Partha Chatterjee Biography in Hindi | पार्थ चटर्जी का जीवन परिचय

You are currently viewing Partha Chatterjee Biography in Hindi | पार्थ चटर्जी का जीवन परिचय

पार्थ चटर्जी कौन है? (Who is Partha Chatterjee)

पार्थ चटर्जी एक भारतीय राजनेता है, जो वर्तमान में वाणिज्य और उद्योग विभाग मंत्री तथा पश्चिम बंगाल के पूर्व शिक्षा मंत्री हैं। इनका जन्म 6 अक्टूबर 1952 को पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में हुआ था। यह TMC यानी तृणमूल कांग्रेस का प्रतिनिधित्व करते हैं, जिन्हें साल 2001 को पहली बार पश्चिम बंगाल विधानसभा के लिए चुना गया। इसके साथ साथ पार्थ चटर्जी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में शिक्षा मंत्री भी रहे। इसके अलावा अखिल भारतीय टीएमसी के पश्चिम बंगाल के महासचिव के राजनीतिक पद पर भी हैं।

Partha Chatterjee biography in Hindi (पार्थ चटर्जी का जीवन परिचय)

name/नामपार्थ चटर्जी
DOB/जन्म तिथि6 अक्टूबर 1952
birthplace/जन्मस्थलपश्चिम बंगाल, कोलकाता
age/उम्र69 वर्ष (2021)
profession/पेशाराजनेता
parents/माता-पिताज्ञात नहीं
wife/पत्नीबबली (जयश्री) चटर्जी
career start/करियर की शुरुआत2001
party/पार्टीTMC (तृणमूल कांग्रेस)
religion/धर्महिंदू
nationality/राष्ट्रीयताभारतीय
Partha Chatterjee Biography in Hindi

पार्थ चटर्जी की जीवनी

टीएमसी के भरोसेमंद मंत्री पार्थ चटर्जी का जन्म 6 अक्टूबर 1952 को पश्चिम बंगाल के कोलकाता में हुआ था। कोलकाता में जन्मे पार्थ चटर्जी ने नरेंद्रपुर के राम कृष्ण मिशन स्कूल से अपनी प्रारंभिक शिक्षा ग्रहण की और आगे चलकर आशुतोष कॉलेज से अर्थशास्त्र की पढ़ाई करने के बाद कोलकाता विश्वविद्यालय से अपनी एमबीए की डिग्री प्राप्त की। कोलकाता यूनिवर्सिटी से एमबीए की पढ़ाई करने के बाद पार्थ चटर्जी ने एक कंपनी में एचआर मैनेजर के तौर पर काम किया।

राजनीतिक कैरियर

पार्थ चटर्जी ने राजनीति करियर शुरू करने से पहले एंड्रयू यूल के साथ एचआर मैनेजर के रूप में काम किया तथा साल 2001 में दक्षिण कोलकाता विधानसभा सीट से पार्थ चटर्जी पहली बार विधायक निर्वाचित हुए और साल 2001 में पश्चिम बंगाल विधानसभा के लिए चुने गए। यही नहीं पार्थ चटर्जी को 2006, 2011, 2016 और साल 2021 में भी पश्चिम बंगाल विधानसभा के लिए चुना गया।

इसके बाद पार्थ चटर्जी ने 20 मई 2011 को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के तहत कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली और वाणिज्य और उद्योग तथा और भी विभागों का कार्यभार किया। साल 2016 में मुख्य मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विधानसभा चुनाव जीतकर दूसरी बार अपनी सरकार बनाई जिसके चलते पार्थ चटर्जी को मंत्री के तौर पर शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई। वर्तमान में पार्थ चटर्जी वाणिज्य और उद्योग विभाग के मंत्री हैं। पार्थ चटर्जी तृणमूल कांग्रेस के तथा ममता बनर्जी के भरोसेमंद तथा करीबी नेताओं में से एक हैं।

जानिए भारत की नई राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के बारे में

राजनीतिक करियर हाइलाइट्स

1 . साल 2001 में पश्चिम बंगाल विधानसभा के लिए चुने गए।
2 . इसके अलावा साल 2001, 2011, 2016 और 2021 में भी पश्चिम बंगाल विधानसभा के लिए चुने गए।
3 . टीएमसी के सत्ता में आने से पहले पार्थ चटर्जी विधानसभा के विपक्ष के नेता भी रहे।
4 . 2011 में वाणिज्य और उद्योग, प्रौद्योगिकी विभाग का मंत्री बनाया गया।
5 . 2016 में शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई।

पार्थ चटर्जी विवाद 2022

टीचर भर्ती घोटाले में ईडी ने ममता के मंत्री पार्थ चटर्जी को गिरफ्तार किया है। वहीं पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी को भी पहले हिरासत में लिया गया, और फिर गिरफ्तार कर लिया गया। अर्पिता मुखर्जी के घर से 21 करोड़ रुपए कैश बरामद हुए।

FAQ

पार्थ चटर्जी कौन है?

एक भारतीय राजनेता है, जो वर्तमान में वाणिज्य और उद्योग विभाग मंत्री तथा पश्चिम बंगाल के पूर्व शिक्षा मंत्री हैं।

पार्थ चटर्जी का जन्म कब हुआ?

6 अक्टूबर 1952 को (पश्चिम बंगाल, कोलकाता)

पार्थ चटर्जी किस पार्टी किस है?

TMC

पार्थ चटर्जी की वाइफ का नाम क्या है?

बबली (जयश्री) चटर्जी

see also – इन्हें भी पढ़ें

eknath shinde biography in hindi

नोट– यह संपूर्ण बायोग्राफी का क्रेडिट हम पार्थ चटर्जी को देते हैं, क्योंकि ये पूरी जीवनी उन्हीं के जीवन पर आधारित है और उन्हीं के जीवन से ली गई है। उम्मीद करते हैं यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा। हमें कमेंट करके बताइयेगा कि आपको यह आर्टिकल कैसा लगा?