेश्वरी के परिवार में उनकी एक बड़ी बहन भी है, जिनका नाम अभी तक साझा नहीं किया गया है।
और अगर बात करें संदीप माहेश्वरी Personal life की तो संदीप माहेश्वरी की पत्नी का नाम रुचि महेश्वरी है।
school and education – स्कूल और शिक्षा
दोस्तों अगर बात करें संदीप माहेश्वरी की शुरुआती पढ़ाई की, तो संदीप माहेश्वरी ने अपनी शुरुआती पढ़ाई दिल्ली के एक स्कूल से की। जहां वे एक अच्छे Students थे, जिसके चलते उनका नाम होनहार स्टूडेंट में गिना जाता था। हालांकि संदीप माहेश्वरी ने किरोरिमल कॉलेज के तीसरे साल में उन्होंने स्नातक यानी इन ग्रेजुएशन पूरा करने से पहले ही कॉलेज छोड़ दिया था।
sandeep maheshwari career in hindi
वैसे तो संदीप माहेश्वरी ने अपने करियर की शुरुआत एक मॉडलिंग के रूप में की, जहां उन्हें शोषण के रूप में कई परेशानियों के दौर से गुजरना पड़ा. और अपने मॉडलिंग की इच्छा वही छोड़नी पड़ी। लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और अपनी जिंदगी में कुछ करने की ठानी।
मॉडलिंग के छोड़ने के बाद सभी मशीनें Photography का खास अनुभव ले लिया था, बाद में संदीप माहेश्वरी ने अपनी एक Private Company शुरू की, लेकर इस कंपनी में कुछ खास रिस्पांस नहीं मिलने की वजह से बाद में कंपनी को बंद करना पड़ा। लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और अपने तीन दोस्तों के साथ एक और कंपनी की शुरुआत की, और यह भी पहले की तरह सफल होने में असफल रही कई कठिन परिस्थितियों के बावजूद अपनी गलतियों से सबक लेकर संदीप माहेश्वरी ने अपनी लाइफ में आगे बढ़ने का फैसला लिया।
जैसा कि ऊपर बताया गया है कि संदीप माहेश्वरी को कई बार असफल होने के बाद भी हार नहीं मानी और Photography में एक्सपीरियंस होने के चलते वर्ष 2003 में संदीप माहेश्वरी ने 10 घंटे और 45 मिनट में 122 मॉडलों के 10,000 से अधिक फोटो लेने का विश्व रिकॉर्ड बना दिया।
imagebazar.com success story in hindi –
कई बार असफल होने के बाद आखिरकार संदीप माहेश्वरी अपने काम में सफल हुए और अपने फोटोग्राफी के फैशन को देखते हुए वर्ष 2006 में संदीप माहेश्वरी ने imagebazar.com के एक ऑनलाइन website लांच किया। चूंकि यह एक बड़ा सेटअप नहीं था, इसलिए इन्होंने Photography, telecaller और council के रूप में मल्टी टास्किंग करना शुरू कर दिया और देखते ही देखते संदीप माहेश्वरी भारत के टॉप business के रूप में उभरने लगे।
इनके द्वारा लांच की गई website imagebazar.com आज भारत की सबसे बड़ी बोइंग सेलिंग कंपनी है, जहां 47 से ज्यादा देशों के 2 मिलियन से अधिक फोटो और 7000 से अधिक कस्टमर मौजूद है।
sandeep maheshwari awards and other information
- बेस्ट entrepreneur ऑफ़ ईयर ( 2013 )
- ग्लोबल यूथ मार्केटिंग फोरम द्वारा स्थापित स्टार यूथ Achiever अवार्ड
- ब्रिटिश उच्चायोग के एक प्रभाग, ब्रिटिश काउंसिल द्वारा युवा रचनात्मक उद्यमी पुरस्कार
- “ET Now” टेलीविजन चैनल द्वारा Pioneer of Tomorrow अवार्ड
- “बिजनेस वर्ल्ड” पत्रिका द्वारा भारत के सबसे होनहार उद्यमियों में से एक
Motivational speaker sonu sharma biography in hindi
Sandeep maheshwari quotes
90% से ज्यादा लोग Life में इसलिये Failनहीं होते क्योंकि वो बहुत बड़ा सोचते है और उसे archive नहीं कर पाते,
by sandeep maheshwari
वो इसलिये Fail होते है, क्योंकि वो बहुत छोटा सोचते है और उसे archive कर लेते है,और वो वहीं पर अटक जाते है, वहीं पर रुक जाते है
बिना सोचे काम करना और बिना कुछ काम किये सोचते रहना…100% असफलता देता है
By Sandeep Maheshwari
सीखो सबसे लेकिन फॉलो किसी को मत करो
By Sandeep Maheshwari
ज़िन्दगी में कभी भी कुछ करना है तो सच बोल दो, घुमा-फिरा के बात मत करो।
By Sandeep Maheshwari
note – मैं आशा करता हु की आप sandeep maheshwari biography in hindi के बारे में जान गए होंगे, और अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगा तो please अपने दोस्तों तथा अन्य लोगों को यह share जरूर करे।
See Also – इन्हे भी पढ़े