Narendra Modi Biography| एक चाय वाला बना देश का PM

You are currently viewing Narendra Modi Biography| एक चाय वाला बना देश का PM
PM Modi
  • Post category:Politicians

Narendra Modi biography in Hindi

नरेंद्र दामोदरदास मोदी जिन्हें नरेंद्र मोदी के नाम से जानते है। वर्तमान में यह भारत के प्रधानमंत्री है, जिनका जन्म 17 सितंबर 1950 को गुजरात के वडनगर में हुआ था। यह भारत के पहले ऐसे प्रधानमंत्री है, जिनका जन्म भारत की आजादी के बाद हुआ था। नरेंद्र मोदी भारत के 14वें प्रधानमंत्री है, जिनको 2014 में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के बाद देश का प्रधानमंत्री बनाया गया था। यह भाजपा जनता पार्टी का नतृत्व करते है।

anchor, anjana om kashyap biography in hindi

Name/नामNarendra Modi (नरेंद्र मोदी)
DOB/जन्म तिथि 17 सितंबर 1950 ( गुजरात)
profession/पेशावक्ता, राजनीतिज्ञ
parents/माता-पिताहीराबेन मोदी / दामोदरदास मूलचंद मोदी
wife/पत्नीजशोदाबेन मोदी
net-worth/नेट-वर्थ₹ 2.85 करोड़ (जून 2020)
age/उम्र70 years (2020)
nationality/राष्ट्रीयताभारतीय

narendra modi full biography in hindi

भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्म 17 सितम्बर 1950 को गुजरात के वडनगर में मेहसाणा जिले मे हुआ था। नरेंद्र मोदी के पिता का नाम दामोदरदास मूलचंद मोदी है, रेलवे स्टेशन पर चाय का स्टॉल लगाते थे। और उनकी माँ का नाम हीराबेन मोदी है। जिनकी 6 संताने थी जिनमें नरेंद्र मोदी तीसरें थे।

शरू से ही गरीबी में अपना बचपन बिताया, रहने के लिए एक पक्का मकान न था। लेकिन नरेंद्र मोदी को पढ़ने में बहुत दिलचस्ती थी। वह अपने स्कूल में एक अच्छे वक्ता, यानि भाषण देने वाले विद्यार्थी थे, यही कारण की आज नरेंद्र मोदी भारत के एक बेहरीन राजनीतिज्ञ और देश के प्रधानमंत्री है।मोदी जी ने वडनगर के एक स्कूल से पढ़ाई पूरी की थी और सन् 1980 में गुजरात के विश्वविद्यालय से राजनीति विज्ञान में ग्रेजुएशन किया। नरेंद्र मोदी जी का बचपन काफी मुश्किलों के दौर से गुजरा, उनके पिता की चाय की दुकान होने के कारण नरेंद्र मोदी भी अपने पिताजी साथ चाय की स्टॉल में हाथ बटाते थे।

नरेन्द्र मोदी बचपन से ही धार्मिक स्वभाव के थे। बचपन से ही संन्यासी बनना चाहते थे। जिसके लिए उन्होंने 17 वर्ष की आयु अपना घर छोड़ दिया और कई सालो तक हिमालय में समय बिताया और धार्मिक पुस्तकों का ज्ञान प्राप्त किया।

नरेंद्र मोदी को शरू से ही भाषण में अच्छा होने के कारण राजनीती में जाने का फैसला लिया। नरेंद्र मोदी गुजरात के होने के कारण वह गुजरात के मुख्यमंत्री बनने कामियाब हुए और कई लोगो को सुविधाएं मुहया कराई।बीजेपी का नेतृत्व कर रहे नरेंद्र मोदी को 2014 में बहुमत (majority) के चलते जीत हुई और देश का प्रधानमंत्री घोषित किया।

Political journey | राजनीतिक सफर

  • भारत के 14वें प्रधानमंत्री – 26 मई 2014
  • सदन के नेता, लोकसभा – 26 मई 2014
  • संसद सदस्य, लोकसभा – 5 जून 2014
  • गुजरात के 14वें मुख्यमंत्री – 7 अक्टूबर 2001 – 22 मई 2014
  • गुजरात विधान सभा के सदस्य – 15 दिसंबर 2002 – 16 मई 2014

Narendra Modi Schemes – नरेंद्र मोदी योजनाएं

  • प्रधानमंत्री जन-धन योजना – ( 15 अगस्त 2014 )
  • स्वच्छ भारत अभियान – ( 2 अक्टूबर 2014 )
  • प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना- ( 1 मई 2016 )
  • मेक इन इंडिया – ( 25 सितम्बर 2014 )
  • प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना – ( 1 जुलाई 2015 )
  • सुकन्या समृद्धि योजना – ( 4 दिसम्बर 2014 )
  • प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना – ( 13 जनवरी 2016 )
  • प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना – ( 15 जुलाई 2015 )
  • डिजिटल इंडिया प्रोग्राम – ( 1 जुलाई 2015 )
  • प्रधानमंत्री आवास योजना – ( 25 जून 2015 )

स्मार्ट सिटी तथा अन्य लक्ष्य –

  • 2024 तक भारत के मेगा प्रोजेक्ट जैसे सागरमाला, मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रैन, स्मार्ट सिटी, ट्रेन रुट को पूरी तरह इलेक्ट्रिफाइड करना।
  • भारत के हर घर मे 2024 तक बिजली, पानी पहुँचाना।
  • 2024 तक भारत की ‘जी डी पी’ को 5 ट्रिलियन तक पहुंचाना।
  • 2022 तक देश में सिंगल यूज प्लास्टिक को खत्म करने का लक्ष्य।

See Also – इन्हे भी पढ़े

Note – मैं आशा करता हु की आप Narendra Modi Biography In Hindi के बारे में जान गए होंगे, और अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगा तो Comment बॉक्स में जरूर बताये और अगर आपको इस पोस्ट से रिलेटिड और जानकारी है तो प्लीज हमारे साथ साझा कीजिये।