Rahul Sharma (Micromax Founder) राहुल शर्मा का जीवन परिचय

You are currently viewing Rahul Sharma (Micromax Founder) राहुल शर्मा का जीवन परिचय
  • Post category:Businessman

Rahul Sharma – age, family, DOB, birthplace, career, wife, business career, startup, awards and some FAQ (राहुल शर्मा – उम्र, परिवार, जन्मतिथि, जन्मस्थान, करियर, पत्नी, व्यवसाय करियर, स्टार्टअप, पुरस्कार और कुछ अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न)

राहुल शर्मा कौन है? | Who is Rahul Sharma

राहुल शर्मा जिन्हे माइक्रोमैक्स के संस्थापक क रूप में जाना जाता है। यह एक भारतीय व्यसायी , उद्यमी (entrepreneur) और भारतीय बहुराष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी माइक्रोमैक्स (Micromax) के सह-संस्थापक हैं। इनका जन्म 5 जनवरी 1979 को भारत में स्थित दिल्ली में हुआ था। इन्होने 29 मार्च साल 2000 में अन्य तीन सदस्य सुमित अरोड़ा, राजेश अग्रवाल, विकास जैन के साथ माइक्रोमैक्स कंपनी की शुरुआत की थी, जिसका मुख्यालय गुरुग्राम में स्थित है।

राहुल शर्मा का जीवन परिचय | Rahul Sharma Biography in hindi

name/नामराहुल शर्मा
DOB/जन्म तिथि5 जनवरी 1979
birthplace/जन्म स्थानदिल्ली, भारत
age/उम्र43 साल
professsion/पेशाEntrepreneur (माइक्रोमैक्स के को-फाउंडर)
parents/माता-पिताज्ञात नहीं
school/स्कूलज्ञात नहीं
collage/कॉलेजराष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय, नागपुर
सस्केचेवान विश्वविद्यालय, कनाडा
qualification/शैक्षिक योग्यतामैकेनिकल इंजीनियरिंग और बी.कॉम
marital status/वैवाहिक स्थितिविवाहित
Wife/पत्नीअसिन थोट्टुमकल, अभिनेत्री
date of wedding/शादी की तारीख19 जनवरी 2016
net-worth/कुल मूल्यरु 1400 करोड़ (Appx)
know for/जाने जातेमाइक्रोमैक्स के को-फाउंडर
founder/संस्थापकमाइक्रोमैक्स
height/ऊंचाई1.88M
weight/वजन80 किग्रा
Zodiacs/राशिकन्या
religion/धर्महिंदू
nationality/राष्ट्रीयताभारतीय
Rahul Sharma founder of Micromax

Rahul Sharma (Micromax) story in hindi

एक अच्छे प्रोडक्ट गुड्स और टेक्नोलॉजी मार्केटर के तौर पर राहुल को हमेसा एक जीनियस मार्केटिंग एक्सपर्ट के रूप में देखा जाता था। दूसरों के लिए काम करते वाले राहुल शर्मा को खुद के लिए भी कुछ काम करना था, इसलिए उन्होंने अपने करेर को प्रोफेशनल करियर के रूप में बदला।

साल 2000 में ही उन्होंने अपने तीन और दोस्तों के साथ सुमित अरोड़ा, राजेश अग्रवाल और विकास जैन के साथ माइक्रोमैक्स सॉफ्टवेर कंपनी की शुरुआत की । इस कंपनी की स्थापना 29 मार्च साल 2000 में हुई। ये एक आईटी सॉफ्टवेर कंपनी थी। कंपनी ने नोकिया और एयरटेल के लिए पीसीओ फोन बेचने का काम करने लगी। लेकिन बाद में 2008 में माइक्रोमैक्स मोबाइल की शुरुआत हुई। आज यह कंपनी भारतीय बहुराष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी में से एक है और शीर्ष एल्क्ट्रॉनिक्स कंपनियों में शुमार है।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न | FAQ

राहुल शर्मा कौन है?

एक भारतीय व्यसायी जो माइक्रोमैक्स के सह-संस्थापक हैं।

राहुल शर्मा ने micromax की शुरुआत कब की?

29 मार्च साल 2000 को

राहुल शर्मा की कुल संपन्ति कितनी है?

रु 1400 करोड़ (लगभग)

राहुल शर्मा की पत्नी कानाम क्या है?

अभिनेत्री असिन थोट्टुमकल

see also – यह भी पढ़े

bOAT company onwer aman gupta biography, age and more..

richest person goutam adani biography in hindi

नोट– यह संपूर्ण बायोग्राफी का क्रेडिट हम राहुल शर्मा को देते हैं, क्योंकि ये पूरी जीवनी उन्हीं के जीवन पर आधारित है और उन्हीं के जीवन से ली गई है। उम्मीद करते हैं यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा। हमें कमेंट करके बताइयेगा कि आपको यह आर्टिकल कैसा लगा?