Govinda Biography in Hindi | हीरो नंबर 1 अभिनेता गोविंदा

You are currently viewing Govinda Biography in Hindi | हीरो नंबर 1 अभिनेता गोविंदा
  • Post category:Celebrities

Govinda in Hindi – मशहूर अभिनेता गोविंदा की जीवनी

Govinda Biography in Hindi गोविंदा एक भारतीय फिल्म मशहूर अभिनेता कॉमेडियन और डांसर है, जो मुख्य रूप से हिंदी सिनेमा में काम करते हैं। इनका जन्म 21 दिसंबर 1963 को महाराष्ट्र में हुआ था। गोविंदा भारत के जाने-माने फिल्म अभिनेताओं में से एक है, जिन्होंने अपने फिल्म करियर की शुरुआत साल 1986 में फिल्म लव 86 से की। और आज अपनी प्रसिद्ध और लोकप्रिय फिल्म स्वर्ग, साजन चले ससुराल, हीरो नंबर 1, बड़े मियां छोटे मियां और परदेसी बाबू जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। साल 1997 में फिल्म साजन चले ससुराल में बेस्ट ट्रैक्टर के लिए अभिनेता गोविंदा को फिल्म फेयर अवार्ड से नवाजा गया था।

वर्तमान में गोविंदा भारत के एक ऐसे अभिनेता हैं, जो हर तरह के किरदार कर चुके हैं। एक्शन हो कॉमेडी हो या डांस, अपनी इस कला से भारतीय प्रशंसकों का दिल जीतने वाले गोविंदा देश के सबसे सर्वश्रेष्ठ अभिनेताओं में से एक हैं। उन्होंने अपने कई फिल्मों में भरपूर कॉमेडी के साथ साथ अपनी गजब की डांस स्टाइल के लिए दुनिया भर में प्रसिद्ध हैं। वह जहां भी जाते हैं, लोगों की भीड़ उमड़ आती है। उनके डांस के मूवी आज भी लोग करने से नहीं चूकते।

actor Govinda Biography in Hindi – गोविंदा का जीवन परिचय

name/नामगोविंदा
DOB/जन्म तिथि21 दिसंबर 1963
birthplace/जन्म स्थानमहाराष्ट्र
age/आयुउम्र 59
profession/पेशाअभिनेता
family/परिवारअरुण कुमार/निर्मला देवी
wife/पत्नीसुनीता आहूजा
net-worth/नेट-वर्थ18 मिलियन अमरीकी डालर (2023)
career start/करियर की शुरुआत1986 – अभी तक
first film/पहली फिल्मलव 86
nationality/राष्ट्रीयताभारतीय
Govinda Biography in Hindi

Govinda family & education | गोविंदा परिवार और शिक्षा

अपनी फिल्मों में शानदार अभिनय करने वाले अभिनेता गोविंदा का जन्म 21 दिसंबर 1963 को महाराष्ट्र में हुआ था। उनका जन्म एक हिंदू खत्री परिवार में हुआ था, जहां उनके पिता का नाम अरुण कुमार जो कि एक भारतीय पूर्व अभिनेता थे, और मां का नाम निर्मला देवी है, जो कि एक भारतीय फिल्म अभिनेत्री और गायिका थी। गोविंदा जी के भाई का नाम कीर्ति कुमार है, जो कि एक अभिनेता प्रड्यूसर और डायरेक्टर के रूप में कार्य करते हैं। साथ ही उनकी बहन भी हैं, जिनका नाम कामिनी खन्ना है जो एक राइटर म्यूजिक डायरेक्टर और गायिका है। अगर बात करें गोविंदा जी की प्रारंभिक शिक्षा की तो उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा अन्नासाहेब वर्तक कॉलेज मुंबई के वसई में से प्राप्त की।

read – sonu sood ( the real hero) biography in hindi

Govinda film career | गोविंदा का फिल्मी करियर

गोविंदा को शुरू से ही अभिनय करने का काफी शौक था, क्योंकि उनका पूरा परिवार फिल्म इंडस्ट्री से ताल्लुक रखता था, शायद यही कारण होगा कि गोविंदा के अंदर भी एक अभिनेता बनने का ख्याल आया। एक अभिनेता बनने के सफर में गोविंदा जी में वह सारी खूबियां थी, जो एक अभिनेता में होनी चाहिए। एक लोकप्रिय भी अभिनेता बनने के लिए गोविंदा ने अपने फिल्म करियर की शुरुआत साल 1986 में फिल्म लव 86 से शुरू की जिसमें उन्होंने काफी अच्छा रोल निभाया।

अपने शुरुआती फिल्म में शानदार अभिनय करने के कारण गोविंदा को आगे चलकर कई फिल्मों में काम दिया गया। उन्होंने 1987 में मेरा लहू, सिंदूर और साल 1988 में घर घर की कहानी में शानदार अभिनय किया। लेकिन गोविंदा को असली पहचानता मिली जब उन्होंने साल 1990 में आई फिल्म स्वर्ग में कृष्णा का बेहतरीन किरदार निभाया। उन्होंने इस फिल्म में शानदार काम किया था जिसकी वजह से गोविंदा लोगों की नजर में आने लगे थे। यह फिल्म उस समय के सुपरहिट फिल्मों में से एक थी।

biography of superhit actor govinda in hindi

इसके बाद गोविंदा ने साल 1991 से लेकर 1993 तक कई फिल्मों में काम किया उन्होंने इन वर्षों में शोला और शबनम, आंखें, आदमी खिलौना है, भाग्यवान, तेरी पायल मेरे गीत जैसे कई फिल्मों में काम किया। बाद में उन्होंने राजा बाबू फिल्म से काफी लोकप्रियता हासिल हुई, उन्होंने इस फिल्म में कॉमेडी से लेकर डांस और डांस से लेकर एक्शन तक भरपूर मनोरंजन किया।

यहां से गोविंदा भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में एक जाने-माने अभिनेता बन चुके थे। इसके बाद उन्होंने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा और एक के बाद एक सुपरहिट फिल्म देते गए, जिसकी वजह से इनकी लोकप्रियता और भी बढ़ने लगी। गोविंदा की हर फिल्म देखने लायक होती थी। लेकिन अगर बात करें गोविंदा की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली फिल्म की तो उनमें साजन चले ससुराल, हीरो नंबर 1, बनारसी बाबू, नसीब, आंटी नंबर वन, परदेसी बाबू, अनारी नंबर वन, राजाजी और जिस देश में गंगा रहता है, जैसी फिल्मों से काफी प्रसिद्धि प्राप्त की।

govinda (actor) movies list | गोविंदा की फिल्मों की सूची

  • 1986 – Love 86
  • 1988 – Ghar Ghar Ki Kahani
  • 1990 – Swarg
  • 1992 – Shola Aur Shabnam
  • 1993- Aadmi Khilona Hai
  • 1994 – Raja Babu
  • 1994 – Beta Ho To Aisa
  • 1995 – Coolie No. 1
  • 1996 – Saajan Chale Sasural
  • 1997 – Hero No. 1
  • 1997 – Naseeb
  • 1998 – Aunty No. 1
  • 1998 – Bade Miyan Chote Miyan
  • 1998 – Pardesi Babu
  • 1999 – Anari No.1
  • 1997 – Banarasi Babu
  • 1999 – Haseena Maan Jaayegi
  • 2000 – Jis Desh Mein Ganga Rehta Hain
  • 2001 – Jodi No.1
  • 2002 – Chalo Ishq Ladaaye
  • 2006 – Bhagam Bhag
  • 2007 – Partner
  • 2019 – Rangeela Raja

Awards and Achievements | पुरस्कार और उपलब्धियों

  • 1997 में फिल्म साजन चले ससुराल में बेस्ट एक्टर के लिए फिल्म फेयर अवार्ड।
  • साल 2000 में फिल्म हसीना मान जाएगी में बेस्ट कॉमेडियन के लिए फिल्म फेयर अवार्ड।
  • 1995 में फिल्म कुली नंबर वन में स्पेशल ज्यूरी अवार्ड के लिए स्टार स्क्रीन अवार्ड
  • 1999 में फिल्म बड़े मियां छोटे मियां में बेस्ट एक्टर इन कॉमिक रोल के लिए जी साइन अवार्ड।
  • 1998 में फिल्म बड़े मियां छोटे मियां में बेस्ट एक्टर जोड़ी के लिए वीडियोकॉन स्क्रीन अवार्ड।
  • साल 2002 में फिल्म जोड़ी नंबर वन में बेस्ट कॉमेडियन के लिए आइफा अवॉर्ड।
  • 2007 में फिल्म पार्टनर में एक्सीलेंट कॉमिक एक्टर अवार्ड के लिए स्टार गोल्ड गोल्ड।
  • 2008 में बेस्ट जोड़ी ऑफ द ईयर के लिए अप्सरा फिल्म एंड टेलीविजन प्रोड्यूसर्स गिल्ड अवार्ड।
  • 2015 में बेस्ट सर्पोटिंग एक्टर के लिए स्टारडस्ट अवॉर्ड।
  • 2018 में कंट्रीब्यूशन टू एशिया सिनेमा के लिए हीरु गोल्डन फिल्म अवार्ड।

see also – इन्हे भी पढ़े

indian best actor salman khan biography in hindi

नोट– यह संपूर्ण बायोग्राफी का क्रेडिट हम अभिनेता गोविंदा को देते हैं, क्योंकि ये पूरी जीवनी उन्हीं के जीवन पर आधारित है और उन्हीं के जीवन से ली गई है। उम्मीद करते हैं यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा। हमें कमेंट करके बताइयेगा कि आपको यह आर्टिकल कैसा लगा?