Salman Ali Biography in Hindi | इंडियन आइडल का सितारा

You are currently viewing Salman Ali Biography in Hindi | इंडियन आइडल का सितारा
  • Post category:Singers

Salman Ali Biography in Hindi – दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं, भारत में एक ऐसे उभरते हुए सितारे की, जिसने इंडियन आइडल से अपने गायकी से लोगों को अपना दीवाना बना लिया। जी हां हम बात कर रहे हैं, इंडियन आईडल 10 के विजेता रहे सलमान अली के बारे में जिन्होंने इस सीजन में शानदार परफॉर्मेंस के साथ-साथ इंडियन आइडल का किताब अपने नाम किया। आज में आपको सलमान अली के जीवन और सफर के बारे में विस्तार से बताएंगे, तो चलिए जानते हैं उनके गायकी के एक सफर की ओर।

One of the best Indian Idol contestants ever

सलमान अली एक भारतीय मशहूर सिंगर है, जिनका जन्म 14 जनवरी 1999 को हरियाणा में हुआ था। वर्तमान में सलमान अली की उम्र 23 वर्ष है। सलमान अली इंडियन आईडल 10 के विजेता है, जिन्होंने अपनी गायकी के साथ देश में काफी लोकप्रियता प्राप्त की। साथ ही वह 2011 में sa re ga ma pa लिटिल चैंप्स में फर्स्ट रनर अप भी रहे।

Salman Ali Biography in Hindi | सलमान अली का जीवन परिचय

name/नामसलमान अली
DOB/जन्म तिथि 14 जनवरी 1999
birthplace/जन्म स्थानहरियाणा
age/आयु23 वर्ष (2023)
profession/पेशासिंगर
famous for/प्रसिद्धइंडियन आईडल 10 के विजेता
winner/विजेताइंडियन आईडल 10 के विजेता
Genres/शैलियांसूफी रॉक पॉप
Years active/वर्ष सक्रिय2011
nationality/राष्ट्रीयताभारतीय
Salman Ali Biography in Hindi

Salman Ali story in Hindi | सलमान अली की कहानी

हरियाणा में हुआ जन्म सलमान अली ने 7 साल की उम्र से ही परिवार के खातिर गाना शुरू कर दिया, परिवार की आर्थिक स्थिति खराब थी, लेकिन सलमान अली को सुर लगाने में काफी मजा आता था। वह कभी कभी जागरण में और पार्टियों में कव्वाली गाया करते थे, जिससे उनके परिवार का खर्चा निकल आता था। 2016 में पिता का एक्सीडेंट होने की वजह से उनके पैर में रोड डाली गई, जिसकी वजह से इलाज के खर्चे के चलते घर की स्थिति खराब होने लगी। सलमान अली ने ऐसे समय में उन्होंने अपनी पढ़ाई छोड़ दी, पर अपनी गायकी पर ध्यान देने लगे ताकि घर की स्थिति को सुधारा जा सके।

read – neha kakkar biography in hindi

इंडियन आइडल 10 के विजेता बनने का सफर

वे शुरू से ही पाकिस्तानी गायक नुसरत फतेह अली खान को अपना रोल मॉडल मानते थे, जिसकी वजह से सलमान अली ऊंचे सुर लगाने में माहिर बन गए थे। 2011 में उन्होंने सिंगिंग रियलिटी शो सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स में हिस्सा लिया और अपनी परफॉर्मेंस के जरिए वह फर्स्ट रनर अप भी रहे। इस सिंगिंग रियलिटी शो से सलमान अली को एक अलग पहचान मिल गई थी और लोगों की नजरों में आने लगे थे। जिसके बाद सलमान अली को हरियाणा सरकार ने इनाम के तौर पर उन्हें 21 लाख रुपए दिए। सलमान अली समझ चुके थे की वह अपनी सिंगिंग के जरिए काफी नाम कमा सकते हैं, इसलिए उन्होंने आगे चलकर छोटी उम्र में ही साल 2018 में इंडियन आईडल 10 के सीजन में भाग लिया जहां उन्होंने अपने परफॉर्मेंस के जरिए लोगों को अपना प्रशंसक बनाने में कामयाब हुए।

उन्होंने इस सीजन में सजदा गाने से अपने इंडियन आइडल की शुरुआत की, जिसके चलते जजों ने इस गाने को काफी पसंद किया। फिर क्या था सलमान अली हर पड़ाव में ऊंचे सुर के साथ बेहतरीन परफॉर्मेंस देते गए जिसके चलते सलमान अली ने इंडियन आइडल के फाइनल में अपनी जगह बनाई। फाइनल में भी शानदार परफॉर्मेंस के जरिए इंडियन आईडल 10 का खिताब अपने नाम किया। यहां से सलमान अली भविष्य के बेहतरीन गायक के रूप में देखे जाने लगे।

Television show | टेलीविजन शो

2011 – सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स 2011 – प्रतियोगी
2018 – इंडियन आइडल – प्रतियोगी
2019, 2022 – सुपरस्टार सिंगर – मेंटर/कप्तान

see also – इन्हे भी पढ़े

jubin nautiyal biography in hindi

नोट– यह संपूर्ण बायोग्राफी का क्रेडिट हम सलमान अली को देते हैं, क्योंकि ये पूरी जीवनी उन्हीं के जीवन पर आधारित है और उन्हीं के जीवन से ली गई है। उम्मीद करते हैं यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा। हमें कमेंट करके बताइयेगा कि आपको यह आर्टिकल कैसा लगा?