MC Stan Biography in Hindi | कभी कव्वाली गाकर शुरू किया करियर

You are currently viewing MC Stan Biography in Hindi | कभी कव्वाली गाकर शुरू किया करियर

MC Stan biography in Hindi – अगर वर्तमान में टॉप रैपर की बात करें तो बादशाह, रफ्तार जैसे सिंगर का नाम आता है, लेकिन इसी बीच हाल ही में चर्चा में चल रहे एमसी स्टेन भारत का एक जाना माना सिंगर बनकर उभर कर आए हैं। एमसी स्टेन आज भारत का हर बच्चा जाने लगा है क्योंकि उनके डायलॉग और लैंग्वेज के कारण काफी फैंस है, जिसकी वजह से स्टेन को लोग काफी पसंद करते हैं। आज हम आपको एमसी स्टेन की स्ट्रगल से लेकर एक सफल रैपर बनने की कहानी बताएंगे, तो चलिए जानते हैं।

कौन है, MC Stan

एमसी स्टेन जिसे टुपक (Tupac) के नाम से भी जाना जाता है, इनका असली नाम अल्ताफ शेख है, जिनका जन्म 30 अगस्त 1999 को पुणे महाराष्ट्र में हुआ था। वर्तमान में एमसी स्टेन की उम्र 2022 के अनुसार 23 साल है। एमसी स्टेन एक भारतीय रैपर, सिंगर है, जिन्होंने basti ka hasti, khuja mat, और Shana bann जैसे गाने गाए हैं। इसके अलावा एमसी स्टेन ने भारतीय रियलिटी शो बिग बॉस 16 के सदस्य के रूप में हिस्सा लिया है।

MC Stan biography in Hindi | एमसी स्टेन का जीवन परिचय

full name/पूरा नामअल्ताफ शेख
name /नामएमसी स्टेन
nickname/उपनामटुपक (Tupac)
DOB/जन्म तिथि 30 अगस्त 1999
birthplace/जन्म स्थानपुणे, महाराष्ट्र
age/आयु23 साल
profession/पेशासॉन्ग, रैपर
family/परिवारज्ञात नहीं
net-worth/नेट-वर्थ3 मिलियन डॉलर
songs/गानेbasti ka hasti, khuja mat
GF/प्रेमिकाअनम शेख
nationality/राष्ट्रीयताभारतीय
MC Stan biography in Hindi

MC Stan story in Hindi

काफी कम समय में अपनी पहचान बनाने वाले रैपर एमसी स्टेन का जन्म 30 अगस्त 1999 को महाराष्ट्र के पुणे में एक मुस्लिम गरीब परिवार में हुआ था। उन्होंने अपने प्रारंभिक शिक्षा पुणे शहर से ही पूरी की। लेकिन यहां से एमसी स्टेन का पढ़ाई में मन नहीं लगता था, यही वजह है की गाने और रैप करने में दिलचस्पी रखते थे। जिसके चलते उन्होंने अपनी पढ़ाई की बजाए सिंगर के रूप में रैप करना सही समझा।

रैप सोंग पर ज्यादा ध्यान देने की वजह से शुरुआती में उन्हें लोगों से खूब ताने सुनने पड़ते थे, एक वक्त ऐसा भी था जब उन्हें पैसे की कमी का एहसास हुआ और जब स्टेन को सड़कों पर रात गुजारनी पड़ती थी। लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी क्योंकि उन्होंने अपने गानों से यूट्यूब पर जो सफलता पाई वह वाकई काबिले तारीफ है, जहां पहले लोग एमसी स्टेन को ताने मारने से नहीं चूकते थे आज वही लोग एमसी स्टेन की तारीफ करने से नहीं चूकते।

Honey Singh Biography in Hindi | Yo-Yo हनी सिंह के नाम से जाने जाते

एमसी स्टेन ने अपने करियर में अब तक कई गाने गए लेकिन उन्हें वाटा गाने से काफी पौपुलर्टी मिली जिसे यूट्यूब पर काफी मिलीयन व्यूज मिले थे, करीब 21 मिली न्यूज़ की वजह से एमसी स्टेन आज इंडिया का Tupac कहा जाता है।

वर्तमान की बात करें तो एमसी स्टेन हिपहॉप इंडस्ट्री का जाना माना नाम बन चुका है। हिपहॉप से पहले एमसी स्टेन बीटबॉक्सिंग करते थे, सिर्फ 30 साल की उम्र में उन्होंने अपनी अलग पहचान बनाई है। भाषा और डायलॉग की वजह से लोगों ने एमसी स्टेन को फर्श से अर्श तक पहुंचाया है।

बिग बॉस 16 का हिस्सा होना

एमसी स्टेन भारत के सबसे बड़े रियल्टी शो में से एक बिग बॉस 16 में एक प्रतियोगी के रूप में हिस्सा लिया है। उन्होंने अपनी एंट्री में ही लोगों के साथ साथ सलमान खान को भी अपना दीवाना बना लिया। बिग बॉस के घर में भी लोगों का काफी इंटरटेन कर रहे हैं। स्टेन स्वैग और स्टाइल से लोगों का विश्वास जीतने में कामयाब हुए हैं।

FAQ | अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

एमसी स्टेन कौन है?

यह भारतीय व्यापार रैपर और सिंगर है।

एमसी स्टेन कितने साल के हैं?

2022 की 23 साल के हैं।

एमसी स्टेन का असली नाम क्या है?

अल्ताफ शेख।

एमसी स्टेन का जन्म कब और कहां हुआ?

एमसी स्टेन का जन्म 30 अगस्त 1999 को महाराष्ट्र के पुणे शहर में हुआ था।

see also – यह भी पढ़े

Raftaar ( indian Rapper) Biography in Hindi

नोट– यह संपूर्ण बायोग्राफी का क्रेडिट हम एमसी स्टेन को देते हैं, क्योंकि ये पूरी जीवनी उन्हीं के जीवन पर आधारित है और उन्हीं के जीवन से ली गई है। उम्मीद करते हैं यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा। हमें कमेंट करके बताइयेगा कि आपको यह आर्टिकल कैसा लगा?