Nirmala Sitharaman Biography in Hindi | भारत की वित्त मंत्री

You are currently viewing Nirmala Sitharaman Biography in Hindi | भारत की वित्त मंत्री
  • Post category:Politicians

Nirmala Sitharaman Biography in Hindi – आज हम बात करेंगे देश के सियासत में परिचित नाम रही निर्मला सीतारमण के बारे में। निर्मला सीतारमण को आजकल कौन नहीं जानता, निर्मला सीतारमण भारत की वर्तमान वित्त मंत्री तथा इंदिरा गांधी के बाद रक्षा मंत्री का पद संभालने वाली दूसरी महिला है। अक्सर देखा जाता है कि निर्मला सीतारमण मीडिया के बीच अपने भाषण से काफी सुर्खियों में रहती है, और क्यों ना हो जहां भी हो जाती हैं लोगों की भीड़ उमड़ आती है। भाजपा से लेकर वित्त मंत्री का सफर उन्होंने कैसे तय किया आज हम विस्तार से बताएंगे। तो चलिए जानते हैं।

Who is Nirmala Sitharaman? | निर्मला सीतारमण कौन है?

निर्मला सीतारामन एक भारतीय राजनीतिज्ञ और अर्थशास्त्री हैं, जो वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी के सदस्य हैं, वह दूसरी महिला वित्त मंत्री हैं, जिनका जन्म 18 अगस्त 1959 को तमिलनाडु में हुआ था। उन्होंने 30 मई 2019 को वित्त मंत्री के पदभार को ग्रहण किया। साथ ही निर्मला सीतारमण वाणिज्य और उद्योग मंत्री रक्षा मंत्री भी रह चुकी है, जिनको फोर्ब्स पत्रिका ने 2019 में दुनिया की 100 सबसे शक्तिशाली महिलाओं में उन्हें 34वा स्थान दिया है।

Nirmala Sitharaman Biography in Hindi – निर्मला सीतारमण के बारे में

name/नामनिर्मला सीतारामन
famous for/प्रसिद्धभारतीय जनता पार्टी की सदस्य के रूप में
DOB/जन्म तिथि18 अगस्त 1959
birthplace/जन्म स्थानतमिलनाडु
age/आयु63 साल
profession/पेशाराजनीतिज्ञ
family/परिवारनारायणन सीतारमन/सावित्री
husband/पतिपरकला प्रभाकर
political party/राजनीतिक दलभारतीय जनता पार्टी (BJP)
religion/धर्महिंदू
current post /वर्तमान पदवित्त मंत्री
nationality/राष्ट्रीयताभारतीय
Nirmala Sitharaman Biography in Hindi

Nirmala Sitharaman family and education – निर्मला सीतारमण परिवार और शिक्षा

भारत की वित्त मंत्री बनाने वाली निर्मला सीतारमण का जन्म 18 अगस्त 1959 को तमिलनाडु के मदुरै में हुआ था। उनका जन्म एक मध्यवर्गीय परिवार में हुआ था, जहां उनके पिता का नाम नारायण सीतारमण और माता का नाम सावित्री सीतारमण है। अगर बात करें निर्मला सीतारमण की प्रारंभिक शिक्षा की तो उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा मद्रास के तिरुचिरापल्ली से की और तिरुचिरापल्ली के सीतालक्ष्मी रामास्वामी कॉलेज से इकोनॉमिक्स में ग्रैजुएशन किया बाद में इन्होंने साल 1984 में जेएनयू से मास्टर की पढ़ाई की और बाद में इन्होंने इंडो यूनियन टेक्सटाइल ट्रेड पर शोध प्रबंध में पीएचडी की।

व्यक्तिगत जीवन

यह बात उस समय की है, जब निर्मला सीतारमण जेएनयू से अपनी पढ़ाई कर रही थी, तब उनकी मुलाकात परकला प्रभाकर से हुई, जो बाद में एक गहरे रिश्ते में बदल गई और साल 1986 में उन्होंने एक दूसरे से शादी कर ली।

Nirmala Sitharaman story in hindi | निर्मला सीतारमण का राजनीतिक कैरियर

शादी होने के बाद निर्मला सीतारमण लंदन चली गई और 1991 में भारत लौट आने पर उन्होंने साल 2004 में भारतीय जनता पार्टी यानी भाजपा में शामिल हो गई इससे पहले उन्होंने यूके में बीबीसी वर्ल्ड सर्विस एंड एग्रीकल्चर इंजीनियर एसोसिएशन के साथ काम किया था। भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने से पहले निर्मला सीतारमण साल 2003 से साल 2005 तक राष्ट्रीय महिला आयोग के सदस्य रही।

जल्द ही निर्मला सीतारमण पार्टी में एक प्रमुख प्रवक्ता बन गई उन्होंने पार्टी में अपना महत्वपूर्ण योगदान देकर सत्ता में अपनी जगह बनाई। उन्होंने देश की सियासत में अपना पक्ष रखा। यही कारण है कि आगे चलकर निर्मला सीतारमण को 26 मई 2014 को वाणिज्य और उद्योग मंत्री का कार्यभार संभालने को दिया गया। इसके बाद उन्होंने 1 जुलाई 2016 को राज्यसभा के सदस्य का पद ग्रहण किया, यही नहीं उन्होंने साल 2017 में नरेंद्र मोदी की अगुवाई में रक्षा मंत्री के पद पर भी कार्य किया।

finance minister of India | बनी भारत की वित्त मंत्री

निर्मला सीतारमण इंदिरा गांधी के बाद रक्षा मंत्री का पद संभालने वाली दूसरी रक्षा मंत्री महिला बनी तथा इस पद को फुल टाइम रूप से संभालने वाली विमला सीतारमन देश की पहली महिला बन गई। उन्होंने यह पद 3 सितंबर 2017 को ग्रहण किया।

इसके बाद उन्होंने कॉर्पोरेट मामलों के मंत्री तथा वित्त मंत्री का पदभार अपने हाथ में लिया जिसके चलते निर्मला सीतारमण देश की दूसरी महिला वित्त मंत्री बनी। उन्होंने यह पद 30 सितंबर 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई तथा इससे पहले रह चुके वित्त मंत्री अरुण जेटली के रूप में ग्रहण किया।

biography of Nirmala Sitharaman in hindi – करियर के मुख्य अंश

  • भाजपा (बीजेपी) में शामिल ( साल 2004 )
  • भारत की वित्त मंत्री ( 30 मई 2019 से अभी तक )
  • कॉर्पोरेट मामलों की मंत्री – ( 30 मई 2019)
  • भारत की रक्षा मंत्री (3 सितम्बर 2017 – 30 मई 2019)
  • भारत की वाणिज्य और उद्योग मंत्री (26 मई 2014 – 3 सितम्बर 2017)

Some FAQs | कुछ अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

निर्मला सीतारमण कौन है?

यह भारतीय राजनीतिज्ञ हैं, जो भारतीय जनता पार्टी के सदस्य और वर्तमान में भारत के वित्त मंत्री महिला हैं।

निर्मला सीतारमण के पिता का नाम क्या है?

नारायण सीतारमन।

निर्मला सीतारमण का जन्म कहां हुआ?

तमिलनाडु के मदुरै

निर्मला सीतारमण की उम्र कितनी है?

2022 के अनुसार 63 वर्ष है।

भारत की पहली महिला रक्षा मंत्री कौन थी?

इंदिरा गांधी।

see also – यह भी पढ़े

PM of india narendra modi biography in hindi

नोट– यह संपूर्ण बायोग्राफी का क्रेडिट हम निर्मला सीतारमण को देते हैं, क्योंकि ये पूरी जीवनी उन्हीं के जीवन पर आधारित है और उन्हीं के जीवन से ली गई है। उम्मीद करते हैं यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा। हमें कमेंट करके बताइयेगा कि आपको यह आर्टिकल कैसा लगा?