Akshay Kumar Biography in Hindi | राजू के किरदार से फेमस

You are currently viewing Akshay Kumar Biography in Hindi | राजू के किरदार से फेमस
  • Post category:Celebrities

Akshay Kumar biography in Hindi

नमस्कार दोस्तों jiwanparichay.in आपका स्वागत है. आज आपको इस आर्टिकल में आपको बॉलीवुड के खतरों के खिलाडी के नाम से मशहूर सुपरस्टार akshay kumar की biography in hindi में पढ़ने को मिलेगी।

अक्षय कुमार एक भारतीय मशहूर फिल्म अभिनेता है, जिनका असली नाम राजीव हरी ओम भाटिया है। इनका जन्म 9 सितंबर 1967 को अमृतसर में हुआ था। अक्षय कुमार ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत 1991 में सौगंध फिल्म से की. यह भारत के प्रसिद्ध अभिनेता माने जाते हैं, जिन्हें लोग खिलाड़ियों के खिलाड़ी के नाम से जानते हैं. उन्होंने बैंकॉक से अपनी मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग ली, जिसके चलते अक्षय कुमार ज्यादातर अपनी फिल्मों में खुद स्टंट करते हुए नजर आते हैं।

name/नाम अक्षय कुमार
DOB/जन्म तिथि 9 सितंबर 1967
profession/पेशाbollywood actor
parents/माता-पिताहरिओम भाटिया/अरुणा भाटिया
wife/पत्नीट्विंकल खन्ना
son/बेटाआरव कुमार
age/उम्र54 साल ( 2021 )
net-worth/नेट-वर्थ$325 million ( 2021 )
nationality/राष्ट्रीयता भारतीय
Akshay Kumar biography in Hindi

akshay kumar family ( अक्षय कुमार का परिवार )

बॉलीवुड के स्टंट मैन अक्षय कुमार का जन्म 9 सितंबर 1967 को अमृतसर के एक पंजाबी परिवार में हुआ। इनके पिता का नाम हरिओम भाटिया है जो कि एक मिलिट्री ऑफिसर थे, तथा उनकी मां अरुणा भाटिया है जो कि एक ग्रहणी है। अक्षय कुमार का जन्म हुआ अमृतसर में लेकिन अक्षय कुमार का बचपन दिल्ली के चांदनी चौक की गलियों में बीता।

अक्षय कुमार की स्कूल की पढ़ाई डॉन बॉस्को स्कूल से की। इसके बाद उन्होंने आगे की पढ़ाई मुंबई के गुरु नानक खालसा कॉलेज से की। उनके दोस्त बताते थे, कि अक्षय कुमार अपने स्कूली दिनों में काफी शरारती और खुशमिज़ाज इंसान हुआ करते थे. लेकिन अक्षय कुमार ने 12वीं कक्षा के बाद अपनी पढ़ाई छोड़ दी और अपने खर्चे निकालने के लिए काम करना शुरू किया।

akshay kumar carree in hindi

अक्षय कुमार ने एक अभिनेता के तौर पर अपनी करियर शुरुआत 1991 में आई फिल्म सौगंध से की, लेकिन इस फिल्म में उन्हें कोई खास रिस्पांस नहीं मिला और 1973 तक आते-आते उनकी फिल्म एक के बाद एक फ्लॉप होती रही, लेकिन इसी बीच अक्षय कुमार ने 1994 में आई सुपरहिट फिल्म मोहरा , तू खिलाडी मैं अनाड़ी , जालिम , तथा अन्य ब्लॉकबस्टर फिल्म में अपनी एक्टिंग से सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया।

ज्यादातर फिल्मो में अक्षय कुमार खुद स्टंट करते हुए नजर आते हैं, जिसके चलते उनके प्रशंसक की संख्या और भी ज्यादा है। अक्षय कम समय में ही बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने में कामयाब हुए, लेकिन अक्षय कुमार यहीं नहीं रुके और 1995 की फिल्म सबसे बड़ा खिलाड़ी, नजर के सामने, आदि फिल्मों में बेहतरीन रोल निभाया।अक्षय कुमार को ज्यादातर 1900 की फिल्मों से लोकप्रियता हासिल हुई और वर्ष 2000 तक आते-आते अक्षय कुमार बॉलीवुड के सुपरस्टार बनने में कामयाब हुए।

जानिए big boss 13 के विनर Siddharth shukla biography in hindi

अक्षय कुमार ने अपने करियर की शुरुआत से लेकर 2021 तक ऐसा कोई साल नहीं गया जिसमें अक्षय कुमार अभिनय करते हुए नजर ना आए हो उन्होंने हर वर्ष 5 से 4 फिल्म में प्रत्येक वर्ष काम किया और हाल ही में आई बेल बॉटम फिल्म में उन्होंने अंशुल मल्होत्रा का रोल बखूबी निभाया है।

अक्षय कुमार सिर्फ अपनी एक्शन मूवी के लिए प्रसिद्ध नहीं है बल्कि वह कॉमेडी करने में भी अव्वल है, इसका अनुमान आप 2006 में आई फिल्म Hera Pheri और उसके बाद लगातार कॉमेडी फिल्म Bhagam Bhag , Welcome , Singh is King , Chandni Chowk to Chinaऔर Housefull जैसी सुपरहिट फिल्मों में गजब की एक्टिंग की और काफी चर्चित रही।

Akshay Kumar Personal Life –

खिलाड़ियों के खिलाड़ी के नाम से जाने जाते अक्षय कुमार का नाम कई प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन शिल्पा शेट्टी तथा और भी कई अभिनेत्री के साथ जोड़ा गया। लेकिन इसी बीच अक्षय कुमार ने राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की बेटी ट्विंकल खन्ना के साथ सगाई कर वर्ष 14 जनवरी 2001 को ट्विंकल खन्ना के साथ शादी की, और इनके एक बेटा भी है जिनका नाम आरव कुमार है।

Akshay kumar Net-Worth (2021)

जानकारी के अनुसार अक्षय कुमार की नेट वर्थ यानी कुल संपत्ति 2021 के मुताबिक $325 मिलियन डॉलर है। यह इंडिया में सबसे ज्यादा Highest Paid एक्टर है। अक्षय कुमार कई महंगी प्रोडेक्ट की ब्रांडिंग कर पैसे कमाते है, यही नहीं अक्षय अपनी हर फिल्म के लिए 30 से 25 लाख रुपए चार्ज करते है,और हर साल 3 से 4 फिल्म निकालकर अक्षय कुमार अपनी कमाई करते है। कमाई के साथ साथ अक्षय कुमार एक दरियादिल इंसान भी है, वह अपने से ज्यादा देश लिए सोचते है, इसका अंदाजा आप उनके द्वारा देश को दिए गए टैक्स से लगा सकते है, क्योंकि टैक्स देने के मामले में अक्षय कुमार नंबर वन एक्टर है, इसके साथ साथ वह कई अनाथ बच्चो लिए अनाथ आश्रम में कई लाखो रुपए दान करते है।

akshay kumar movies ( 1991 – 2021 )

1991Saugandh
1994Mohra
1994Main Khiladi Tu Anari
1994Suhaag
1995Sabse Bada Khiladi
1996Khiladiyon Ka Khiladi
1997Mr. and Mrs. Khiladi
2000Khiladi 420
2004Mujhse Shaadi Karogi
2004Meri Biwi Ka Jawaab Nahin
2005Garam Masala
2006Bhagam Bhag
2007Welcome
2008Singh Is Kinng
2009Chandni Chowk to China
2010Housefull
2010Khatta Meetha
2012Rowdy Rathore
2012Khiladi 786
2014Entertainment
2015Gabbar Is Back
2017Jolly LLB 2
2017Toilet: Ek Prem Katha
2018Paid man
20182.0
2019Kesari
2019Mission Mangal
2020Laxmii
2021 bell bottom
Akshay kumar movies name

akshay kumar new movie ( 2022 )

अगर बात करे अक्षय कुमार की न्यू फिल्म की, तो अक्षय कुमार नई फिल्म Bachchan Pandey है , जो की गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2022 को रीलीज़ होगी। इसमें प्रमुख अभिनेता बॉबी देओल,पंकज त्रिपाठी , रितेश देशमुख तथा और भी शामिल है।

awards and achievements

  • Padma Shri (2009)
  • National Film Award for Best Actor (2017)
  • Zee Cine Award for Best Actor – Viewers Choice (2017/2006)
  • Screen Award for Best Comedian (2006)
  • ITA Popular Icon Award (2008)
  • Stardust Readers Choice Best Film Award (2009)
  • BIG Star Most Entertaining Actor in an Action Role (2012)

See Also – इन्हे भी पढ़े

Note – मैं आशा करता हूँ कि आपको akshay kumar जी की Biography Hindi में पड़ने में अच्छी लगी होगी। यह सपूर्ण जीवनी akshay kumar जी के जीवन पर ही रिसर्च द्वारा लिखी गयी है. आपको केसा लगा इनके बारे में पढ़कर हमें Comment Box में जरूर बताये.