Rani Mukerji Biography in Hindi – रानी मुखर्जी का जीवन परिचय

You are currently viewing Rani Mukerji Biography in Hindi – रानी मुखर्जी का जीवन परिचय
  • Post category:Celebrities

Rani Mukerji Biography in Hindi – age, DOB, birth place, family, spouse, net worth, film career, awards and achievements, some FAQ (रानी मुखर्जी की जीवनी हिंदी में – उम्र, जन्मतिथि, जन्म स्थान, परिवार, जीवनसाथी, कुल संपत्ति, फिल्मी करियर, पुरस्कार और उपलब्धियां, कुछ अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न)

अगर भारत में हिंदी सिनेमा के टॉप भारतीय अभिनेत्री की बात करें, तो एक नाम रानी मुखर्जी का भी आता है. यह उन चुनिंदा सफल अभिनेत्री में से एक हैं, जिन्होंने अपने करियर से लेकर अब तक लगभग सभी फिल्मों में शानदार अभिनय किया है। रानी मुखर्जी अपने अभिनय के साथ-साथ कई बार बॉलीवुड की शीर्ष अभिनेत्री घोषित की गई है, जिसके चलते इन्होंने बेहद कम समय में ही भारतीय सिनेमा में अपना नाम बनाया। एक सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के तौर पर जाने जानी वाली रानी मुखर्जी का सफर कैसे शुरू हुआ तो, और कैसे बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपना इतना बड़ा नाम बनाया है, तो चलिए जानते हैं इसके सफर के बारे में।

रानी मुखर्जी कौन है? | Who is Rani Mukherjee?

रानी मुखर्जी हिंदी फिल्मों की प्रसिद्ध और सबसे चर्चित अभिनेत्री में से एक हैं, जो मुख्य रूप से हिंदी सिनेमा में अपने अभिनय के लिए जानी जाती हैं। इनका जन्म 21 मार्च 1978 को महाराष्ट्र मुंबई में हुआ था। यह भारत की टॉप शीर्ष अभिनेत्रियों में से एक हैं, जिन्होंने अपनी फिल्म करियर की शुरुआत साल 1996 में बंगाली फिल्म biyer phool फिल्म से की। तथा इसकी ओम शांति ओम, मरदानी, हिचकी और veer-zaara जैसी जैसी कई फिल्म सफल फिल्मों में से एक हैं। साल 2005 को रानी मुखर्जी हो फिल्म “हम तुम” के लिए फिल्म फेयर अवार्ड से सम्मानित किया गया था, यही नहीं उन्हें 2005 में ही ग्लोबल इंडियन फिल्म अवार्ड से सम्मानित किया गया था।

about Rani Mukerji Biography in Hindi- age, DOB, and more.

name/नामरानी मुखर्जी
nickname/उपनामखंडाला गर्ल, बेबी
famous for/प्रसिद्धहिंदी सिनेमा में अभिनय के लिए
DOB/जन्म तिथि21 मार्च 1978
birthplace/जन्म स्थानमुम्बई, महाराष्ट्र, भारत
age/उम्रआयु 44
profession/पेशाअभिनेत्री
parents/माता-पिताराम मुखर्जी/कृष्ण मुखर्जी
husband/पतिआदित्य चोपड़ा (शादी 2014)
children/बच्चेआदिरा चोपड़ा
net-worth/नेट-वर्थ$12 मिलियन
debut/ पदार्पण 1996 में (बंगाली फिल्म biyer phool)
religion/धर्महिन्दू
nationality/राष्ट्रीयताभारतीय
Rani Mukerji Biography in Hindi

Rani Mukerji Biography in Hindi – रानी मुखर्जी का जीवन परिचय

हिंदी सिनेमा में अपने अभिनय के लिए जानी जाती रानी मुखर्जी का जन्म 21 मार्च 1978 को महाराष्ट्र के राजधानी मुंबई शहर में हुआ था। परिवार में उनके पिता का नाम राम मुखर्जी था, जो कि एक पूर्व न्यू फिल्म निर्देशक और फिल्मालय स्टूडियो के संस्थापक में से एक थे। तथा वही उनकी मां का नाम कृष्ण मुखर्जी है, जो कि एक पूर्व बैकग्राउंड सिंगर है। तथा उनके बड़े भाई का नाम राजा मुखर्जी है, जो कि खुद भी एक फिल्म निर्माता और निर्देशक हैं। रानी मुखर्जी के परिवार में ज्यादातर सदस्य बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं, जिसके चलते रानी मुखर्जी भी हिंदी सिनेमा से जुड़ी हुई है।

रानी मुखर्जी ने अपनी शुरुआती पढ़ाई जुहू के जाने माने काजी कपूर हाई स्कूल से प्राप्त की और उसके बाद उन्होंने एसएनडीटी महिला विश्वविद्यालय में दाखिला लिया और उन्होंने होम साइंस में स्नातक की डिग्री प्राप्त की।

top indian actress kajol biography in hindi

beginning of film career | फ़िल्मी करियर की शुरुआत

बचपन से ही रानी मुखर्जी को भी फिल्मों में काफी रुचि रही है, इसके लिए उन्होंने बचपन से ही डांस सीखने पर काम किया जिसके चलते वह एक अभिनेत्री के साथ-साथ एक अच्छे ओड़िया डांसर भी है अगर बात करें उनकी फिल्म करियर की शुरुआत की, परिवार का फैमिली बैकग्राउंड के चलते रानी मुखर्जी ने अपने फिल्म करियर की शुरुआत 1996 में एक बंगाली फिल्म biyer phool से की।

लेकिन मुख्य रूप से रानी मुखर्जी ने अपने फिल्म करियर की शुरुआत 1998 में हिंदी फिल्म राजा की आयेगी बरात से की, जहां उन्होंने अपने किरदार से कई लोगों का दिल जीता। इसके बाद रानी मुखर्जी ने गुलाम, कुछ कुछ होता है, मेहंदी जैसी कई फिल्मों में काम किया। उन्होंने इन तीनों फिल्मों में काम कर यह बता दिया कि, वह भी किसी से कम नहीं है, और आने वाले भविष्य में एक बेहतरीन अभिनेत्री के रूप में सामने आएंगी।

शानदार रहा, फ़िल्मी सफर

इसके बाद रानी मुखर्जी ने सलमान खान की फिल्म हेलो ब्रदर में महत्वपूर्ण अभिनय निभाया। आगे चलकर उन्होंने बॉबी देओल के साथ बादल फिल्म में काम किया जहां उन्होंने रानी की भूमिका निभाई। इसके बाद उन्होंने गोविंदा की फिल्म हद करदी आपने में अंजलि खन्ना की भूमिका निभाई।

साल 2000 से लेकर 2013 तक रानी मुखर्जी ने कई शानदार फिल्मों में काम किया, जिसके चलते उन्हें हिंदी सिनेमा में एक सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के रूप में जाना जाने गया। उन्होंने इन वर्षों के बीच बिच्छू, नायक द रियल हीरो, कभी खुशी कभी गम, चोरी चोरी चुपके चुपके जैसी कई फिल्मों में काम किया।

आज के समय में भी रानी मुखर्जी हिंदी सिनेमा में काम कर रही हैं, इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि उन्होंने कुछ साल पहले ही हिचकी, मरदानी 2 और बंटी और बबली 2 फिल्मों में बेखुदी रोल निभाया. तथा 2023 में आने वाली उनकी फिल्म mrs Chatterjee vs Norway 17 मार्च 2023 को रिलीज होगी ।

awards and achievements | पुरस्कार और उपलब्धियों

  • 2003 (आनंदलोक पुरस्कार पुरस्कार)
  • 2006 (बंगाल फिल्म पत्रकार संघ पुरस्कार)
  • 2011 (बिग स्टार एंटरटेनमेंट अवार्ड्स)
  • 2005 (बॉलीवुड मूवी अवार्ड्स)
  • 2006 (फिल्मफेयर पुरस्कार)
  • 2005 (वैश्विक भारतीय फिल्म पुरस्कार)
  • 2018 (मेलबोर्न का भारतीय फिल्म समारोह)
  • 2007 (अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी पुरस्कार)
  • 2008 (सबसे पसंदीदा कौन पुरस्कार)
  • 2003 (सैनसुई व्यूअर्स च्वाइस अवार्ड्स)
  • 1997 (स्क्रीन पुरस्कार)
  • 2014 (स्टारडस्ट पुरस्कार)
  • 1999 (ज़ी सिने अवार्ड्स)

FAQ |अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

अभिनेत्री रानी मुखर्जी के पति का नाम क्या है?

आदित्य चोपड़ा।

रानी मुखर्जी की बेटी का नाम क्या है?

आदिरा चोपड़ा (बेटी)

रानी मुखर्जी कितने साल की है?

44 (2022 के अनुसार)

रानी मुखर्जी का जन्म कब और कहा हुआ?

21 मार्च 1978 (मुम्बई, महाराष्ट्र)

see also – इन्हें भी पढ़ें

salman khan biography and film career in hindi

नोट– यह संपूर्ण बायोग्राफी का क्रेडिट हम रानी मुखर्जी को देते हैं, क्योंकि ये पूरी जीवनी उन्हीं के जीवन पर आधारित है और उन्हीं के जीवन से ली गई है। उम्मीद करते हैं यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा। हमें कमेंट करके बताइयेगा कि आपको यह आर्टिकल कैसा लगा?