S.S Rajamouli Biography in Hindi | एस एस राजामौली की जीवनी

You are currently viewing S.S Rajamouli Biography in Hindi | एस एस राजामौली की जीवनी

S.S Rajamouli Biography in Hindi – अगर साउथ फिल्म इंडस्ट्री की बात की जाए तो, एसएस राजामौली का नाम जरूर सुनने को मिलता है, ऐसा इसलिए क्योंकि उन्होंने अपने फिल्म करियर में कई ऐसी धमाकेदार फिल्में बनाई है जिसके चलते लोगों का मनोरंजन के साथ-साथ फिल्म देखने का भी नजरिया बदल गया है, एसएस राजामौली भारतीय फिल्म इंडस्ट्री का एक ऐसा नाम है जिन्होंने अपने दम पर लोगों के दिलों में अपनी खास पहचान बनाई है। बाहुबली हो या आरआर हर जगह राजामौली का नाम सुर्ख़ियों में रहता है। इसलिए आज हम बात करेंगे साउथ इंडस्ट्री के बेस्ट डायरेक्टर में से एक एस.एस राजामौली के शुरुआती सफर के बारे में ।

one of the top director in india

एसएस राजामौली जो अपने प्रिय नाम राजामौली के नाम से मशहूर हैं। यह भारतीय फिल्म डायरेक्टर और स्क्रीन्राइटर है, जो खासतौर पर तेलुगू सिनेमा में काम करते हैं, साथ ही यह भारत के सबसे अधिक भुगतान पाने वाले डायरेक्टर में से एक हैं। इनका जन्म 10 अक्टूबर 1973 को कर्नाटक के रायचूर में हुआ था। राजामौली ने साल 2015 में बाहुबली द बिगिनिंग और उसके बाद ब्लॉकबस्टर रही फिल्म बाहुबली 2 सहित 2022 में रिलीज हुई आरआरआर भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पांच फिल्मों में से एक हैं। साल 2016 में राजामौली को फिल्म इंडस्ट्री में उनका योगदान के लिए पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। साथ ही उन्हें तीन राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 4 फिल्म फेयर पुरस्कार और पांच नंदी पुरस्कार सहित कई और पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

S.S Rajamouli Biography in Hindi | एस एस राजामौली का परिचय

name/नामएसएस राजामौली
nickname/उपनामराजामौली
DOB/जन्म तिथि10 अक्टूबर 1973
birthplace/जन्म स्थानकर्नाटक
age/आयु49 साल (2022)
profession/पेशाडायरेक्टर और स्क्रीन्राइटर
parents/माता-पितापिता – वी. विजेंद्र प्रसाद, माँ – ज्ञात नहीं
wife/पत्नीरमा राजामौली
net-worth/नेट-वर्थ158 करोड़ (2022)
famous for /प्रसिद्धडायरेक्टर के रूप में
religion /धर्महिन्दू
nationality/राष्ट्रीयताभारतीय
s.S rajamouli biography in hindi

S.S Rajamouli story in Hindi | एसएस राजामौली की कहानी

भारत के प्रसिद्ध डायरेक्टर में से एक एसएस राजामौली की कहानी कर्नाटक से शुरू हुई, जब उनका 10 अक्टूबर 1973 को जन्म हुआ। परिवार में उनके पिता का नाम वी. विजेंद्र प्रसाद है। वर्तमान में ब्लॉकबस्टर फिल्म देने वाले एसएस राजामौली का फिल्म करियर बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में हुआ था। उन्होंने साल 2001 में स्टूडेंट नंबर 1 से शुरुआती की तथा इस फिल्म में भारत-साउथ फिल्म स्टार जूनियर एनटीआर ने इस काम किया था।

यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई इसके बाद राजामौली ने साल 2003 में दुबारा जूनियर एनटीआर के साथ सिम्हाद्री में काम किया। यह फिल्म भी एक ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई जिसके चलते राजामौली को साउथ इंडस्ट्री में उनके काम के लिए पहचान मिलने लगी। इसके बाद उन्होंने साल 2004 में साई 2005 में छत्रपति और साल 2007 में यमादोंगा जैसी फिल्म को डायरेक्ट किया।

read also – south film star ram charan biography in hindi

इसके बाद उन्होंने साल 2012 में मक्खी फिल्म को डायरेक्ट किया जिसके चलते उनकी लोकप्रियता और भी बढ़ने लगी। इस फिल्म ने लोगों का काफी मनोरंजन किया और साथ ही लोगों ने इस फिल्म को काफी पसंद भी किया। यहां से तो एसएस राजामौली की शुरुआत ही हुई थी, क्योंकि राजामौली ने साल 2015 में बाहुबली द बिगिनिंग फिल्म को डायरेक्ट कर अपनी काबिलियत का एक और नमूना पेश किया उन्होंने इस फिल्म के बदौलत काफी लोकप्रियता हासिल की, यह फिल्म भारत में ही नहीं बल्कि देश विदेश से भी काफी पसंद की गई जिसके चलते इस फिल्म के साथ-साथ एसएस राजामौली का भी नाम चर्चा में रहा।

Biography of S.S Rajamouli in Hindi

यही कारण है कि बाहुबली द बिगिनिंग के बाद बाहुबली 2 ने भारत के साथ-साथ देश-विदेश में भी काफी पैसा कमाया, जहां एक तरफ फिल्म के आईकॉनिक सीन लोगों के दिलों में छाए हुए थे वहीं दूसरी ओर एसएस राजामौली को लोगों का काफी सपोर्ट मिला। बाहुबली के लोकप्रिय डायरेक्टर राजामौली यहां भी नहीं रुके क्योंकि उन्होंने 2022 में रिलीज हुई फिल्म आर आर आर में वही काम किया जो बाहुबली और बाहुबली 2 में किया था। यह फिल्म भी बाकी फिल्मों की तरह सुपरहिट साबित हुई और बॉक्स ऑफिस पर काफी धमाल मचाया।

इस फिल्म में किरदार निभाने वाले रामचरण तेजा, जूनियर एनटीआर, आलिया भट्ट और विजय देवगन ने भी शानदार किरदार किया। वर्तमान में एसएस राजामौली भारत के सर्वश्रेष्ठ डायरेक्टर में से एक हैं, उन्होंने यह मुकाम अपनी कड़ी मेहनत की बदौलत हासिल की है इसलिए आज यह भारत के सबसे ज्यादा भुगतान पाने वाले डायरेक्टर में से एक हैं।

S.S Rajamouli blockbuster movie list

  • 2001 Student No: 1
  • 2003 Simhadri
  • 2004 Sye
  • 2005 Chatrapathi
  • 2006 Vikramarkudu
  • 2007 Yamadonga
  • 2009 Magadheera
  • 2010 Maryada Ramanna
  • 2012 Eega
  • 2015 Baahubali: The Beginning
  • 2017 Baahubali 2: The Conclusion
  • 2022 RRR

awards and achievements | पुरस्कार और उपलब्धियों

2016 -पद्म श्री भारत सरकार
2015 – राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार – बाहुबली: द बिगिनिंग बेस्ट फीचर फिल्म
2009 – फ़िल्मफ़ेयर पुरस्कार दक्षिण – मगधीरा सर्वश्रेष्ठ निर्देशक
2015 – IIFA उत्सवम – बाहुबली: द बिगिनिंग बेस्ट डायरेक्टर
2009 – सिनेमा पुरस्कार – मगधीरा सर्वश्रेष्ठ निर्देशक

see also – यह भी पढ़े

rohit Shetty biography in hindi

नोट– यह संपूर्ण बायोग्राफी का क्रेडिट हम S.S Rajamouli को देते हैं, क्योंकि ये पूरी जीवनी उन्हीं के जीवन पर आधारित है और उन्हीं के जीवन से ली गई है। उम्मीद करते हैं यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा। हमें कमेंट करके बताइयेगा कि आपको यह आर्टिकल कैसा लगा?