Who Is Hardik Pandya?
Hardik Pandya Biography In Hindi – आज हम बात करेंगे प्रसिद्ध क्रिकेटर हार्दिक पांड्या के बारे में। जिसने अपनी बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए अपनी छाप भारत में ही नहीं बल्कि देश विदेश छोड़ी है। हार्दिक पांड्या ने फिनिशर के तौर पर बल्लेबाजी करते हुए कई कीर्तिमान स्थापित किये है, जिसके वजह से हार्दिक पांड्या की भारत में ही नहीं बल्कि विश्व में इनके बल्लेबाजी की प्रशंसा की जाती है। इसलिए आज आप जानेंगे हार्दिक पांड्या का जीवन तथा उनके क्रिकेट करियर के बारे में।
हार्दिक पांड्या एक भारतीय क्रिकेटर है, जिनका जन्म 11 अक्टूबर 1993 को गुजरात में हुआ। हार्दिक पांड्या भारतीय क्रिकेट टीम, बड़ौदा क्रिकेट टीम और आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस के लिए खेलते है। हार्दिक पांड्या तेज गेंदबाज होने के साथ साथ एक बेहतरीन बल्लेबाज है जिसकी वजह से यह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑल राउंडर में इनका नाम गिना जाता है।
Hardik Pandya Biography In Hindi
Full Name/पूरा नाम | हार्दिक हिमांशु पांड्या |
DOB/जन्म तिथि | 1 अक्टूबर 1993 |
birth place/जन्म स्थान | सूरत ( गुजरात ) |
profession/व्यवसाय | भारतीय क्रिकेटर (बल्लेबाज) |
parents/माता-पिता | नलिनी पांड्या/हिमांशु पंड्या |
relationship/सम्बन्ध | लीशा शर्मा ( मॉडल ) |
brother/भाई | कुणाल पांड्या ( क्रिकेटर ) |
Net-Worth ( 2021 ) | $ 4 Million ( 30 करोड़ ) |
IPL team/आईपीएल टीम | MI ( मंबई इंडियंस ) |
ationality/राष्ट्रीयता | भारतीय |
About Hardik Pandya Biography
हार्दिक पांड्या का जन्म 11 अक्टूबर 1993 को गुजरात के सूरत शहर चौरयासी में हुआ था। उनके पिता का नाम हिमांशु पंड्या है, जो एक छोटी कार फाइनेंस का व्यवसाय चलाते हैं। उनकी माता का नाम नलिनी पांड्या है, जो एक गृहिणी हैं। हार्दिक पांड्या का एक बड़ा भाई भी है जिसका नाम कुणाल पंड्या है, वह भी हार्दिक पांड्या की तरह एक भारतीय क्रिकेटर है।
हार्दिक पांड्या को शुरू से ही क्रिकेट में दिलचस्पी थी इसलिए हार्दिक को शुरू से ही क्रिकेटर बनने का शौक था। लेकिन उनके सपने को साकार करने के लिए घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी, जिसके कारण उनके पिता ने सूरत से वडोदरा शहर आने का फैसला किया, और अपने बेटे के सपने को पूरा करने के लिए उनके पिता ने हार्दिक और कुणाल का एडमिशन किरण मोरे क्रिकेट एकेडमी में करा दिया। हार्दिक पांड्या कड़ी मेहनत करते थे, लेकिन हार्दिक क्रिकेट के प्रति लगाव के चलते हार्दिक कक्षा 9 में फेल हो गए. और क्रिकेट में लगाव होने के कारन हार्दिक पांड्या ने अपना स्कूल छोड़ दिया और क्रिकेट की बारीकियों पर बहुत ध्यान दिया।
Cricket Career – क्रिकेट करियर
हार्दिक पांड्या ने अपने करियर की शुरुआत 2013 में बड़ौदा क्रिकेट टीम के लिए की थी। हार्दिक पांड्या ने 2013-14 में बड़ौदा टीम के लिए सईद मुश्ताक अली ट्रॉफी जीतने में अहम भूमिका निभाई, जिसके कारण उन्हें वर्ष 2015 में बल्लेबाजी के माध्यम से शानदार प्रदर्शन के कारण आईपीएल खेलने का मौका मिला, जहां वे 10 लाख के बेस प्राइस में एमआई यानी मुंबई इंडियंस क्रिकेट टीम के हिस्सा थे।
अपना पहला आईपीएल खेलते हुए हार्दिक पांड्या ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 8 गेंदों में 21 रन बनाए और अपनी टीम के लिए 6 विकेट भी लिए। जिससे हार्दिक सबकी नजरों में आने लगे और अपनी तेज बल्लेबाजी के चलते हार्दिक ने सबके दिलों में अपनी छाप छोड़ी।
International Cricket Career
टेस्ट पर्दापण ( Test Debut ) | 26 जुलाई 2017 ( श्रीलंका के खिलाफ ) |
वनडे पर्दापण ( ODI Debut ) | 16 अक्टूबर 2016 ( न्यूजीलैंड के खिलाफ ) |
टी20 पर्दापण ( T20 Debut ) | 26 जनवरी 2016 ( ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ) |
Hardik Pandya ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत 26 जुलाई 2017 को श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के खिलाफ की। चोटिल के चलते वह पूरी सीरीज नहीं खेल पाए लेकिन, हार्दिक पांड्या सीरीज ने तीसरा टेस्ट मैच और अपने पहले मैच में शतक जड़कर सभी के नजरों में छा गए और अपनी एक नई पहचान बनाई।
टेस्ट मैच में अपना शानदार देखते हुए हार्दिक पांड्या ने अपना एकदिवसीय वनडे डेब्यू 16 अक्टूबर 2017 को न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ किया था। जहां उन्होंने भारत के लिए तीन विकेट लिए और 32 गेंदों में 36 रन बनाए और अपनी टीम के लिए अहम योगदान दिया।
भारतीय टीम में आने से हार्दिक पांड्या एक नए ऑल राउंडर के तौर पर उभरने लगे। और अपने इसी संदर प्रदर्शन के चलते हार्दिक ने अपने टी20 करियर की शुरुआत 26 जनवरी 2016 को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ की। और दूसरे टी20 मैच में श्रीलंका के खिलाफ तथा तीसरे टी20 मैच में बांग्लादेश टीम खिलाफ खेला, जहां उन्होंने दो विकेट झटक कर भारत को जीत दिलाई और बांग्लादेश को एक रन से हराया।
इसके बाद हार्दिक पांड्या काफी लोकप्रिय हुए और भारतीय टीम के अहम बल्लेबाज बने। आज हार्दिक पांड्या इतने पॉपुलर हो चुके है की, लोग इन्हे kung fu pandya के नाम से जानते है।
See Also – इन्हे भी पढ़े
Note – We Give Credit For This Entire Biography To Hardik Pandya. Since This Entire Biography Is Based On The Life Of Hardik Pandya, We Have Just Made A Small Effort To Throw Light On His Life.