Mukul Goel Biography in Hindi | यूपी के DGP की अनसुनी कहानी

You are currently viewing Mukul Goel Biography in Hindi | यूपी के DGP की अनसुनी कहानी
DGP of UP

मुकुल गोयल का जीवन परिचय – उम्र, विकी, माता-पिता, पुलिस सेवा और पुरस्कार ( Mukul Goel Biography in Hindi – age, wiki, parents, police service and awards ) ( Mukul Goel success story in hindi )

DGP मुकुल गोयल कौन है? ( Who is DGP Mukul Goyal )

मुकुल गोयल मूल रूप से यूपी के मुजफ्फरनगर के रहने वाले एक भारतीय पुलिस सेवा में कार्यकारी है, इन्हे उत्तर प्रदेश के नए DGP के रूप में घोषित किया गया है, जिनका जन्म 22 फरवरी 1964 उत्तर प्रदेश के शामिलि में हुआ था। 1987 बैच के आईपीएस अफसर को 30 जून 2021 को हितेश चंद्र अवस्थी के रिटायरमेंट के बाद मुकुल गोयल को यूपी का नया DGP का बनाया गया था।

DGP mukul goel biography in hindi – age, DOB and more

question ( प्रश्न )answer ( उत्तर )
name/नाम मुकुल गोयल
DOB/जन्म तिथि 22 फरवरी 1964 ( उत्तर प्रदेश )
age/उम्र57 साल ( 2021 )
parents/माता-पितामहेंद्र कुमार गोयल/हेमलता
service/सेवा भारतीय पुलिस सेवा
batch/बैच1987
education/शिक्षाb.tech in electrical engineering from IIT Delhi
awards/पुरस्कारpolice medal for gallantry in 2003
nationality/राष्ट्रीयता भारतीय
FAQ table

मुकुल गोयल का परिवार ( Mukul Goel family )

यूपी के रहने वाले मुकुल गोयल का जन्म एक साधारण परिवार में हुआ था, इनकी माँ का नाम हेमलता तथा पिता का नाम महेंद्र कुमार गोयल है, जिनका 30 जून को निधन हो गया था। मुकुल गोयल को यह पद उस दिन मिला जब उनके पिताजी की पुण्यतिथि थी।

पहले से ही इन पदों पर रह चुके हैं, मुकुल गोयल

यूपी के अपने कार्यकाल में मुकुल गोयल आजमगढ़ के SP और वाराणसी, गोरखपुर, सहरानपुर, मेरठ जिलों के SSP रह चुके हैं। मुकुल गोयल केंद्र में ITBP, BSF, NDRF में भी काम कर चुके हैं। यूपी में एडीजी रेलवे, सीबीसीआईडी भी काम कर चुके है। इसके अलावा मुकुल गोयल कानपुर, आगरा, बरेली रेंज के डीआईजी और बरेली जोन के आईजी भी रह चुके हैं।

मुकुल गोयल की उपलब्धियां ( Awards )

  • 2003 में लंबी और सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक
  • 2012 में विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति का पुलिस पदक
  • 2003 में वीरता के लिए पुलिस पदक
  • 2020 में केंद्रीय गृह मंत्री की अति उत्कृष्ट सेवा पदक

अक्सर पूछे जाने सवाल ( Frequently Asked Questions )

DGP मुकुल गोयल कौन है?

मुकुल गोयल मूल रूप से यूपी के मुजफ्फरनगर के रहने वाले एक भारतीय पुलिस सेवा में कार्यकारी है।

मुकुल गोयल जन्म कब और कहाँ हुआ था?

22 फरवरी 1964 को उत्तर प्रदेश में ।

वर्तमान में मुकुल गोयल कौन से पद पर है?

DGP ( पुलिस महानिदेशक )

see also – इन्हे भी पढ़े

नोट – हम इस पूरी बायोग्राफी का श्रेय मुकुल गोयल को देते हैं। क्योकि यह पूरी जीवनी मुकुल गोयल के जीवन पर आधारित है, हमने बस उनके जीवन पर प्रकाश डालने का एक छोटा सा प्रयास किया है। आपको यह आर्टिकल कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताइयेगा और उम्मीद करते है आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करेंगे.