Balwinder Safri (Singer) गानों के लिए थे मशहूर बलविंदर सफरी

You are currently viewing Balwinder Safri (Singer) गानों के लिए थे मशहूर बलविंदर सफरी
  • Post category:Singers

बलविंदर सफरी कौन है? (Who is Balwinder Safri)

बलविंदर सफरी एक भारतीय मशहूर पंजाबी सिंगर थे। जिन्होंने अपनी आवाज के जरिए पाओ भांगड़ा, मेरे दिल ते अलाना पाया, हर सिंह इक राजा है, ओ चान मेरे मखना जैसे गानों में अपनी आवाज देकर पंजाबी इंडस्ट्री को बढ़ावा दिया है। वह पंजाबी संगीत जगत के जाने-माने हस्तियों में से एक थे, लेकिन 26 जुलाई 2022 को 63 साल की उम्र में बलविंदर सफरी का निधन हो गया, जिसके चलते उनके चाहने वाले प्रशंसक शौक़ में है।

Balwinder Safri Biography in hindi

name/नामबलविंदर सफरी
nickname/उपनामबग्गा, सफरी बॉयज
DOB/जन्म तिथिज्ञात नहीं
Birthplace/जन्म स्थानपंजाब, भारत
profession/पेशासिंगर
height/ऊंचाई5 फीट 10 इंच
weightवजनलगभग 73 किग्रा
death/मौत26 जुलाई 2022 (मंगलवार)
age(time of death)63 साल
nationality/राष्ट्रीयताभारतीय
Balwinder Safri details in hindi

Balwinder Safri in hindi (death reason )

लगातार कुछ दिनों से पंजाबी इंडस्ट्री के कलाकारों के लिए दुख खबर आ रही है, पहले प्रसिद्ध गायक सिद्दू मूसे वाला की हत्या तो अब जाने-माने गायक बलविंदर सफरी का निधन होने के चलते संगीत जगत ने अपना एक और सितारा खो दिया है। उन्होंने 63 साल की उम्र 26 जुलाई 2022 को UK के बर्मिंघम में अपनी अंतिम सांस ली। बता दे कि बलविंदर सफरी मशहूर गायकों में से एक थे, जो अपनी टीम सफरी बॉयज और पुराने पंजाबी गानों के लिए काफी लोकप्रिय थे।

बलविंदर सफरी अपने परिवार के साथ यूके में रहते थे, और पंजाब में अपने स्टेज शो और डुएट सोंग की वजह से हमेशा चर्चा में रहते थे। उन्हें बग्गा और सफरी बॉयज के नाम से भी जहां जाता था।

Balwinder Safri song list

  • O Chan Mere Makhna
  • Rahe Rahe Jaan Waliye
  • Pao bhangra
  • The Folk King
  • Mere Dil Te Alana Paya
  • par Linghade
  • Ankhi Odhe – Move with the Groove
  • Tera Bhana
  • Boliyan
  • Har Singh Ik Raja Hai
  • Satgur Mukra Na Mohrin

FAQ

बलविंदर सफरी कौन है?

यह एक लोकप्रिय पंजाबी सिंगर थे। 

बलविंदर सफरी कहां रहते थे?

उनका परिवार uK में रहता था।

बलविंदर सफरी की मृत्यु कैसे हुई?

उनकी मृत्यु 26 जुलाई 2022 को हुई थी, बताया जाता है, कि वह दिल की समस्या से पीड़ित थे और उनका शरीर भी लकवाग्रस्त था। 

बलविंदर सफरी की कितनी उम्र थी?

मृत्यु के वक्त बलविंदर सफरी की उम्र 63 वर्ष थी।

see also – यह भी पढ़े

neha kakkar singer biography in hindi

indian singer raftaar biography in hindi

नोट– यह संपूर्ण बायोग्राफी का क्रेडिट हम बलविंदर सफरी को देते हैं, क्योंकि ये पूरी जीवनी उन्हीं के जीवन पर आधारित है और उन्हीं के जीवन से ली गई है। उम्मीद करते हैं यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा। हमें कमेंट करके बताइयेगा कि आपको यह आर्टिकल कैसा लगा?