Anupam Mittal Biography in Hindi | shaadi.com के फाउंडर

You are currently viewing Anupam Mittal Biography in Hindi | shaadi.com के फाउंडर
  • Post category:Businessman

Anupam Mittal Biography in Hindi – age, wife, family, career, net worth, awards, and achievements (अनुपम मित्तल की जीवनी हिंदी में – उम्र, पत्नी, परिवार, करियर, कुल संपत्ति, पुरस्कार और उपलब्धियां)

Anupam Mittal Biography in Hindi

आज हम आपको ऐसे व्यक्ति के बारे में बताने जा रहे है जिसने, अपनी सोच से आज लाखो लोगों क लिए मिशाल बन गए है। जी हाँ हम बात कर रहे, शार्क टैंक इंडिया के जज और shadi.com के फाउंडर अनुपम मित्तल के बारे में। इस पोस्ट में आपको अनुपम मित्तल से जुडी उम्र, संपत्ति, जीवनी, करियर आदि सभी जानकारी मिलेगी। तो चलिए जानते है, सफल व्यक्ति की सफल कहानी।

अनुपम मित्तल जिन्हे shadi.com के संस्थापक के रूप में जाना जाता है। इनका जन्म 23 दिसंबर 1974 को मुंबई में हुआ था। यह एक भारतीय उद्यमी, व्यवसाय कार्यकारी , इन्वेस्टर , और रियल एस्टेट प्लेटफॉर्म Makaan.com के संस्थापक के रूप में जाना जाता है। साथ ही यह शार्क टैंक इंडिया के जज के रूप में भी देखे जा चुके है। यही नहीं वह बिजनेस वीक द्वारा सूचीबद्ध भारत के 50 सबसे शक्तिशाली लोगों में शामिल किये गए।

Anupam Mittal family and education | अनुपम मित्तल परिवार और शिक्षा

मित्तल की कहानी की शुरुआत तब हुईजब उनका जन्म महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में गोपाल मित्तल और भगवती मित्तल के घर हुआ था। उच्च अध्ययन के लिए, उन्होंने फैसला किया और 1994 में संयुक्त राज्य अमेरिका चले गए। मित्तल ने बोस्टन कॉलेज, संयुक्त राज्य अमेरिका से ऑपरेटिंग और सामरिक प्रबंधन में एमबीए (MBA) पूरा किया।

biography of Anupam Mittal in hindi – जानकारियां

name/नामअनुपम मित्तल
know for/जाने जातेshadi.com के संस्थापक के रूप में
DOB/जन्म तिथि 23 दिसंबर 1974
birthplace/जन्मस्थानमहाराष्ट्र, मुंबई
age 2022/आयु 202247 साल
profession/पेशा भारतीय उद्यमी, इन्वेस्टर
family/परिवारगोपाल कृष्ण मित्तल (पिता)
भगवती देवी मित्तल (माता)
wife/पत्नीआंचल कुमार
net-worth/नेट-वर्थरु. 15000 करोड़
education/शिक्षाबोस्टन कॉलेज, मैसाचुसेट्स, संयुक्त राज्य अमेरिका से एमबीए
awards/पुरस्कारडिजिटल मार्केटिंग मीडिया अवार्ड (2013)
religion/धर्महिन्दू
nationality/राष्ट्रीयताभारतीय
website/वेबसाइटshadi.com
Anupam Mittal in hindi

Career of Anupam Mittal | अनुपम मित्तल का करियर

दरअसल अनुपम एक बिजनेस फैमिली से बिलोंग करते है, एक बार की बात है, अनुपम अपने पिता के साथ ऑफिस में बैठे थे , तभी एक पंडित आता और अनुपम मित्तल के लिए कुछ शादी के लिए रिश्ते बताता है, यही से मित्तल ने सोचा की कैसे एक पंडित लोगो के घर घर जाकर रिश्ते बताता है। तभी अनुपम को ख्याल आया की क्यों न लोगो के शादी के रिश्ते ढूंढ़ना बिलकुल आसान बना दिया जाये, इसी सोच के चलते अनुपम ने साल 1997 में sagai.com के रूप वेबसाइट की स्थापना की। जहा लोगो को ट्रेडिशनल रूप से 10 से 15 रिश्ते ही आते थे, यही अनुपम मित्तल ने लोगों के लिए रिश्ते ढूंढने में अनलिमिटेड ऑप्शन ला दिए।

अनुपम चाहते थे, की यह वेबसाइट दुनिया की सर्वश्रेष्ठ वैवाहिक वेबसाइट (matrimonial website) में से एक हो। इसके लिए उन्होंने अपनी सारी पूंजी वेबसाइट में लगा दी और जैसा व चाहते थे ठीक वैसा उनके जीवन में हो रहा था। साल 1999 में अनुपम मित्तल ने sagai.com का नाम बदलकर shaadi.com में परिवर्तन कर दिया। shaadi.com का नाम पड़ने से यह और भी पॉपुलर हो गया क्योकि shaadi.com, sagai.com के बदले कही ज्यादा योग्य था। आज shaadi.com भारत की largest matrimonial website में से एक है। जिसके नेटवर्थ करीब रु. 15000 करोड़ है।

Anupam Mittal in Shark Tank India | शार्क टैंक इंडिया में अनुपम मित्तल

अनुपम मित्तल एक निवेशक के रूप में शार्क टैंक इंडिया (Shark Tank India) का हिस्सा है, जैसा की सबको पता है की 20 दिसंबर 2021 को शुरू हुआ shark Tank india अब भारत में भी आ चूका है। इस रियलिटी शो को जज करने वाले जज भी एक बिज़नेस पर्सन है, जिन्हे बिज़नेस का भरपूर ज्ञान है, उसमे से एक है shaadi.com के फाउंडर अनुपम मित्तल जो एक शार्क टैंक इंडिया के बतौर निवेशक (investor ) जज है।

Invest in Ola

आज से 11 साल पहले जब OLA की शुरुआत हुई तब अनुपम मित्तल ने अपनी सूझबूझ से इसमें करीब एक करोड़ रुपए इन्वेस्ट किये , और OLA की बढ़ती लोकप्रियता के साथ आज उन्होंने एक करोड़ से 1100 करोड़ का मुनाफा कमाया। आज भी अनुपम के पास OLA कैब्स के 2% शेयर है।

FAQ | अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

अनुपम मित्तल कौन है?

यह एक भारतीय उद्यमी है और शादी डॉट कॉम के फाउंडर है।

अनुपम मित्तल की नेट वर्थ कितनी है?

करीब 15000 करोड़ रुपए।

अनुपम मित्तल की पत्नी का नाम क्या है?

आँचल कुमार

अनुपम मित्तल की उम्र कितनी है?

2022 के अनुसार उनकी उम्र 47 वर्ष है।

shaadi.com की शुरुआत कब हुई थी?

साल 1997 में ( 1999 से पहले shaadi.com का नाम sagai.com रखा गया था।

see also – इन्हें भी पढ़ें

boat owner biography ., net- worth, age, and more

lenskart owner biography ., net- worth, age, and more

नोट– यह संपूर्ण बायोग्राफी का क्रेडिट हम अनुपम मित्तल को देते हैं, क्योंकि ये पूरी जीवनी उन्हीं के जीवन पर आधारित है और उन्हीं के जीवन से ली गई है। उम्मीद करते हैं यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा। हमें कमेंट करके बताइयेगा कि आपको यह आर्टिकल कैसा लगा?