Dhirubhai Ambani Biography in Hindi | धीरूभाई अंबानी की जीवनी

You are currently viewing Dhirubhai Ambani Biography in Hindi | धीरूभाई अंबानी की जीवनी
Indian tycoon

धीरूभाई अंबानी की जीवनी हिंदी में – आयु, जन्मतिथि, करियर, माता-पिता, पत्नी, रिलायंस इंडस्ट्री , पुरस्कार और उपलब्धियां ( Dhirubhai Ambani biography in Hindi – age, DOB, career, parents, wife, reliance industries, awards, and achievements )

धीरूभाई अंबानी कौन है ? (Who is Dhirubhai Ambani)

आज हम बात करेंगे ऐसे व्यक्ति के बारे में जिसने उद्योग जगत में अपना नाम कमा कर पूरी दुनिया में भारत का नाम रोशन किया है। जिनका नाम आज भारत में ही नहीं प्रे विश्वभर में प्रसिद्ध है. जी है हम बात कर रहे है भारत के महान उद्योगपति धीरूभाई अम्बानी के बारे में जिन्होंने रिलायंस इंडस्ट्री की स्थापना की थी, और आज वह कंपनी विश्व की टॉप कम्पनियो में से एक है.

धीरूभाई अंबानी आज भारत में ही नहीं बल्कि देश विदेशों में काफी लोकप्रिय है, क्योकि इनसे बहुत कुछ सिखने को मिलता है. धीरूभाई अंबानी बिज़नेस की दुनिया के बेताज बादशाह थे. जिन्होंने अपने दम पर सपने देखे और उन्हें हकीकत में बदलकर पूरी दुनिया को यह दिखाया कि अगर खुद पर कुछ करने की चाह हो तो सफलता आपके कदम चूमती है।

Dhirubhai Ambani Biography in Hindi –

question (प्रश्न)answer (उत्तर)
name/नाम धीरूभाई अंबानी
DOB/जन्मतिथि28 दिसंबर 1932 (गुजरात के जूनागढ़)
profession/पेशाभारतीय टाइकून
parents/माता पिताहीराचंद गोर्धनभाई अंबानी/जमनाबेन
wife/पत्नीकोकिलाबेन
founder/संस्थापकरिलायंस इंडस्ट्री
childs/संतानमुकेश अंबानी और अनिल अंबानी
religion/धर्महिंदू
nationality/राष्ट्रीयताभारतीय

Biography of Dhirubhai Ambani in Hindi

धीरजलाल हीरालाल अंबानी जिन्हें धीरूभाई भी कहा जाता है। इनका जन्म 28 दिसंबर 1932 को गुजरात के जूनागढ़ के पास एक छोटे से गांव चोरवाड के एक साधारण शिक्षक के घर में हुआ था. उनके पिता हीराचंद गोर्धनभाई अंबानी एक साधारण टीचर थे। और उनकी उनकी माँ जमनाबेन एक घरेलू महिला थीं. जिनके लिए अपने बड़े परिवार का पालन-पोषण करना काफी मुश्किल था। उनके पिता की नौकरी से घर खर्च के लिए भी पैसे पूरे नहीं हो पाते थे. ऐसे में तीन भाई और एक बहन के बीच धीरूभाई अंबानी का पढ़ना काफी मुश्किल था।

ऐसे में धीरूभाई अंबानी को हाईस्कूल की पढ़ाई बीच में ही छोड़नी पड़ी और अपने घर को चलाने के लिए अपने पिता के साथ भजिया बेचने जैसे कुछ कामो में साथ देना शुरू कर दिया था . धीरूभाई अंबानी की शादी गुजरात की कोकिलाबेन से हुई. जिनसे उन्हें दो बेटे मुकेश अंबानी और अनिल अंबानी और दो बेटियां नीना अंबानी और दीप्ति अंबानी हुईं।

जानिए एशिया के सबसे अमीर इंसान बनने की कहानी मुकेश अंबानी की जुबानी। (click here)

career and life struggle (करियर और जीवन संघर्ष)

धीरूभाई अंबानी ने अपने घर की आर्थिक स्तिथि को देखते हुए पहले फल और नाश्ता बेचने का काम शुरू किया, लेकिन इसमें कुछ खास फायदा नहीं देखते हुए उन्होंने इसके बाद गांव के पास ही एक धार्मिक और पर्यटक जगह में पकौड़े बेचने का काम शुरू कर दिया, लेकिन यह काम भी आने जाने वाले टूरिस्ट पर निर्भर था, जो कि साल में थोड़े समय के लिए ही चलता था।

बाद में धीरूभाई ने अपना ये काम भी बंद करके अपने पिता की सलाह पर एक नौकरी करनी शुरू कर दी. काफी असफलता मिलने के बाद धीरूभाई अंबानी ने अपने बड़े भाई राम जी की मदद से यमन में नौकरी करने का फैसला लिया और उन्होंने शेल कंपनी के पेट्रोल पंप पर अपनी पहली नौकरी की। और तक़रीबन दो सालों तक नौकरी करने के बाद वे अपनी मेहनत लगन और योग्यता से मैनेजर के पद तक पहुँच गए।

उस समय वह हमेशा बिज़नेस करने का मौका तलाशते रहते थे. बताया जाता है जब वह पेट्रोल पंप पर काम किया करते थे, तब काम करने वाले कर्मचारियों को चाय सिर्फ 25 पैसे में मिला करती थी। लेकिन धीरूभाई अम्बानी वो चाय ना लेकर कर एक बड़े होटल में ₹1 की चाय पीते थे। जिससे वो उस रेस्ट्रोरेंट में आने-जाने वाले बड़े-बड़े बिजनेसमैन की बातें सुन सके और बिज़नेस की बारीकियों को समझ सकें। इस तरह उन्होंने अपने सपने को पूरा करने के लिए अपने तरीके से बिज़नेस की शिक्षा ली। जिसे बाद वह एक सफल बिजनेसमैन बनकर अपने सपनो पर खड़े उतरे. धीरूभाई अंबानी ने अपनी ज़िंदगी में काफी संघर्षों को पार करके सफलता की सभी ऊंचाइयों को हासिल किया।

Reliance industries biography in Hindi

रिलायंस इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड भारत के महँ उधोगपति धीरूभाई अंबानी द्वारा स्थापित की गई थी, जो की एक Indian conglomerate holding कंपनी है। इसका मुख्यालय ( headquarter ) महाराष्ट्र के मुंबई शहर में स्थित है। रिलायंस पूरे भारत में ऊर्जा, पेट्रोकेमिकल, खुदरा, दूरसंचार कपड़ा और प्राकृतिक संसाधन के क्षेत्र में काम करती है। रिलायंस भारत की सबसे अधिक मुनाफा कमाने वाली कंपनियों में से एक है। वर्तमान में रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के मालिक धीरूभाई अंबानी के पोते मुकेश अंबानी है।

धीरूभाई अंबानी के पुरस्कार और उपलब्धियों (Awards and achievements of Dhirubhai Ambani)

  • 1998 – एशिया वीक हॉल ऑफ फेम
  • 1998 – द एक्‍सरर्प्‍ट फ्रॉम एशिया वीक
  • 2001 – द इकोनॉमिक टाइम्‍स लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्‍कार
  • 1998 – बिजनेस वीक स्‍टार ऑफ द एशिया
  • 1999 – टीएनएस-मोड सर्वे- इंडियाज मोस्‍ट एडमायर्ड सीईओ
  • 1999 – इंडिया-बिजनेस मैन ऑफ़ द ईयर
  • 2000 – द एक्‍सरर्प्‍ट फ्रॉम एशिया वीक
  • 1999 – बिजनेस बॉरो- इंडियन बिजनेसमैन ऑफ द ईयर
  • 2000 – फिक्‍की- इंडियन आंत्रप्रेन्‍याेर ऑफ द 20 सेंचुरी
  • 2000 – कैमटेक फाउंडेशन- मैन ऑफ द सेंचूरी अवार्ड

धीरूभाई अंबानी के अनमोल विचार ( Dhirubhai Ambani Quotes In Hindi )

मेरी सफलता का राज़ मेरी महत्वाकांक्षा और अन्य पुरुषों का मन जानना है।

धीरूभाई अंबानी

बुरे वक्त में आप अपने लक्ष्य को मत छोड़िए और इस बुरे वक्त को अवसर में बदलिए।

धीरूभाई अंबानी

यदि आप गरीबी में पैदा हुए तो यह आपकी गलती नही है यदि आप गरीबी में मर जाते है तो यह आपकी गलती है।

धीरूभाई अंबानी

बुरे वक्त में आप अपने लक्ष्य को मत छोड़िए और इस बुरे वक्त को अवसर में बदलिए।

धीरूभाई अंबानी

अगर आप दृढ संकल्प और पूरी मेहनत के साथ काम करेंगे, तो आपको कामयाबी एक दिन जरूर मिलेगी।

धीरूभाई अंबानी

यदि आप गरीबी में पैदा हुए तो यह आपकी गलती नही है यदि आप गरीबी में मर जाते है तो यह आपकी गलती है।

धीरूभाई अंबानी

एक ‘ना’ शब्द ही है, जिसे मैं हमेशा से ही अनसुना कर देता हूं।

धीरूभाई अंबानी

यदि आप व्यवसायी है तो तभी आप सफल हो सकते है जब आप रिस्क लेना जानते है।

धीरूभाई अंबानी

सभी का जीवन संघर्ष से भरा पड़ा है। अपने लक्ष्य के प्रति अडिग रहे और कभी उम्मीद न छोड़े। सफलता अपने आप मिलेगी।

धीरूभाई अंबानी

अवसर आपके चारों ओर हैं, इन्हें पहचानिए और इनका लाभ उठाइए।

धीरूभाई अंबानी

some FAQ (कुछ अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न)

रिलायंस इंडस्ट्रीज के संस्थापक कौन है?

महान उद्योगपति धीरूभाई अंबानी।

रिलायंस इंडस्ट्रीज की शुरुआत कब हुई?

8 मई 1973 को।

वर्तमान में रिलायंस इंडस्ट्रीज का मालिक कौन है?

एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी।

धीरूभाई अंबानी की मृत्यु कब हुई?

धीरूभाई अंबानी की मृत्यु कब हुई?

रिलायंस इंडस्ट्रीज के संस्थापक धीरूभाई अंबानी कौन है?

धीरूभाई अंबानी भारत के जाने माने उद्योगपति में से एक थे।

धीरूभाई अंबानी की पत्नी कौन थी?

कोकिलाबेन।

धीरूभाई अंबानी के कितने पुत्र हैं?

दो, मुकेश अंबानी और अनिल अंबानी।

See also – इन्हे भी पढ़े

महान उद्योगपति रतन टाटा का जीवन परिचय।

एप्पल के सीईओ (CEO) टिम कुक का जीवन परिचय।

नोट– यह संपूर्ण बायोग्राफी का क्रेडिट हम सि धीरूभाई अंबानी को देते हैं क्योंकि ये पूरी जीवनी उन्हीं के जीवन पर आधारित है और उन्हीं के जीवन से ली गई है। उम्मीद करते हैं यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा। हमें कमेंट करके बताइयेगा कि आपको यह आर्टिकल कैसा लगा?