Amit Bhadana Biography In Hindi | अमित भड़ाना का जीवन परिचय

You are currently viewing Amit Bhadana Biography In Hindi | अमित भड़ाना का जीवन परिचय
  • Post category:Youtuber

who is amit bhadana?

Amit Bhadana Biography In Hindi – आज आप जानेंगे यूट्यूब पर कॉमेडी विडिओ बनाने के लिए जाने जाते अमित भड़ाना के बारे में। दोस्तों अमित भड़ाना एक ऐसे व्यक्ति हैं, जिनकी वीडियो को लोग काफी ज्यादा दिलचस्पी के साथ देखते हैं क्योंकि उनकी वीडियो में देसी भाषा, मनोरंजन डायलॉग और मजेदार सीन होते हैं। इसलिए आज हम जानेंगे अमित भड़ाना तथा उनके यूट्यूब करियर के बारे में।

अमित भड़ाना एक भारतीय यूट्यूब पर हैं,, जिनका जन्म 7 नवंबर 1994 में भारत के उत्तर प्रदेश के एक गुज्जर परिवार में हुआ था। अमित भड़ाना अपने देसी अंदाज में यूट्यूब पर कॉमेडी वीडियो बनाने के लिए जाने जाते हैं, और आज इनके यूट्यूब पर 2.31 करोड़ सब्सक्राइबर मौजूद हैं, जिसकी वजह से यह भारत के टॉप 10 youtubers की लिस्ट में नंबर दो पर आते हैं।

Name/नामअमित भड़ाना
DOB/जन्म7 नवंबर 1994
profession/व्यवसायindian youtuber
Parents/माता पितामुनीश देवी/ नरेंद्र भड़ाना
Education/शिक्षाdelhi university ( india )
Youtube channelamit bhadana
subscribe/सब्सक्राइब2.31 करोड़
net worth/कुल मुल्य6.3 million ( 42 करोड़ )
Amit Bhadana Biography In Hindi

birth and family – जन्म और परिवार

इंडिया के टॉप फेमस youtuber अमित भड़ाना का जन्म 7 नवंबर 1994 को उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में हुआ। इनके पिता का नाम नरेंद्र भड़ाना तथा मां का नाम मुनीश देवी है. अमित भड़ाना के बचपन में उनके पिता का ट्रांसपोर्ट बिजनेस के चलते देहांत हो गया, जिसकी वजह से परिवार में दुखों का पहाड़ टूट पड़ा और पूरे परिवार को दिल्ली शिफ्ट होना पड़ा, और साथ ही पिता के देहांत होने के बाद अमित बढ़ाना का पालन पोषण उनकी मां मुनीश देवी ने किया।

school and education – स्कूल और शिक्षा

जब अमित भड़ाना का परिवार दिल्ली आ गया तब अमित भड़ाना ने अपनी शुरुआती पढ़ाई यमुना विहार के एक स्कूल से की। अमित भड़ाना का पढ़ाई में मन नहीं लगता था, लेकिन अमित भड़ाना को अपने स्कूल टाइम में दोस्तों तथा अन्य लोगों को मनोरंजन करके हसाना अच्छा लगता था. हालाँकि अमित भड़ाना ने अपने परिवार के कहने पर वकालत की भी पढाई की और डिग्री हासिल की।

youtube career startup – यूट्यूब करियर की शुरुआत

अमित भड़ाना ने अपने youtube करियर की शुरुआत 24 अक्टूबर 2012 से शुरू की, जहा इन्होंने अपने youtube चैनल का नाम अमित भड़ाना रखा। और साथ ही अमित भड़ाना 1 मार्च 2017 से पूरी तरह अपनी वीडियो को publish करना शुरू किया है।

Amit Bhadana girlfriend

ऐसा माना जाता है कि, अमित भड़ाना कि Girlfriend Riya mavi है लेकिन यह पूरी तरह से कन्फर्म नहीं है। हां लेकिन अमित भड़ाना की तरह रिया मावी भी एक youtuber है जिनका जन्म 15 नवम्बर 1997 को हुआ था।

अमित भड़ाना के देसी डायलॉग्स

मास्टर भी नु कहते हैं इसे ना पढ़ाना,
नाम है इसका अमित भड़ाना!
अरे क्यों हो रहा है उदास,
जब तेरा भाई है तेरे पास!
हसीना गोरी है,
घरन पे रखी पैसा की बोरी है!
तेरे भाई ने कर दी है जिम शुरू,
जिसको चाहे उसको लपेट दू!
ताले में लगी है चाबी,
और देख वो रही तेरी भाभी!
आरी क्या दिक्कत आ री है,
जब हर पढ़ी लिखी लौंडिया पार्क में आ री है!
जिसने भी करा है तुझे घायल,
आज उसपे करूँगा हवाई फायर!
हाँ भाई! ना कोई रोक ना कोई रुकावट,
आपका फिर से है कमेंट्री में स्वागत!
सफ़ेद है कुर्ता जूता है संतरी,
आजा बनाऊ तुझे आज मंत्री!
यू कल पेपर में हुआ है फेल,
इसकी बनी पड़ी है रेल!
अगर तू बोले ना लौंडिया के सामने is, am, good,
साले तो बना डूंगा रॉबिनहुड!
पिछले हफ्ते गयी होली है,
देख! तेरा यार कोहली है!
बेटा मोहे लागे करवाना पड़ेगा तेरा बिया,
न तो तू भगा के ले जायेगा रिया!
वर्किंग प्रोग्रेस पर है बॉडी,
घर से लेकर आया हूँ ऑडी!
Amit Bhadana dialogues

See Also – इन्हे भी पढ़े

Note – We Give The Credit Of This Post Amit Bhadana. Because This Entire Biography Is Based On The Life Of Amit Bhadana. We Have Just Made A Small Effort To Shine A Light On His Life.