Riyan Parag Biography in Hindi | जानिए भारतीय युवा खिलाडी के बारे में

You are currently viewing Riyan Parag Biography in Hindi | जानिए भारतीय युवा खिलाडी के बारे में

About Riyan Parag in Hindi – wiki, Age, Bio, net-worth, date of birth, parents, cricket career, IPl Career, and more ( रियान पराग का जीवन परिचय – विकी, आयु, जीवनी , कुल संपत्ति , जन्म तिथि, माता-पिता, क्रिकेट करियर, आईपीएल कैरियर, और बहुत कुछ

आज हम बात करने वाले हैं, आईपीएल के उभरते हुए क्रिकेट खिलाड़ी रियान पराग के बारे मे। यह ऐसे क्रिकेट खिलाड़ियों में शामिल है, जिन्होंने कम समय में ही लोगों के बीच अपनी जगह बनाई है। लेकिन अपने क्रिकेट करियर से लेकर आईपीएल तक का सफर करना इनके लिए इतना आसान नहीं था, लेकिन अपनी मेहनत के दम पर IPL में  ऐसा नाम बना लिया है, जिसे कोई भी खिलाडी नजरअंदाज नहीं करेगा। तो चलिए जानते हैं, इस क्रिकेट खिलाड़ी के जीवन और सफलता के बारे में। 

रियान पराग कौन है ?

रियान पराग एक भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी हैं, जो आमतौर पर दाहिने हाथ की बल्लेबाजी और लेग ब्रेक गेंदबाजी के रूप में ऑलराउंडर की भूमिका निभाते हैं। इनका जन्म 10 नवंबर 2001 में असम के गुवाहाटी में हुआ था। वर्तमान में यह अपनी घरेलू क्रिकेट टीम असम और आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स के लिए क्रिकेट खेलते हैं। यह भारत के उभरते हुए क्रिकेट खिलाड़ी हैं, जिनका आईपीएल में सर्वोत्तम स्कोर 56 रन है।

About Riyan Parag in Hindi – age, net-worth DOB and more…

नामयान पराग
उम्र20 साल (2021)
जन्म तिथि10 नवंबर 2001
पेशाभारतीय क्रिकेट खिलाड़ी
जन्म स्थानअसम (गुवाहाटी)
माता-पितामिठू बरुआह/ पराग दास
भाई बहनज्ञात नहीं
शिक्षा11वीं कक्षा का पीछा करना
कुल मूल्यलगभग ₹3.5 करोड़
पत्नी और प्रेमिकाअविवाहित
राशिवृश्चिक
ऊँचाई183 सेमी
बालों का रंगकाला
नेत्र रंगगहरा भूरा
वजनगहरा भूरा
राष्ट्रीयताभारतीय
Riyan Parag Biography in Hindi

Riyan Parag information in Hindi

भारत के युवा क्रिकेट खिलाड़ी रियान पराग का जन्म 10 नवंबर 2001 गुवाहाटी असम, भारत में हुआ था। परिवार में इनके पिता का नाम पराग दास है, जोकि एक पूर्व प्रथम श्रेणी क्रिकेट खिलाडी है, जो असम और रेलवे टीम के लिए खेलते थे। इसके अलावा परिवार में उनकी माता का नाम Mithoo Barooah है, जो 50 मीटर फ्री स्टाइल में एक पूर्व तैराक ( swimmer) हैं, जिन्होंने एशियाई चैंपियनशिप और एसएएफ खेलो में भारत का प्रतिनिधि किया था।

Riyan Parag Biography in Hindi

अगर बात करें रियान पराग के करियर की तो उन्होंने 29 जनवरी 2017 को अंतर राज्य t20 टूर्नामेंट में असम के लिए खेलते हुए t20 में अपना करियर शुरू किया। इसके अलावा उन्होंने 17 नवंबर 2017 को असम के लिए अपना प्रथम श्रेणी क्रिकेट डेब्यू किया।

रियान पराग का अपने घरेलू क्रिकेट टीम में परफॉर्मेंस शानदार रहा था, इसीलिए उन्हें दिसंबर 2017 में 2018 अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप के लिए भारत की टीम में नॉमिनेट किया गया। साथ ही वे 2018-19 विजय हजारे ट्रॉफी में असम के लिए खेलते 248 रन के साथ हाई रन स्कोरर थे।

घरेलू क्रिकेट टीम में शानदार परफॉर्मेंस करने के चलते जल्द ही रियान पराग को इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल खेलने का मौका मिला। जहां आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स ने 20 लाख रुपए अदा कर इंडियन प्रीमियर लीग 2019 में रियान पराग को अपनी टीम में शामिल किया । तथा आईपीएल 2019 में 50 रन बनाने वाले रियान पराग सबसे कम उम्र के क्रिकेट खिलाड़ी बनें और यही से उनकी सफलता की राह शुरू हुई।

batting performance

formatematchrunh/savesR
FC1695212335.2557.73
list A297568229.0783.90
t2071118377*23.66128.44
batting performance

Bowling performance

formatematchwktsBBMaveecon
FC16216/14236.803.82
list A29264/2732.234.81
T2071243/3032.337.54
Bowling performance

see also – इन्हे भी पढ़े

harsh beniwal (YouTuber) biography in Hindi

नोट– यह संपूर्ण बायोग्राफी का क्रेडिट हम रियान पराग को देते हैं, क्योंकि ये पूरी जीवनी उन्हीं के जीवन पर आधारित है और उन्हीं के जीवन से ली गई है। उम्मीद करते हैं यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा। हमें कमेंट करके बताइयेगा कि आपको यह आर्टिकल कैसा लगा?