Nawazuddin Siddiqui Biography in Hindi | फिल्म इंडस्ट्री का हीरो

You are currently viewing Nawazuddin Siddiqui Biography in Hindi | फिल्म इंडस्ट्री का हीरो
  • Post category:Celebrities

Nawazuddin Siddiqui Biography in Hindi – age, wife, family, DOB, birth place, film career, movie (नवाजुद्दीन सिद्दीकी की जीवनी हिंदी में – उम्र, पत्नी, परिवार, जन्म स्थान, जन्म स्थान, फिल्मी करियर, फिल्म )

कौन है, नवाजुद्दीन सिद्दीकी?

नवाजुद्दीन सिद्दीकी एक भारतीय फिल्म अभिनेता है, जो मुख्य रूप से बॉलीवुड फिल्मों में काम करते हैं। इनका जन्म 19 मई 1974 को उत्तर प्रदेश में हुआ था। वर्तमान में भारत के बेस्ट अभिनेताओं में से एक हैं, जिन्होंने बिना किसी फिल्मी बैकग्राउंड के बिना भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई है। उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 1999 में फिल्म सरफरोश से की। 2012 में आई फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर में नवाजुद्दीन सिद्दीकी को फैजल खान के रूप में काफी प्रसिद्धि मिली। साल 2016 में नवाजुद्दीन सिद्दीकी को फिल्म बजरंगी भाईजान में बेस्ट एक्टर इन कॉमिक रोल के लिए जी साइन अवार्ड से सम्मानित किया गया था।

दोस्तों नवाजुद्दीन सिद्दीकी भारत में एक बेहतरीन अभिनेता के तौर पर अपना नाम बना चुके है। उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में आने से पहले कई सालों तक स्ट्रगल किया, लेकिन कहते है न टैलेंट हो तो डरने की क्या बात कुछ ऐसा ही हुआ नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ। नवाजुद्दीन सिद्दीकी का परिवार किसी फिल्मी बैकग्राउंड से नहीं था, फिर भी उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में आने के लिए अपने अभिनय से डायरेक्टर का दिल जीता और फिल्मों में अपने शानदार अभिनय के चलते लोगों में अपनी छाप छोड़ी। नवाज सिद्धकी को आज बड़े दर्जे का अभिनेता के तौर पर दर्जा दिया जाता है, जिसकी वजह से नवाजुद्दीन सिद्दीकी कई लोगों के लिए कई लोगों के लिए प्रेरणा बनकर सामने आए हैं।

Nawazuddin Siddiqui Biography in Hindi | नवाजुद्दीन सिद्दीकी का जीवन का परिचय

name/नामनवाजुद्दीन सिद्दीकी
DOB/जन्म तिथि19 मई 1974
birthplace/जन्म स्थानउत्तर प्रदेश
age/आयु48 साल (2022)
profession/पेशाभारतीय फिल्म अभिनेता
family /परिवारनवाजबुद्दीन सिद्दीकी/मेहरूनिसा सिद्दीकी
wife/पत्नीआलिया सिद्दीकी
net -worth/नेट-वर्थ$13 मिलियन
career start/करियर की शुरुआत1999
first film/पहली फिल्मसरफरोश
awards/पुरस्कार2012 राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार
nationality/राष्ट्रीयताभारतीय
Nawazuddin Siddiqui Biography In Hindi

Nawazuddin Siddiqui family & edu.. – नवाजुद्दीन सिद्दीकी परिवार और शिक्षा

फर्श से लेकर अर्श तक अपनी कहानी खुद लिखने वाले नवाजुद्दीन सिद्दीकी का जन्म 19 मई 1974 को उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के जिले के बुधनी कस्बे में एक मुस्लिम परिवार में हुआ था। उनके पिता का नाम नवाजबुद्दीन सिद्दीकी और मां का नाम मेहरूनिसा सिद्दीकी है। उन्होंने हरिद्वार के गुरुकुल कांगड़ी यूनिवर्सिटी से साइंस में ग्रेजुएशन किया, और बाद में दिल्ली से नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से थिएटर में अपना ग्रेजुएशन पूरा किया।

Film career | नवाजुद्दीन सिद्दीकी का फिल्मी करियर

फिल्मों में आने से पहले नवाज़ुद्दीन सिद्धकी ने एक केमिस्ट के तौर पर पेट्रोकेमिकल कंपनी में काम किया लेकिन काम में मन ना लगने के कारण उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा। नवाजुद्दीन सिद्दीकी के अंदर टैलेंट की कोई कमी नहीं थी, बस कमी थी तो सिर्फ किसी फिल्मी बैकग्राउंड की। क्योंकि फिल्म इंडस्ट्री में अभिनेता किसी ना किसी फिल्म बैकग्राउंड से जुड़े होते हैं, जिसकी वजह से उन्हें जल्द ही फिल्मों में काम मिल जाता है, लेकिन असली खिलाड़ी वही होता है जो एक दरिया को पार करते हुए जंग अपने नाम कर जाता है।

नवाजुद्दीन सिद्दीकी का कोई फिल्मी बैकग्राउंड ना होने की वजह से उन्हें कई परिस्थितियों का सामना करना पड़ा लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और साल 1999 में फिल्म सरफरोश से अपने फिल्म करियर की शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने जंगल, डॉ बाबासाहेब आंबेडकर, द बाईपास, मुन्ना भाई एमबीबीएस, फैमिली जैसे कई फिल्मों में काम किया।

उनका कैरियर बड़ी फिल्मों से तो शुरू हुआ लेकिन उनको एक छोटे से रोल में दिखाया गया। उनका हर रोल कम समय तक ही सीमित रहता था। लेकिन नवाजुद्दीन सिद्दीकी को असली पहचानता मिली जब उन्होंने गैंग ऑफ वासेपुर, पीपली लाइव, द लंचबॉक्स जैसी फिल्मों में काम किया। उन्हें इन फिल्मों से पहचान मिली।

सफल अभिनेता बनने की कहानी

यहां से नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा और अपने फिल्मों में शानदार अभिनय प्रस्तुत करते गए जिसके चलते वह एक सफल अभिनेता बनने में कामयाब हुए। शानदार प्रदर्शन के लिए कई फिल्मों के लिए सम्मानित भी किया गया। 2012 में गैंग ऑफ वासेपुर और कहानी फिल्म के लिए नेशनल फिल्म अवार्ड से सम्मानित किया था।

यही नहीं नवाजुद्दीन सिद्दीकी को 2013 में फिल्म तलाश में बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के लिए एशियन फिल्म अवार्ड से सम्मानित किया गया था। 15 साल का संघर्ष उन्हें उस मुकाम पर लिया था, जहां बड़े-बड़े अभिनेता उस राह पर अभी जा रहे थे। सिद्धकी ने भी बड़े बड़े अभिनेताओं के साथ जैसे सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान के साथ काम किया। आज उन्हें एक बेहतरीन अभिनेता कहना गलत नहीं होगा क्योंकि उन्होंने अपने दम पर इस मुकाम को हासिल किया है जो बहुत ही कम लोग करते हैं।

see also – इन्हे भी पढ़े

arjun kapoor biography in hindi

rohit shetty biography in hindi

नोट– यह संपूर्ण बायोग्राफी का क्रेडिट हम नवाजुद्दीन सिद्दीकी को देते हैं, क्योंकि ये पूरी जीवनी उन्हीं के जीवन पर आधारित है और उन्हीं के जीवन से ली गई है। उम्मीद करते हैं यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा। हमें कमेंट करके बताइयेगा कि आपको यह आर्टिकल कैसा लगा?